नैनों की भाषा पढ़ना

क्या इतना सहज सरल है!

शून्य भाव का संवर्धन ,
अंकित मनः पटल पर ,
निःस्वार्थ भाव से अटल खड़ा,
चलायमान अबिराम अतुल,
सर्वथा सर्व भौम भावना ,
प्रेरणा है नहीं गरल है !
नैनों की भाषा पढ़ना,
क्या इतना सहज सरल है !

अक्षहर् आदि अनादि अनामय ,
गंध हींन रस हींन निरामय ,
अखंड असीम दुरद्वय दुस्कर,
जीवन पथ ज्योतिर्मय अपलक,
राग द्वेष है किंचित किसलय,
विभावरी सी संग गामिनी,
शीत निशा है नहीं तरल है !
नैनों की भाषा पढ़ना,
क्या इतना सहज सरल है !

अभिव्यक्ति है उद्गार ह्रदय का,
प्राण संग पाषाण ह्रदय का,
शुद्ध प्रवृद्ध प्रकाश निरन्तर,
एक कर्ण है एक पर्ण है,
एक कलामय एक ह्रदय है,
झंकृत हो बाचाल मनः,
परस्क्रित पुण्य सदा मधुरद्वेय,
मन की अभिलासा पढ़ना,
क्या इतना सहज सरल है !
नैनों की भाषा पढ़ना,
क्या इतना सहज सरल है!

राकेश कुमार सिंह

Previous articleछोटी अम्मा की बेटी
Next articleक्या ऐसे बनेगा मोदी का न्यू इंडिया
राकेश कुमार सिंह
जन्म स्थान उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में 15 फरवरी सन 1965 को हुआ। शिक्षा स्नातक पेशे से सिक्योरिटी ऑफिसर वाईएमसीए नई दिल्ली में कार्यरत शौकिया लेखन क्रॉउन पब्लिकेशन के द्वारा काव्य संकलन *'यादें'* इपीफैनी पब्लिकेशन के द्वारा काव्य संग्रह *तुम्हारे बिना* और स्ट्रिंग पब्लिकेशन के द्वारा *सीपियाँ*और *काव्यमंजरी* प्रकाशित। (काव्य संकलन 120 सर्वश्रेष्ठ कविताएं *दिव्या* और 200 सर्वश्रेष्ठ शायरियां साझा संकलन में सहभागिता ऑनलाइन पत्रिकाओं जैसे प्रवक्ता.कॉम, अमर उजाला.कॉम, रिटको.कॉम, योर कोटस.कॉम पर हजारों रचनाएं प्रकाशित।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here