श्रीलंका पहुंचे अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी

U.S. Secretary of State John Kerry (center L) shakes hands with Sri Lankan President Maithripala Sirisena before a meeting at the Presidential Secretariat in Colombo, Sri Lanka, May 2, 2015. REUTERS/Andrew Harnik/Pool

U.S. Secretary of State John Kerry (center L) shakes hands with Sri Lankan President Maithripala Sirisena before a meeting at the Presidential Secretariat in Colombo, Sri Lanka, May 2, 2015. REUTERS/Andrew Harnik/Pool

श्रीलंका पहुंचे अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी: कोलंबो,। श्रीलंका में लोकतंत्र और मानवाधिकार को बढ़ावा देने के लिए अमरीकी विदेश मंत्री जॉन केरी अपनी दो दिवसीय यात्रा के लिए आज यहां पहुंचे। इस दौरान तमिलों के साथ तालमेल सुनिश्चित करने को नई श्रीलंकाई सरकार के प्रयासों के प्रति अपना समर्थन भी जताएंगे। एक दशक में श्रीलंका की यात्रा करने वाले पहले अमरीकी विदेशमंत्री केरी की अगवानी कोलंबो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर श्रीलंकाई विदेश मंत्री मंगला समरवीरा ने की।केरी श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाल सिरिसेना और प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे से मुलाकात करेंगे। अमरीकी विदेशमंत्री मुख्य तमिल पार्टी टीएन और नागरिक समाज के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात करेंगे। अमरीका को उम्मीद है कि श्रीलंका पत्रकारों को अपनी बात खुल कर कहने का मौका देगा और उत्तरी इलाकों में सेना के काम के लिए अधिग्रहित तमिलों की जमीन उन्हें लौटाएगा। अमरीका ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद के साथ सरकार के संवाद और संयुक्त राष्ट्र के विशेष अधिकारियों को आमंत्रित करने की उसकी रजामंदी की भी सराहना की है। महिंदा राजपक्षे की सरकार के दौरान अमरीका और श्रीलंका की सरकारों के बीच तनावपूर्ण रिश्ते थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here