सब्जियों और मसालों के बीच गाना

अब फ़िल्म का नाम ‘खिचड़ी’ हो और उसमें एक ही गाना हो तो आप क्या सोचते हैं कि गाना किसी हिल स्टेशन पर शूट होगा ? नही ऐसा बिल्कुल भी नही हुआ हिल स्टेशन पर तो शूट नही हुआ फ़िल्म का एक मात्र गाना लेकिन गाने की शूटिंग के लिए बाकायदा एक सेट बनाया गया सब्जी मंडी का, जहां तमाम ठेलों पर अलग – अलग तरह की सब्जियां लदी थी. मसालों की दुकाने लगी थी, आप अंदाजा लागाये कि कितनी सब्जी होगी सेट पर. हम बताते हैं २०० किलो से ज्यादा सब्जी और १०० किलों मसाले.

गीत के कोरियोग्राफर हैं ओस्कार वाले लौंजी, अब वह लगे जी डी मजीठिया व हीरोइन कीर्ति को नचाने में, कभी मसालों के बीच कभी सब्जी के ठेलों पर. अब हाल यह हो गया कि शूटिंग खत्म होते होते हीरो हीरोइन दोनों ही मसालों की खुशबू से चित हो चुके थे और अगले तीन दिन तक वह सेट पर आते थे लेकिन गला ख़राब होने के कारण बोल नही पाते थे, अब ‘खिचड़ी’ का गाना तो ऐसा ही बनना था और हाँ आपको एक बात और बताये कि फ़िल्म में सुहागरात का सीन भी सब्जी के ठेले पर ही फिल्माया गया है.

-Meenakshi Sharma

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here