अबू धाबी में मुस्लिम पृष्ठभूमि पर बनी हिंदी फिल्मों का समारोह आज से

film-festivalमध्यपूर्व के लोगों को अब मुस्लिम पृष्ठभूमि पर आधारित कालजयी बालीवुड फिल्में देखने का अवसर मिलेगा। वे अबू धाबी में आज से शुरू होने जा रहे मुस्लिम पृष्ठभूमि पर आधारित हिन्दी फिल्म समारोह में यह लुत्फ उठा पाएंगे।

इस फिल्म समारोह का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात के अबू धाबी शहर में किया जा रहा है। समारोह के दौरान मिर्जा गालिब, मेरे महबूब, उमराव जान, जोधा-अकबर जैसी कई बेहतरीन फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा।

इस समारोह का नाम ‘मुस्लिम कल्चर ऑफ बांबे सिनेमा’ दिया गया है। इस समारोह के माध्यम से 1930 के दशक से लेकर अबतक मुस्लिम संस्कृति के भारतीय फिल्म उद्योग पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में जानकारी दी जाएगी।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस समारोह में गुरुदत्त की मशहूर फिल्म चौदहवीं का चांद’, समानान्तर सिनेमा के दौर में बनी ‘गरम हवा’ और ‘सलीम लंगड़े पर मत रो’ जैसी चर्चित फिल्में भी दिखाई जाएंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here