बड़ें फैसलें लेने में जल्दबाजी ठीक नहीं

6
195

 राजीव गुप्ता

यूपीए – 2 इस समय अपने कार्यकाल के सबसे बुरे दौर से गुजर रही है ! सरकार जल्दबाजी और अपने गलत फैसलों के कारण संसद में रोज नए – नए मुद्दे लाकर समूचे विपक्ष समेत अपने सहयोगियों को भी अचंभित कर उन्हें विरोध करने के लिए मजबूर कर रही है ! इस बार के शीतकालीन संसदीय सत्र में महंगाई और तेलंगाना के मसले में अभी हंगामा थमा भी नहीं था कि 24 नवम्बर 2011 को खुदरा व्यापार में विदेशी निवेश के सबंध में सरकार ने फैसला लेकर अपनी मुसीबत और बढ़ा ली जिसके चलते सोमवार को भी एक बार फिर से दोनों सदन दिन भर के लिए स्थगित हो गए ! गौरतलब है कि है कि मल्टी ब्रांड में सरकार ने 51 प्रतिशत और सिंगल ब्रांड में सरकार ने 100 प्रतिशत का विदेशी पूंजी निवेश स्वीकार कर लिया है , जिसका भारतीय अर्थव्यवस्था पर असर पड़ना तय है ! महंगाई , भ्रष्टाचार , और कालेधन पर चौतरफा घिरी सरकार ने अपनी नाकामियों को छुपाने एवं अपनी इमेज सुधारने के लिए जो तुरुप का एक्का चला वही उसके गले की फांस बन गया !

 जहां महंगाई की मार से आम जनता त्राहि – त्राहि कर रही है, ऐसे में महंगाई से निपटने के लिए सरकार सिर्फ जनता को आश्वासन देती है परन्तु आम आदमी जो छोटे – मोटे व्यापार से अभी तक अपना परिवार पाल रहा था उसको बेरोजगार करने का सरकार ने अपने इस कृत्य से पुख्ता इंतजाम कर लिया है ! संसदीय समिति की सिफारिशों को दरकिनार करते हुए सरकार द्वारा विदेशी कंपनियों को खुदरा क्षेत्र में अनुमति देने का निर्णय ” कैबिनेट” में क्यों लिया गया , जबकि शीतकालीन सत्र अभी चल रहा है ! ज्ञातव्य है कि 6 जुलाई 2010 को भारत सरकार ने एक चर्चा पत्र जारी कर अपनी मंशा जाहिर की थी जिसमे सरकार ने संसदीय समिति के विरोध को भी स्वीकार किया था ! मामला अब संसद से सड़क तक जा पंहुचा हैं , जो कि होना लाजिमी भी था क्योंकि खुदरे व्यापार से सीधे आम जनता का सरोकार है ! सरकार का तर्क है कि उसके इस कदम से करोडो लोगों को रोजगार मिलेगा जो कि सिर्फ बरगलाने वाला तर्क – मात्र से ज्यादा कुछ नहीं है क्योंकि उसके इस कदम से जितने लोगो को रोजगार मिलेगा उससे कई गुना ज्यादा लोगो की जैसे रेहडी-पटरी लगाने वाले, फ़ल-सब्जी बेचने वाले, छोटे दुकानदार, इत्यादि प्रकार के मध्यम और छोटे व्यापारियों की रोजी-रोटी छिन जायेगी ! इन छोटे व्यापारियों का क्या होगा , इस सवाल पर सरकार मौन है , और न ही सरकार के पास इनका कोई विकल्प है !

 सरकार की दलील है कि भारत में एफडीआई की मंजूरी से किसानो को लाभ होगा उन्हें उनकी फसलों का उचित मूल्य मिलेगा और उपभोक्ताओं को भी सस्ते दामों पर वस्तुएं उपलब्ध होगीं ! पर वास्तविकता इससे कही परे है ! एक उदहारण से सरकार के इस तर्क को समझने का प्रयास करते है ! मान लीजिये टमाटर का खुला बाजार मूल्य 30 रुपये किलो है तो वालमार्ट जैसी अन्य विदेशी कम्पनियाँ जिनके पास अथाह पूंजी है वो 28 रुपये किलो बेचेंगी क्योंकि उनके पास अपने “गोदाम” होंगे जिसमे वो वस्तुओ का स्टॉक रखेंगे और उसके सही मूल्य की प्रतीक्षा करेंगे , और फिर मीडिया रोजाना इनकी यह कहकर मार्केटिंग करेगी कि “देश में महंगा और विदेश में सस्ता ” अर्थात खुली मंडी में टमाटर 30 रुपये किलो है और वालमार्ट जैसी अन्य कंपनियों के आउटलेट्स में टमाटर 28 रुपये किलो है ! वालमार्ट की वस्तुयों को सस्ता बेचने की स्ट्रेटेजी यही होगी कि कोई ये लाला जी की तरह दस – बीस किलो समान नहीं खरीदेंगे अपितु ये सीधा सैकड़ों – हजारों टन माल एक साथ लेकर अपने गोदामों में भर लेगें ( किसानो की खडी फसल को ही खरीद सकते है / उनको आर्थिक मदद कर उनसे बारगेन कर सस्ता मूल्य लगा सकते है ) ! जिससे ये इतनी बड़ी मात्रा में समान खरीदेंगें अथवा अडवांस में ही उनकी आर्थिक मदद कर देंगे वो दुकानदार तो अन्य के मुकाबलें में उसे सस्ते मूल्य पर ही देंगा ! परिणामतः इनको 28 रुपये किलो टमाटर बेचने में भी ज्यादा घाटा नहीं होगा !

 

एक बेरोजगारी का अन्य उदहारण लेते हैं – अभी गांवों में छोटे – छोटे फोटोग्राफर फोटो खीचने की दुकान से अपना रोजगार करतें है ! परन्तु वालमार्ट एटीएम् की तर्ज पर फोटो खीचने वाली जैसी मशीने लगायेंगे ! उसमे आपको 10 का नोट डालना होगा और आपकी चार फोटो तत्काल मिल जायेगी ! लेकिन उस छोटे फोटोग्राफर के रोजगार का क्या होगा ? सरकार के पास इस समस्या का न तो कोई समाधान है और न ही कोई विकल्प ! इस तरह से बेरोजगारी की सबसे बड़ी मार ऐसे ही छोटे एवं मझले व्यवसायियों पर ही पड़ेगी ! भारत के ग्रामीण क्षेत्र में महिलाओं की बहुत बड़ी ऐसी आबादी है जो कि अपने आँगन अथवा घर के एक हिस्से में बागवानी कर मेंथी, प्याज, मूली , गोभी, बैगन इत्यादि फसलें उगाकर पास के हाट – बाजार में बेंच आती है यही उनका रोजगार हो जाता है ! परन्तु वालमार्ट के आ जाने से सबसे ज्यादा असर ऐसे ही लोकल बाजारों पर पड़ेगा क्योंकि लोग वालमार्ट के एसी और म्युज़िक जैसी आधुनिकतम टेक्नोलोजी से सराबोर रोशनी की चमक से चमकते हुए आउटलेट्स में जाना पसंद करेंगे जहां उन्हें सेल्स पर्सन अपनी मनभावन मुस्कान से अपनी ओर आकर्षित करेंगे न कि मिट्टी से सने हुए हाट-बाजारों में जहां दुकानदारों के चिल्लाने की कर्कस आवाज सुनायी देती हो !

 

सरकार का एक तर्क यह है कि 10 लाख की आबादी तक के शहर मे ही इनको अपने आउटलेट्स खोलने की इज़ाज़त होगी (परंतु बाद मे यह सीमा किमी. के आधार पर हो जायेगी) ! सरकार का दूसरा तर्क यह है कि खुदरा व्यापार में विदेशी निवेश से किसानो को लाभ होगा ! पर यह सच नहीं है क्योंकि वालमार्ट इत्यादि भारत में व्यवसाय करने के लिए आयेंगे जिनका उद्देश्य अधिक से अधिक लाभ कमाना होगा न कि किसी सहकारी समिति की तरह किसानों को लाभ पहुँचाना होगा ! आजादी के बाद भारत के प्रथम प्रधानमंत्री श्री जवाहरलाल नेहरु से लेकर अब तक कृषि जगत में बुनियादी तौर पर कई प्रमुख समस्याएँ जैसे सड़क, भण्डारण , बिजली, सिचाई, उन्नत बीज, खाद, और उनकी मार्केटिंग इत्यादि बनी रहीं है ! पर पहली सबसे प्रमुख समस्या है भण्डारण की जो कि सीधे तौर पर सरकार की जिम्मेदारी है ! परन्तु सरकार किसानो को भण्डारण की उचित सुविधा मुहैया कराने में असफल रही है ! परिणामतः गोदामों में अथवा खुले आसमान के नीचे अनाज सड़ जाता है पर भुखमरी से मरते लोगों तक अनाज नहीं पहुँच पाता है ! एक सर्वे के अनुसार भारत सरकार का बजट लाखों – करोड़ों में होता है और समूचे देश में भण्डारण – व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए मात्र 7687 करोड़ रुपये की लागत आयेगी ! परन्तु सरकार इसको दुरुस्त करने की बजाय तथा अपनी कमियों को छुपाने के लिए विदेशी निवेशको को ला रही है यह अपने आप में आश्चर्यजनक है !

 

दूसरी प्रमुख समस्या है सड़क परिवहन की ! सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के अनुसार भारत में 3 .3 मिलियन किमी. सड़क नेटवर्क है जो की विश्व में दूसरा सबसे बड़ा नेटवर्क है ! इस वर्ष केन्द्र सरकार ने 5694 कि0मी0 सड़कों को राष्ट्रीय राजमार्ग के रूप में घोषित किया है ! इससे नौवीं योजना अवधि (1997 से आगे) में घोषित कुल राष्ट्रीय राजमार्गों की लंबाई 23,439 किमी. हो गई है ! राष्ट्रीय राजमार्गों के विकास के लिए केंद्र सरकार सीधे तौर पर जिम्मेदार है परन्तु राज्यीय राजमार्ग और प्रमुख जिला राजमार्ग का विकास पी. डब्ल्यू. डी. विभाग देखता है तथा जिला और ग्रामीण सडकों का विकास स्थानीय प्राधिकरणों जैसे पंचायत व नगर पालिकाओं की देख-रेख में होता है ! भारत की 30 लाख किलोमीटर से अधिक सड़कों में से राष्ट्रीय राजमार्ग लगभग दो प्रतिशत है, राज्यों के राजमार्ग चार प्रतिशत, जबकि 94 प्रतिशत जिला और ग्रामीण सड़कें हैं ! और यहीं पर केंद्र-राज्यों के बीच फंड को लेकर खींच-तान में आपूर्ति-श्रृंखला संरचना ढह जाती है !

तीसरी प्रमुख समस्या है विद्युत् उत्पादन की ! विद्युत् मंत्रालय के अनुसार वर्ष 2010 – 2011 के दौरान सभी स्रोतों से कुल विद्युत् उत्पादन 811 .143 बिलियन यूनिट हुआ ! मांग अधिक और सप्लाई कम होने की वजह से नियमत: बिजली जाती रहती है, जो कोल्ड-चेन के परिचालन को बेहद मुश्किल बना देती है। बड़े रिटेलर अपने स्वार्थ हेतु भण्डारण की व्यवस्था को तो सुधार सकते है परन्तु सड़क और बिजली के इस मुद्दे को नहीं सुलझा सकते ! सरकार अपनी इन प्रमुख नाकामियों में सुधार करें न कि अपनी जिम्मेदारी से पीछे भागे और अपनी कमियों को ढकने के लिए वालमार्ट जैसी बहुराष्ट्रीय कंपनियों को खुदरा क्षेत्र में प्रवेश देने के नाम पर करोड़ों लोगों को बेरोजगार कर उन्हें सड़क पर ले आये ! बाद में यही बेरोजगार लोग लोग देश के विकास में अवरोध बनकर सरकार का सबसे बड़ा सिरदर्द बनेगें ! सरकार विदेशी निवेश से महंगाई कम होने का तर्क भी दे रही है क्योंकि इनके आ जाने से करीब भारतीय अर्थव्यवस्था में अनुमानित 400 करोड़ डॉलर का निवेश होगा ! जो कि शुरुआती दौर में अवश्य ही भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए सही हो पर बाद में ये कम्पनियाँ यही से अपना फंड जनरेट करेंगी ! साथ ही हमें यह समझना होगा कि अभी भारत की हालत कोई चंद्रशेखर के प्रधानमंत्री कार्यकाल की तरह नहीं है कि हमें विदेशों से कर्ज लेकर अपनी अर्थव्यवस्था को बचाना पड़ेगा !

 

हर तरफ फजीहत करवाने के बाद वर्तमान सरकार बड़े उद्योगपतियों को खुश करने के लिए आर्थिक सुधार के नाम पर एक के बाद एक जैसे विरोधों के बावजूद मैनिफैक्चरिंग पालिसी को मंजूरी, पेंशन फंड के बारे में संसद की स्थाई समिति की गारंटीशुदा आमदनी की सिफारिशों को ताक पर रखते हुए पी.एफ.आर.डी.ए कानून में संशोधन करके विदेशी निवेश की सीमा बढ़ाने के प्रस्ताव को मंत्रिमंडल द्वारा मंजूरी देना आदि जैसे फैसलों से सरकार अपनी कटिबद्धता एवं गंभीरता दिखाना चाहती है ! इसके अलावा एयरलाइन्स उद्योग में विदेशी निवेश के साथ – साथ शेयर बाजार में क्यूएफआई अर्थात बड़े विदेशी निवेशकों को शेयर बाज़ार में सीधे निवेश करने की इजाजत देने की तैयारी भी कर चुकी है ! भारत जैसा देश जहां की आबादी लगभग सवा सौ करोड़ हो , आर्थिक सुधार की अत्यंत आवश्यकता है परन्तु आर्थिक सुधार भारतीयों के हितों को ध्यान में रखकर करना होगा न कि विदेशियों के हितो को ध्यान में रखकर !

 

वर्तमान सरकार भी इटली, पुर्तगाल, स्पेन, इत्यादि देशों की नक़ल कर बड़े उद्योगपतियों को खुश करने के लिए सारा बोझ आम जनता पर ही डाल रही है ! सामान्यतः बड़े – बड़े उद्योगपति सार्वजानिक रूप से बयान नहीं देते परन्तु अभी हाल के दिनों में जिस तरह से बड़े उद्योग घरानों ने सार्वजानिक बयान दिए उससे लगता है कि सरकार दबाव में आ गयी है और जल्दबाजी में बिना किसी की सलाह लिए खुदरा व्यापार में प्रत्यक्ष पूंजी निवेश ( एफडीआई ) जैसा निर्णय ले लिया ! चंद बड़े उद्योग घरानों को खुश करने के चक्कर में सरकार ने करोड़ों लोगो को हासिये पर क्यों रखा यह अपने आप में ही एक प्रश्न है ? अपने को आम जनता की सरकार कहलाने वाली सरकार की जनता के प्रति उसकी संवेदना क्या है, एफडीआई के फैसले से जाहिर होता है ! पिछले कई दिनों पर नजर दौडायेंगे तो पाएंगे कि आम जनता का बड़े बड़े उद्योगपति कभी एटमी बिजली संयंत्र के नाम पर, कभी ऑटोमोबाइल सेक्टर में, कभी अल्य्मुनियम संयंत्र के नाम पर विरोध झेल रहे है जिससे उनकी पूंजी का बहुत नुक्सान हो रहा है परिणामतः वो बहुत नाराज है ! अतः सरकार जल्दबाजी में बिना किसी से सलाह किये चाहे वो राजनैतिक पार्टियाँ हो अथवा आम जनता लगातार फैसले लेकर अपने को मजबूत इच्छाशक्ति वाली सरकार दिखाना चाहती है जो कि इस सरकार की हठ्धर्मिता का परिचायक है ! सरकार किसके इशारे पर और किसको खुश करने के लिये आर्थिक सुधार के नाम इतनी जल्दबाजी में फैसले ले रही है असली मुद्दा यह है !

6 COMMENTS

  1. रेखा जी ,आपने उदाहरण तो अच्छा दिया है और ठीक कहा है कि अमेरिका में भी स्वदेशी की भावना पनप रही है,पर आप चूँकि अमेरिका में है,अतः आप यह नहीं जानती कि आम भारतीय उपभोक्ता अपने इन स्वदेशी व्यापारियों से कितना त्रस्त है.आपने स्वयं देखा कि ये ये अवैध रूप से चीनी सामग्री बेंच रहे हैं,पर बात यदि यहीं ख़त्म हो जाती तब भी शायद ठीक था,पर आपको भारतीय व्यापारियों का वह घृणित चेहरा देखने को नहीं मिला,जिसका सामना यहाँ के उपभोक्ताओं को दिन रात करना पड़ता है.यहाँ का रासायनिक दूध और नकली खोया आपने नहीं देखा .यहाँ की नकली दवाईयां आपने नहीं देखी.मसाले में घोड़े का लीद भी आपने नहीं देखा होगा. पीसे हुए लाल मिर्च में पीसा हुआ ईंट आपने नहीं देखा होगा. चाय की पत्ती में चमड़े का टूकड़ा भी आपने नहीं देखा होगा.पेट्रोल में किरोसिन की मिलावट भी आपने नहीं देखी.मिलावट भारत का एक बहुत बड़ा राष्ट्रीय उद्योग बन गया है,यह भी आपने नहीं देखा.मैं मानता हूँ कि यह सब हमारी लचर भ्रष्ट शासन तन्त्र के कारण हो रहा है,पर हमारे व्यापारी वर्ग जो आज डाईरेक्ट विदेशी पूंजी निवेश के विरुद्ध हंगामा मचा रहें हैं,उनका भी तो कुछ कर्तव्य है.
    मैं मानता हूँ कि कि वालमार्ट जैसी कंपनियों के आने से भी चीनी माल की सप्लाई में कोई परिवर्तन नहीं होगा ,पर अन्य मिलावट और सडांध जिनका सामना आम भारतीय उपभोक्ता को दिनानुदिन करना पड़ रहा है,उसमे तो कमी अवश्य आयेगी.

  2. राजीव गुप्ता जी ,आपको जो बिचौलियों के बेरोजगारी के बारे में भय है,वह बेकार है.तेज बुद्धि वाले लोग कभी बेकार नहीं होते. वे केवल अपना रवैया बदलेंगे.वे वही साजो सामानजो वालमार्ट बेचती है उससे कम दामों में ग्राहकों को उपलब्ध कराने लगेंगे,क्योंकि एक तो उनका ओवरहेड इन कंपनियों से बहुत कम होगा ,दूसरे उनकी पहुँच उस कोने तक होगी,जहां बड़ी कम्पनियां पहुंच ही नहीं सकती.
    वालमार्ट के बारे में बात करने में अक्सर आपलोग भारतीयों के पहुँचऔर उनके दिमाग के बारे में गलत अंदाजा लगा लेते हैं.विश्व का सबसे बड़ा स्वर्ण बाजार शायद दुबई में है.आप लोगों ने कभी जानने का प्रयत्न किया है कि उस बाजार पर किसका नियन्त्र है?
    अफ्रीका में तो भारतीय व्यापारी भरे पड़े हैं,पर पश्चिमी देशों में भी उनकी पहुँच कम नहीं है..हमें केवल आवश्यकता है ,वही ईमानदारी अपने देश में दिखाने की जो हम बाहर में दिखाते हैं और उसके लिए इस तरह का झटका आवश्यक है.हम चाहें तो चीन से अच्छा उत्पाद उससे कम मूल्य पर प्रदान कर सकते हैं,क्योंकिहमारे यहाँ भी न तो श्रमिकों का उत्पादन शाक्ति कम है और न उनकावेतन मान अधिक है,पर आवश्यकता है केवल ,इस पर योजना बद्ध होकर काम करने की.

  3. आर. सिंह जी को प्रणाम !
    शायद आप गलत समझ रहें है ! हम किसी “परिवर्तन” के विरोधी नहीं हैं ! आपकी बात बिलकुल दुरुस्त है कि जिस मूल्य पर किसान अपना उत्पाद बेचता है शहरों तक पहुँचते – पहुँचते उस उत्पाद का मूल्य दोगुना-तीन गुना हो जाता है ! हम भी यही चाहते है कि उत्पादक अर्थात किसान को उसके उत्पाद का सही मूल्य मिले ! परन्तु असली मुद्दा यह नहीं है ! असली मुद्दा यह है कि उत्पादक और उपभोक्ता के बीच जो कड़ी है जिन्हें सरकार “बिचौलिया” की संज्ञा देती है , उनके लिए सरकार के पास क्या विकल्प है ? क्योंकि ये सभी बेरोजगार होने वाले है ! गौरतलब है कि कृषि के बाद भारत में रोजगार के लिए सबसे ज्यादा अवसर इसी कड़ी में है / थे ! इसलिए मेरा यह व्यक्तिगत विचार है कि सरकार को इस विषय पर राष्ट्रीय स्तर पर एक स्वस्थ संवाद करना चाहिए था ! हालाँकि कि सरकार ने फीडबैक के लिए एक पहल की थी परन्तु इसकी भाषा “अंग्रेजी” में थी और उसे आम जनता जो इस कड़ी में थी समझने में असमर्थ थी ! इसलिए मैंने अपने लेख का शीर्षक ही रखा है कि ” बड़े फैसले लेने में जल्बाजी ठीक नहीं” !

  4. अनिल गुप्ता जी,अपने सोचा कि भारतीय बीमा निगम पर से लोगों का विश्वास क्यों नहीं हटा?एक तो लोगों को दीर्घ कालीन बचत के लिए इन नई नवेली कंपनियों पर विश्वास नहीं हुआ.दूसरा कारण जिसका महत्त्व कम नहीं है वह है प्रतिस्प्रधा के चलते ,भारत बीमा निगम के कार्य प्रणाली में सुधार.वही बात मैंने अपनी टिप्पणी में भी लिखी है,पिछली टिप्पणी का वह अंश मैं यहाँ फिर से उद्धृत करहा हूँ.”.मुझे तो नहीं लगता कि एक ईमानदार व्यापारी को जिसका ओवरहेड वालमार्ट जैसी कंपनियों के मुकाबले काफी कम होगा,वालमार्ट जैसी कंपनियों के मुकाबक्ले में टिकने में कोई कठिनाई आयेगी”.इसमे मेरा जोर ईमानदार व्यापारी पर है.

  5. राजीव गुप्ता जी,
    पता नही आप लोग सही हैं या मैं ?पर मुझे तो लगता है कि वाल मार्ट जैसी कंपनियों के आने से उपभोक्ताओं को तो सीधा लाभ होने जा रहां है,उनको जहां अच्छे गुणवता वाले सामान उचित मूल्य पर प्राप्त होने,वहीं मिलावट से भी छुटकारा मिल जाएगा.किसान तो आज भी सरकारी खरीद और थोक व्यापारियों के बीच फंसे हुए है,आप तो शायद दिल्ली में रहते हैं.आजादपुर सब्जी मंडी जाइए और वहां देखिये कि किसानों को उनके उत्पाद का क्या मूल्य मिल रहा है?फिर आप अपने इलाके में उसी का खुदरा मूल्य देखिये.इसके बाद आपलोगों को मेरी बात समझ में आ जानी चाहिए.दूसरा लाभ यह होने जा रहा है कि नकली खोये और रासायनिक ढूध जैसी चीजों से छुटकारा मिलेगा.कहाँ तक गिनाऊं .मैंने तो इन बेईमानों के ऐसे हथ कंडे देखे हैं कि याद करके शर्म से सर झुक जाता है.आप सब लोगों को अभी स्वदेशी की याद आ रही है और पन्ने के पन्ने रंगे जा रहे हैं इन अपने लोगों को बचाने केलिए,पर ये मुठ्ठी भर अपने लोग जिन्हें थोक और खुदरा व्यापारियों के नाम से जाना जाता है,किस तरह किसानों और उपभोक्ताओं को चूस रहें हैयह सर्व विदित है,फिर भी लोगों को यह ध्यान नहीं आरहा है कि वाल मार्ट जैसी कंपनियों के आने से इस मनोवृति में बदलाव आयेगा..मुझे तो नहीं लगता कि एक ईमानदार व्यापारी को जिसका ओवरहेड वालमार्ट जैसी कंपनियों के मुकाबले काफी कम होगा,वालमार्ट जैसी कंपनियों के मुकाबक्ले में टिकने में कोई कठिनाई आयेगी..यह पूर्ण वाद विवाद केवल हमारी हीन भावना का द्योतक है.मैं इस विषय पर अन्य जगहों पर भी अनेकों टिप्पणियाँ कर चुका हूँ.अगर आप को समय हो तो फेसबुक पर जाइए.वहां आप मेरी पूरी विचार धारा से अवगत हो जायेंगे. .

  6. भारत में इन विदेशी सौदागरों को कारोबार की इजाजत देने से पहले एक जानकारी इस बात की भी कर लेनी चाहिए की उनके अपने देशों में उनका क्या हाल है? मैंने अमेरिका में वालमार्ट के विरुद्ध प्रदर्शन होते देखे हैं. कुछ वर्ष पूर्व भारत सर्कार ने विदेशी कंपनियों को इंश्योरेंस के छेत्र में आने की इजाजत दे दी थी. बड़े गाजे बाजे के साथ विदेशी कंपनियों ने यहाँ प्रवेश किया. अपने एजेंटों की लामी फ़ौज के सहारे लोगों को पोलिसियाँ बेचीं. उन्हें नहीं बताया की जो प्रीमियम वो दे रहे हैं उसमे से किस किस मद की कितनी कितनी कटौती की जाएगी. और लोगों की पूँजी आधी चौथाई कर दी गयी. जबकि देशी सरकारी कम्पनियाँ अपनी धीमी सेवा के बावजूद भी अपने ग्राहकों के साथ इतना धोका नहीं करती हैं. तो हर वो चीज जो चमकती है सोना नहीं होती.ये पुरानी कहावत है. लेकिन सर्कार में बैठे कुछ लोग अपने निजी लाभ की खातिर देशवासियों को लुटने और बर्बाद होने के लिए इन विदेशी भेडियों के सामने छोड़ने को आमादा हैं. अब समय आ गया है की देश की जनता एकजुट होकर इन बदमाश नेताओं को मुहतोड़ जवाब दे और ऐसा सबक सिखाएं की इनकी सात पुश्तें भी देश की जनता के हितों के खिलाफ कदम उठाने से परहेज करें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here