हाथी बड़ा भुखेला

elephant
हाथी बड़ा भुखेला अम्मा,
हाथी बड़ा भुखेला|
खड़ा रहा मैं ठगा ठगा सा,
खाये अस्सी केला अम्मा,
खाये अस्सी केला|

सूंड़ बढ़ाकर रोटी छीनी,
दाल‌ फुरककर खाई|
चाची ने जब पुड़ी परोसी,
लपकी और उठाई|
कितना खाता पता नहीं है,
पेट बड़ा सा थैला अम्मा,
पेट बड़ा सा थैला|

चाल निराली थल्लर थल्लर,
चलता है मतवाला|
राजा जैसॆ डग्गम डग्गम,
जैसे मोटा लाला|
पकड़ सूंड़ से नरियल फोड़ा,
पूरा निकला भेला अम्मा,
पूरा निकला भेला|

पैर बहुत मोटे हैं उसके,
ज्यों बरगद के खंभे|
मुँह के अगल बगल में चिपके,
दांत बहुत हैं लंबे|
रहता राजकुमारों जैसा,
पास नहीं है धेला अम्मा,
पास नहीं है धेला|

पत्ते खाता डाल गिराता,
ऊधम करता भारी|
लगता थानेदार सरीखा,
बहुत बड़ा अधिकारी|
पेड़ उठाकर इस कोने से,
उस कोने तक ठेला अम्मा,
उस कोने तक ठेला|                                                    

Previous articleआबादी के अनुपात में संतुलन की जरूरत
Next articleहमारा परमोच्च शब्द रचना शास्त्र, भाग – एक
प्रभुदयाल श्रीवास्तव
लेखन विगत दो दशकों से अधिक समय से कहानी,कवितायें व्यंग्य ,लघु कथाएं लेख, बुंदेली लोकगीत,बुंदेली लघु कथाए,बुंदेली गज़लों का लेखन प्रकाशन लोकमत समाचार नागपुर में तीन वर्षों तक व्यंग्य स्तंभ तीर तुक्का, रंग बेरंग में प्रकाशन,दैनिक भास्कर ,नवभारत,अमृत संदेश, जबलपुर एक्सप्रेस,पंजाब केसरी,एवं देश के लगभग सभी हिंदी समाचार पत्रों में व्यंग्योँ का प्रकाशन, कविताएं बालगीतों क्षणिकांओं का भी प्रकाशन हुआ|पत्रिकाओं हम सब साथ साथ दिल्ली,शुभ तारिका अंबाला,न्यामती फरीदाबाद ,कादंबिनी दिल्ली बाईसा उज्जैन मसी कागद इत्यादि में कई रचनाएं प्रकाशित|

3 COMMENTS

  1. Thank you Prabhudayaljee for your poem for children which can also be read for very little ones who would enjoy.
    Very little we find for our children which is imaginative and entertaining for this age group.
    The TV is a poison for children but we have become victim of our success.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here