प्रवक्ता डॉट कॉम द्वारा तृतीय लेख प्रतियोगिता का आयोजन

logoप्रवक्‍ता डॉट कॉम के 6 साल पूरे होने पर तृतीय लेख प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। विदित हो कि इससे पूर्व भी ‘प्रवक्‍ता’ द्वारा दो बार लेख प्रतियोगिता का आयोजन हो चुका है।

प्रवक्‍ता डॉट कॉम एक वैचारिक वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्‍य है – इंटरनेट पर राष्ट्रभाषा समृद्ध हो, हिंदी में विभिन्‍न विषयों पर विचार-विमर्श हो और भारतीयता प्रतिष्ठित हो।

‘प्रवक्‍ता’ पर अब तक 11,565 लेख प्रकाशित हो चुके हैं और इससे लगभग 600 लेखक जुड़े हुए हैं।

लेख प्रतियोगिता से संंबंधित विवरण निम्‍नलिखित हैं –

विषय : वेब मीडिया की बढ़ती स्‍वीकार्यता

प्रथम पुरस्‍कार: रु. 2500/-

द्वितीय पुरस्‍कार: रु. 1500/-

तृतीय पुरस्‍कार: रु. 1100/-

(लेख प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतियोगियों को 16 अक्‍टूबर 2014 को आयोजित ‘प्रवक्‍ता संवाद एवं सम्‍मान कार्यक्रम ‘में प्रमाणपत्र दिए जाएंगे।)

 

योग्‍यता : इस प्रतियोगिता में कोई भी व्‍यक्ति देश या विदेश से भाग ले सकता हैं।

अंतिम तिथि : 12 अक्‍टूबर, 2014 तक लेख भेज सकते हैं।

विजेता की घोषणा : 14 अक्‍टूबर, 2014 को प्रवक्‍ता डॉट कॉम पर विजेता के बारे में घोषणा की जाएगी।

शब्‍द सीमा : लेख 2000 से 3000 शब्दों के बीच का होना चाहिए।

भाषा : लेख केवल हिन्दी भाषा में होना चाहिए।

अन्‍य नियम :

  • आपका लेख अप्रकाशित एवं मौलिक होना चाहिए।
  • लेख प्रवक्‍ता डॉट कॉम पर प्रकाशित किया जाएगा।
  • लेख के साथ जीवन परिचय (नाम/मोबाइल नंबर/ई-मेल/पता/संस्थान/पद आदि का जिक्र) एवं फोटोग्राफ भी भेजें।
  • पुरस्कार की राशि चेक द्वारा दी जाएगी।
  • पुरस्‍कार के संबंध में निर्णायक मंडल का निर्णय ही सर्वोपरि होगा।

अपना लेख इ-मेल के जरिए यूनिकोड फ़ोंट जैसे मंगल (Mangal) में अथवा क्रुतिदेव (Krutidev) में हमें निम्न पते पर भेजें-
prawakta@gmail.com & sanjeev.sinha78@gmail.com

विस्‍तृत जानकारी के लिए सम्‍पर्क करें :

संजीव कुमार सिन्‍हा, संपादक, प्रवक्‍ता डॉट कॉम

मो. 09868964804

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here