pravakta.com
मनुष्य का ज्ञान हमेशा अपने माँ-पिता के ज्ञान से कम होता - प्रवक्‍ता.कॉम - Pravakta.Com
---विनय कुमार विनायक मनुष्य का ज्ञान हमेशा अपने माँ-पिता के ज्ञान से कम होता मनुष्य उम्र के साथ-साथ आवश्यकतानुसार ज्ञान अर्जन संवर्धन करता ज्ञान न तो शत प्रतिशत अर्जित होता और न पूर्णतः संचित संवर्धित होता बल्कि समय के साथ ज्ञान विस्मृत होते जाता किन्तु ज्ञान अनुभव रुप में आजीवन…