पत्रकारिता विश्वविद्यालय में उर्दू पत्रकारिता पर राष्ट्रीय संगोष्ठी 22 को

भोपाल, 21 जनवरी, 2011. माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता एवं संचार विश्वविधालय, भोपाल में 22 जनवरी को उर्दू पत्रकारिता पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। ‘उर्दू पत्रकारिताः चुनौतियां और अपेक्षाएं’ विषय पर आयोजित इस एक दिवसीय संगोष्ठी में उर्दू पत्रकारिता के सामने क्या चुनौतियां हैं? वह किस तरह, स्वयं को संभालकर आज के समय को संबोधित करते हुए जनाकांक्षाओं की पूर्ति कर सकती है, जैसे मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।

इस बारे में जानकारी देते हुए, विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग के अध्यक्ष संजय द्विवेदी ने बताया कि “आजादी के आंदोलन से लेकर, भारत के नव-निर्माण में उर्दू के पत्रकारों एवं उर्दू पत्रकारिता ने अपना योगदान देकर एक बड़ा मुकाम बनाया है। आज, जबकि देश की तमाम भारतीय भाषाओं की पत्रकारिता प्रगति कर रही है और अपने पाठक वर्ग का निरंतर विस्तार कर रही है। उर्दू पत्रकारिता इस दौड़ में पिछड़ती दिख रही है। नए जमाने की चुनौतियों और अपनी उपयोगिता के हिसाब से ही भाषाएं अपनी जगह बनाती हैं। ऐसे में, उर्दू पत्रकारिता के सामने क्या चुनौतियां हैं? वह किस तरह, स्वयं को संभालकर आज के समय को संबोधित करते हुए, जनाकांक्षाओं की पूर्ति कर सकती है। इन प्रश्नों पर संवाद बहुत प्रासंगिक है।”

उन्होंने बताया कि संगोष्ठी का शुभारंभ पूर्व केंद्रीय मंत्री आरिफ बेग करेंगें तथा इस सत्र की अध्यक्षता उच्चशिक्षा एवं जनसंपर्क मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा करेंगें। संगोष्ठी में देश के जाने-माने और सीनियर उर्दू जर्नलिस्ट सहित कई पत्रकारिता शिक्षक शामिल होने जा रहे हैं। इस संगोष्ठी को तीन भागों में बांटा गया है। पहले सत्र में, ‘उर्दू पत्रकारिता : चुनौतियां और अपेक्षाएं’। दूसरे सत्र में, ‘उर्दू पत्रकारिता की समस्याएं और समाधान’ और तीसरे सत्र में, ‘उर्दू पत्रकारिता शिक्षण की वर्तमान स्थिति और अपेक्षाएं’ पर चर्चा की जाएगी। संगोष्ठी में शामिल होने वाले प्रमुख लोगों में सर्वश्री अमीर अली खान (संपादक- सियासत, हैदराबाद), कारी मुहम्मद मियां मजहरी (संपादकः सेकुलर कयादत, दिल्ली), डा. विजयबहादुर सिंह (भोपाल), असद रजा (ब्यूरो चीफ, सहारा उर्दू रोजनामा, दिल्ली), मासूम मुरादाबादी (संपादकः जदीद खबर, दिल्ली), तहसीन मुनव्वर (वरिष्ठ पत्रकार एवं एंकर, दिल्ली), आरिफ खान (एक्सचेंज फार मीडिया, दिल्ली), सुश्री फिरदौस खान (संपादकः स्टार न्यूज एजेंसी, हिसार), आरिफ अजीज( डेली नदीम, भोपाल), सुश्री मरजिए आरिफ( भोपाल), डा. शाहिद अली (रायपुर), एहतेशाम अहमद खान (हैदराबाद), प्रो. जेड्. यू.हक ( दिल्ली), डा. अलीम खान (सागर) के नाम शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here