‘प्रवक्‍ता डॉट कॉम’ के 5 साल पूरे होने पर 18 अक्‍टूबर को भव्‍य कार्यक्रम

गत 29 सितम्बर 2013 को ‘प्रवक्‍ता डॉट कॉम’ से जुड़े कुछ युवा लेखकों की बैठक नई दिल्ली स्थित ‘प्रवक्ता’ कार्यालय में संपन्न हुई।

यह दूसरी व्यस्था बैठक थी। विदित हो कि प्रथम बैठक इंडियन कॉफी हाऊस, नई दिल्ली में हो चुकी है।

गौरतलब है कि ‘प्रवक्ता डॉट कॉम’ के 5 साल पूरे होने के अवसर पर आगामी 18 अक्टू्बर 2013 को सायं 4 बजे से सायं 7 बजे तक स्पी‍कर हॉल, कांस्टिट्यूशन क्ल्ब, नई दिल्ली में ‘न्यू मीडिया एवं जन-संवाद’ विषयक संगोष्ठी आयोजित करना तय हुआ है। इसी निमित्त उपरोक्त व्यवस्था-बैठक संपन्न हुई।

इस बैठक में निम्नलिखित निर्णय लिए गए-

(1.) प्रवक्ता‍ डॉट कॉम से सक्रिय रूप से जुड़े रहे प्रमुख लेखकों को सम्मानित किया जाय।

(2.) ‘प्रवक्ता‍’ के इतिहास-विकास पर 10 मिनट की डॉक्यूमेंट्री बनाई जाय।

(3.) ‘प्रवक्ता‍’ से जुड़े लेखकों-पाठकों के संस्मरण पर केंद्रित एक ई-पुस्तक प्रकाशित की जाय। 

इस बैठक में प्रवक्ता डॉट कॉम के प्रबंधक श्री भारत भूषण, संपादक संजीव सिन्हा, माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल के प्रकाशन अधिकारी डॉ. सौरभ मालवीय, श्री राम प्रसाद त्रिपाठी, श्री प्रशांत यादव, श्री प्रवीण शुक्ला, श्री आशीष कुमार ‘अंशु, श्री अंकुर विजयवर्गीय, श्री शिवानंद द्विवेदी ‘सहर’ एवं श्री आशुतोष झा की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

DSCN1930DSCN1923 DSCN1925 DSCN1926 DSCN1935

7 COMMENTS

  1. प्रवक्ता मंडल, लेखकों, टिपण्णीकारों और सम्पादकों को बधाई!!

  2. प्रवक्ता संपादक मंडल को बधाई, इस अवसर पर शामिल होने का प्रयास करूँगी।

  3. प्रवक्ता के पांच वर्ष पूरे होने पर हार्दिक बधाई..यह दिन दूनी रात चौगुनी उन्नति के पथ पर अग्रसित हो,यही हार्दिक कामना है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here