शर्म उनको मगर नहीं आई?

2
475

-तनवीर जाफरी-

india

ऋषियों-मुनियों, साधू-संतों, पीरों-फकीरों तथा
अध्यात्मवादियों की धरती समझा जाने वाला हमारा भारतवर्ष अपनी इसी पहचान
के चलते सहस्त्राब्दियों से पूरे विश्व की नज़रों में आदर व सम्मान का
पात्र रहा है। भारतवर्ष ने अहिंसा परमो धर्म:, विश्व शांति तथा वसुधैव
कुटंबकम का पाठ सारी दुनिया को पढ़ाया । सर्वे भवंतु सुखिन: की
आवाज़ हमारे ही देश से पूरी दुनिया में बुलंद हुई। केवल सभी धर्मों
व जातियों के लोगों को ही नहीं बल्कि पशु व पक्षियों सहित समस्त
प्राणियों को आदर व स मान देने वाली इसी भारत भूमि की यह विशेषता
दुनिया के दूसरे संतों, फकीरों व शासकों के लिए आकर्षण का
कारण बनी। भले ही हमारा देश यहां के शासकों, राजनेताओं तथा
यहां की भ्रष्ट व्यवस्था के चलते गरीबी का शिकार क्यों न रहा हो
परंतु इसके बावजूद दुनिया की नज़रों में भारतवर्ष को सोने की चिडिय़ा
ही समझा जाता रहा है। आज भी यह देश अपनी तमाम नाकामियों के बावजूद
पूरे विश्व के पर्यट्कों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहता है।
विदेशी लोग यहां के प्रकृतिक सौंदर्य तथा एकता में अनेकता जैसी यहां
की सबसे बड़ी विशेषता को देखने के लिए पूरी दुनिया से यहां आते रहते
हैं। ज़ाहिर है ऐसे में प्रत्येक भारतवासी को इस बात के लिए हमेशा
गर्व रहा है और रहेगा कि उसने भारतवर्ष में जन्म लिया और वह भारत
जैसे स मानित देश में पैदा होने वाला एक सौभाग्शाली भारतीय नागरिक
है।

परंतु गत् मई माह में हमारे देश के माननीय
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने चीन, मंगोलिया व दक्षिण कोरिया की
यात्रा के दौरान दक्षिण कोरिया में अप्रवासी भारतीयों को संबोधित
करते हुए अपने जिस प्रकार के घटिया व नि नस्तरीय विचार व्यक्त किए उसे
सुनकर देश व दुनिया में रहने वाला प्रत्येक भारतवासी आश्चर्यचकित रह
गया। वैसे तो नरेंद्र मोदी अपने भाषणों में गलत आंकड़े पेश
करने, इतिहास का गलत बखान करने, गलत भूगोल प्रस्तुत करने, लंतरानी
हांकने, अपने भाषणों में जनता को झूठ बोलकर वरगलाने जैसी अनेक
बातों के लिए जाने जाते हैं। आत्ममुग्धता भी जिस हद तक नरेंद्र मोदी में
देखने को मिलती है उतनी अब तक किसी नेता में नहीं देखी गई। परंतु
दक्षिण कोरिया में अप्रवासी भारतीयों को संबोधित करते हुए उनके
मुंह से मात्र अपनी आत्म प्रशंसा के लिए जो वाक्य निकले, देश के
प्रधानमंत्री तो क्या किसी साधारण नागरिक से भी ऐसे वाक्य की उ मीद
नहीं की जा सकती थी। उन्होंने दक्षिण कोरिया में कहा कि-‘कभी लोग
सोचा करते थे कि उन्होंने पिछली जि़ंदगी में क्या खराब काम किए
जिसकी वजह से वे भारत में पैदा हुए। मोदी ने आगे कहा कि पहले लोग
भारतीय होने पर शर्म महसूस करते थे लेकिन अब आपको देश का
प्रतिनिधितव करते हुए गर्व होता है। मोदी के कहने का तात्पर्य यही था
कि गत् एक वर्ष से यानी जब से उन्होंने देश की सत्ता संभाली है तब से
भारत के लोग गर्व महसूस कर रहे हैं। जबकि उनके सत्ता में आने से
पूर्व उन्हें भारतीय होने पर शर्म महसूस होती थी।

बड़े आश्चर्य की बात है कि अपनी आत्ममुग्धता तथा स्वयं अपनी
पीठ थपथपाने हेतु उनके मुंह से इतना गैरजि़ मेदाराना व तथ्यहीन वाक्य
निकला। और वह भी दूसरे देश की धरती पर? उनके इस स्तरहीन
‘उद्गार’ ने एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि देश
के लोगों को भारतीय होने पर कब-कब गर्व महसूस हुआ और कब
और किन कारणों से उन्हें शर्म का एहसास हुआ? हम भारतवासियों
को इस बात पर हमेशा गर्व रहेगा कि हम भगवान
राम,  कृष्ण, नानक, चिश्ती, फरीद, गुरू गोबिंद सिंह तथा गौतम बुद्ध की
धरती पर जन्म लेने वाले नागरिक हैं। आगे चलकर हमें फिर गर्व का
एहसास उस समय होता है जब हम अपने देश में सम्राट अशोक, अकबर
महान, महाराणा प्रताप, शिवाजी, टीपू सुल्तान तथा पृथ्वीराज चौहान जैसे
शासकों की भूमि पर स्वयं को पैदा हुआ देखते हैं। उसके आगे चलकर
हमें हमारे देश में सत्य व अहिंसा के पुजारी महात्मा गांधी, महान
स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चंद्र बोस, भगत सिंह, चंद्रशेखर आज़ाद, राम प्रसाद
बिस्मिल, अशफक उल्ला खां तथा राजगुरु जैसे शहीद इस पावन भूमि पर पैदा
हुए दिखाई देते हैं। हमें गर्व होता है कि हम एपीजे अब्दुल कलाम तथा
मदर टेरेसा जैसी महान विभूतियों की कर्मस्थली में पैदा हुए हैं। ऐसे
सैकड़ों नाम हैं जिन्हें भारत का सपूत पाकर प्रत्येक भारतवासी का सिर
गर्व से हमेशा ऊंचा होता रहता है। परंतु निश्चित रूप से कुछ समय व
कुछ घटनाएं इस देश में ऐसी ाी घटीं जिनके कारण भारतवासियों
को दुनिया के सामने शर्म ज़रूर महसूस करनी पड़ी। परंतु इन घटनाओं
के बावजूद उन्होंने भारतवासी होने पर या भारत में पैदा होने पर
शर्म कभी महसूस नहीं की जैसाकि मोदी जी ने दक्षिण कोरिया में अपने
‘मुखारविंद’ से फरमाया।

देश को सबसे पहले शर्मिंदगी व शर्म का सामना उस समय
करना पड़ा था जबकि दुनिया में पूजनीय समझे जाने वाले राष्ट्रपिता महात्मा
गांधी को इसी देश के एक नागरिक नाथू राम गोडसे ने दिल्ली के एक
मंदिर के प्रांगण में शहीद कर दिया था। शर्म उस समय महसूस हुई थी
जब 2002 के गुजरात दंगों के बाद देश के तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल
बिहारी वाजपेयी ने यह कहा था कि-‘मैं विदेश यात्रा पर जाने वाला हूं
और मेरी समझ में नहीं आता कि मैं दुनिया को क्या मुंह दिखाऊंगा’?
भारत के प्रधानमंत्री का इस प्रकार असहाय होकर मीडिया के समक्ष अपने
‘मन की बात’ कहना वास्तव में भारतवासियों के लिए शर्म की बात थी? हम
भारतवासियों को उस समय भी बहुत शर्म महसूस हुई थी जबकि लगभग 10
वर्षों तक अमेरिका ने गुजरात के मु यमंत्री के रूप में काम कर रहे
नरेंद्र मोदी को अपने देश में प्रतिबंधित कर रखा था। शर्म हमें आज भी
उस समय महसूस होती है जबकि अपनी धर्मपत्नी को त्यागने वाला व्यक्ति देश
के लोगों को ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ की सीख देता है? देश को
लोगों को शर्म यह सोचकर भी महसूस होती है कि देश की शरीफ व
भोली-भाली जनता को किस प्रकार छलकर तथा झूठ बोल कर सत्ता तक
पहुंचने का रास्ता बनाया जाता है? शर्म की बात तो यह है कि देश में
सांप्रदायिकता फैलाकर तथा बहुसं य मतों की राजनीति कर देश के
धर्मनिरपेक्ष ढांचे को हिलाने की कोशिश की जाती है? आज देश में
मोदी सरकार को बने एक वर्ष से अधिक का समय हो चुका है। देश की
जनता को सब्ज़बाग दिखाए गए थे कि एक वर्ष में भारतीय संसद अपराधी
पृष्ठभूमि के सांसदों से मुक्त कर दी जाएगी। वादा किया गया था कि सौ
दिनों में काला धन देश में वापस ले आया जाएगा। मंहगाई व भ्रष्टाचार पर
अंकुश लगाया जाएगा। देश के लोगों को यह सोचकर शर्म आती है कि
ऐसे सुनहरे सपने दिखाकर नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री का पद भी हासिल
कर लिया और विदेश यात्राओं की झड़ी भी लगा दी। परंतु जनता से किए
गए वादों को पूरी तरह भुला दिया गया। शर्म की बातें तो यह हैं?

वैसे तो भारत में पैदा होने पर शर्म महसूस करने जैसे
बेहूदा बयान पर पूरे देश के लोगों ने अपनी तीखी व कड़ी प्रतिक्रिया दी।
परंतु अपनी विवादास्पद टिप्पणीयों के लिए सुर्खियों में रहने वाले प्रेस
काउंसिल ऑफ इंडिया के पूर्व अध्यक्ष जस्टिस मार्कडेंय काटजू ने तो
मोदी के इस बयान से दु:खी होकर यह तक कह डाला कि हमारे देश
के ज़्यादातर नेता गोली मार देने के लायक हैं। कभी इस बात की कल्पना
भी नहीं की जा सकती थी कि राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ की पृष्ठभूमि से आने
वाले तथा स्वयं को सांस्कृतिक राष्ट्रवादी बताने वाले और दीनदयाल उपाध्याय
व श्यामा प्रसाद मुखर्जी की विरासत को आगे बढ़ाने का दावा करने वाले
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इतनी हल्की व स्तरहीन बात कहकर अपने
देश को विदेश की धरती पर बदनाम करने की कोशिश की जाएगी।
नरेंद्र मोदी पहले भी अपने विदेशी दौरे के दौरान अपने मुंह मियां
मिट्ठू बनने के चक्कर में यूपीए सरकार के शासनकाल को कोस चुके
हैं। एक बार प्रधानमंत्री रहते हुए अटल बिहारी वाजपेयी से उनकी
विदेश यात्रा के दौरान एक विदेशी पत्रकार ने कांग्रेस पार्टी के संबंध
में एक प्रश्न पूछा था। वाजपेयी ने इसके उत्तर में यह कहा था कि इस
सवाल का जवाब मैं भारत पहुंचने पर ही दूंगा।

हमारे देश में शर्म करने के लायक निश्चित रूप से बहुत
सारी बातें हैं। जैसे इस देश में फैली सांप्रदायिकता व जातपात , यहां की
रग-रग में समाया भ्रष्टाचार, गरीबी, बेरोज़गारी, महिलाओं पर बढ़ते
अत्याचार तथा महिला उत्पीडऩ, अंधविश्वास तथा इन सबसे अधिक नफरत करने
के योग्य वह नेता तथा शासक जिनके चलते आज देश इस बदहाली का शिकार
हो रहा है। नफरत करने के लायक है राजनीति का वह
तौर-तरीका व रंग-ढंग जिसके अंतर्गत प्रत्येक नेता को झूठ
बोलने, एक-दूसरे पर लांछन लगाने, सांप्रदायिकता व जातिवाद की सरेआम
डुगडुगी पीटने तथा जनता के पैसों पर ऐश करने की पूरी आज़ादी है।
यदि किसी भारवासी को आज शर्म आती है तो इन्हीं बातों पर आती है।
परंतु अफसोस है कि नरेंद्र मोदी को दक्षिण कोरिया में अपना ऐसा
घटिया बयान देते हुए शर्म महसूस नहीं हुई?

2 COMMENTS

  1. आपने बिल्कुल सच कहा है —

    हिन्दी का अपमान , रक्षक मौन ???

    गुजरात / जामनगर । जहां एक तरफ़ गुजरात के मुखिआ हिन्दुओं का मसीहा होने का दावा करते हैं वहीं उन्हीं के राज्य में जन-जन की मातृभाषा हिन्दी को अपमान का सामना करना पड़ रहा है । ऐसा नहीं कि इस बात की जानकारी श्री मोदी के मंत्रिमंडल और उनके सरकार के सिपहसलारों को नहीं है । सारी जानकारी के बावजूद उनकी चुप्पी कहीं ना कहीं मोदी के कथनी और करनी में फ़र्क को साफ़ दर्शाती है । मामला है जामनगर गुजरात के रिलांयस टॉउनशिप में बने के.डी.अम्बानी विद्या मंदिर का जहां डॉ. अशोक तिवारी पिछ्ले 10 वर्षों से हिन्दी के पीजीटी पद पर कार्यरत थे । पहले तो सबकुछ ठीक चलता रहा लेकिन जैसे ही स्कूल में नये प्राचार्य श्री एस. सुंदरम आए उन्होंने हिन्दी भाषा को दरकिनार करना शुरू कर दिया यहाँ तक कि वे सार्वजनिक रूप से बच्चों से कहने लगे कि कौन कहता है हिन्दी पढ‌ना अनिवार्य है ऐसा कौन से संविधान में लिखा है यहाँ तक कि 14 सितम्बर 2010 ( हिंदी दिवस ) के दिन जब उन्हें आशीर्वाद के शब्द कहने को बुलाया गया तब भी उन्होंने कहा – “ हिंदी राष्ट्रभाषा नहीं है ये हिंदी टीचर्स आपको गलत सिखाते हैं ”। ऐसा कहकर जैसे वे मुड़े स्कूल एसेम्बली के ऑरकेस्ट्रा टीम के एक छात्र शोभित ने उनसे प्रश्न पूछा – “ आपा कहते हैं हिंदी राष्ट्रभाषा नहीं है तो राष्ट्रभाषा क्या है जिसका उत्तर सुंदरम के पास नहीं था और वे शर्माते हुए I Don’t Know कहते हुए चले गए । प्राचार्य द्वारा बच्चों से कही बातों पर विनम्र असहमति जताते हुये हिन्दी शिक्षक डॉ. तिवारी ने काफी समय बाद हिंदी मीटिंग में अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ कहा कि ऐसा कहने से बच्चों का हिन्दी के प्रति रूझान कम हो जायेगा , बस इतना ही कहना प्राचार्य को इतना नागवार गुजरा कि उन्होंने डॉ. अशोक तिवारी को शाला से विदा कर दिया । डॉ. तिवारी से जबरदस्ती त्यागपत्र पर दस्तखत करने का जोर दिया गया और ऐसा नहीं करने पर प्राचार्य अपने मित्र आलोक कुमार और रिलायंस के सेक्युरिटी मैन्स के साथ मिलकर उनके साथ मार पीट भी कर बैठे और रिलायंस कम्पनी में गलत शिकायतें करके उन्हें फ़र्जी तरीके से टर्मिनेट भी करवा दिये । प्राचार्य सुन्दरम का कहना है कि हमारे दक्षिण भारत में बच्चे हिन्दी नहीं पढ़ते तो उससे उनका क्या नुकसान होता है । श्री सुन्दरम ने हिन्दी दिवस या अन्य किसी दिवस के दिन भी लगाये जाने वाले वॉल पोस्टर या ग्रिटिंग को हिन्दी की वजाय अंग्रेजी में लिखने का तुगलकी फ़रमान जारी कर रखा है। बहरहाल हिन्दी शिक्षक पिछले कई माह से न्याय के लिये दर – दर भटक रहे हैं, लेकिन कोई भी उनकी सहायता के लिये आगे नहीं आया ( क्योंकि रिलायंस अपनी हराम की कमाई से सबको गलत तरह से फायदे पहुँचाती रहती है ) अलबत्ता उनकी पत्नी जो उसी स्कूल में शिक्षिका हैं अब उन्हें भी प्रताड़ित करके स्कूल से निकाल दिया गया है । (पहले प्राचार्य दवारा उनकी पत्नी सुनंदा तिवारी को मकान से बेदखली का आदेश दिया गया था जबकि उनकी बेटी का सीबीएसई में रजिस्ट्रेसन था परीक्षा देने तक उन्हें मकान में रहने का अधिकार मिलना चाहिए था वो बाहर झारखण्ड राज्य से वहाँ आई हैं पिछले 10 सालों से विद्यालय की सेवा में थीं इसलिए भी उनके नाम मकान करना चाहिए था जबकि जो नजदीक में रहते हैं और नए हैं उनको भी मकान दिया गया है। इसी आदेश के चलते श्रीमती सुनंदा के पति पिछले कई महीने से घर से बाहर अकेले रहने को मजबूर हैं।) डॉ. तिवारी ने बताया कि आज उनकी पत्नी और उनके बच्चे जो उसी स्कूल में पढते थे उन्हें भी प्रताड़ित करके निकाल दिया गया है । यहां तक कि उन्होंने इस बात की शिकायत प्रदेश/ देश के मंत्री- हिंदी और अन्य सम्बंधित संस्थाओं, न्यायालय और आला अधिकारियों से लेकर संस्थान के प्रमुख मुकेश अंबानी और नीता अम्बानी तक को की है लेकिन वहां से भी कोई राहत नहीं मिली लिहाजा अब वे इस लड़ाई को अकेले लड़ रहे हैं । अगर इस तरह की घटनाओं पर जल्द ही काबू नहीं किया गया तो गुजरात में चल रही ये घटनाएँ इस बात की गवाह होंगी कि देश में हिन्दी/ जनभाषाओं के विकास के नाम पर किये जा रहे करोड़ों रूपये के खर्च महज दिखावा बन कर रह जायेंगे !!!
    हिंदी/ जनभाषाओं के विकास के नाम पर बनी संस्थाओं और उनके अधिकारियों के लिए ये आत्ममंथन और कुछ कर गुजरने का सवाल है !!!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here