10 जनवरी को घोषित होंगे ऑनलाइन लेख प्रतियोगिता के परिणाम

‘प्रवक्ता डॉट कॉम’ के दो साल पूरे होने के अवसर पर गत सितम्‍बर माह में हमने ऑनलाइन लेख प्रतियोगिता का आयोजन किया था। लेख भेजने की अंतिम तिथि थी 31 दिसम्‍बर 2010 और विषय था- वेब पत्रकारिता : चुनौतियाँ व सम्भावनाएँ

अभी तक हमें कुल दस लेख प्राप्‍त हुए हैं-

संजय कुमार, पटना (बिहार)

उमेश चतुर्वेदी, दिल्‍ली

अनिल बैनिवाल, सिरसा (हरियाणा)

अनुराग ढेंगुला, इन्‍दौर (मध्‍य प्रदेश)

रामबिहारी सिंह, भोपाल (मध्‍य प्रदेश)

बालमुकुन्द द्विवेदी, भोपाल (मध्‍य प्रदेश)

रीता जायसवाल, वाराणसी (उत्तर प्रदेश)

कीर्ति सिंह, पटना (बिहार)

डॉ. सीमा अग्रवाल, मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश)

तिलक राज रेलन, नई दिल्‍ली

अधिकांश लेख मेल के जरिए आए और कुछ लेख डाक के माध्‍यम से।

प्रतियोगियों के नाम यहां प्रकाशित करने का उद्देश्‍य यह है कि प्रवक्‍ता के मेल पर प्रतिदिन अनेक लेख व समाचार आते हैं, यदि प्रतियोगिता के निमित्त किसी और बंधु/भगिनी ने अपने लेख हमें भेजें हों और उनका नाम उपरोक्‍त सूची में शामिल नहीं है, तो कृपया वो अपने लेख एक बार और हम तक पहुंचाने का श्रम करें।

आगामी 10 जनवरी 2010 (सोमवार) को ‘प्रवक्‍ता डॉट कॉम’ द्वारा ‘वेब पत्रकारिता : चुनौतियाँ व सम्भावनाएँ’विषय पर आयोजित ऑनलाइन लेख प्रतियोगिता के परिणाम घोषित किए जाएंगे।

नववर्ष 2011 की हार्दिक शुभकामनाओं के साथ-

संजीव सिन्‍हा,

संपादक, प्रवक्‍ता डॉट कॉम

1 COMMENT

  1. सर्वे भवन्तु सुखिनः । सर्वे सन्तु निरामयाः।
    सर्वे भद्राणि पश्यन्तु । मा कश्चित् दुःख भाग्भवेत्॥

    सभी सुखी होवें, सभी रोगमुक्त रहें, सभी मंगलमय घटनाओं के साक्षी बनें, और किसी को भी दुःख का भागी न बनना पड़े .
    नव – वर्ष 2011 की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here