pravakta.com
दशमेश पिता गुरु गोविंद सिंह सोढ़ी की गाथा - प्रवक्‍ता.कॉम - Pravakta.Com
---विनय कुमार विनायक जब देश धर्म खतरे में था, हिंदुत्व कर रहा था चीत्कार औरंगजेब ध्वस्त कर रहा था मठ मंदिर देवालय गुरु दरवार हिन्दुओं का कर रहा था धर्मांतरण या भीषण संहार! ऐसे ही संकट की घड़ी में सोढ़ी राय गुरु गोविन्द ने प्रभु राम की मर्यादा भक्त्ति, भगवान कृष्ण का गीता ज्ञान और सहस्त्रबाहु की ले तलवार, लिया था असिधर सिंह अवतार! एक संत,सिपाही, साहित्यकार बनकर, तीन पुश्त परपितामह गुरु अर्जुनदेव पिता गुरु तेग बहादुर माता गुजरी चार पुत्र अजित, जुझार, फतेह, जोरावर और स्वयं सर्वबंश की बली देकर देश-धर्म-जाति का किया था उद्धार! ये कथा है तबकी जब कश्मीरी हिन्दुओं पर औरंगजेब का सुनकर एक ऐसा फरमान "छः माह में मुस्लिम बन जा नहीं तो होगा कत्लेआम" नवम गुरु तेग बहादुर हुए परेशान ये जानकर कि देश धर्म को चाहिए किसी महान आत्मा का बलिदान! तब दशम गुरु…