भुक्खड़ नहीं होते ईमानदार

2
145

अशोक मिश्र
केजरी भाई लाख टके की बात कहते हैं। अगर आदमी भूखा रहेगा, तो ईमानदार कैसे रहेगा? भुक्खड़ आदमी ईमानदार हो सकता है भला। हो ही नहीं सकता। आप किसी तीन दिन के भूखे आदमी को जलेबी की रखवाली करने का जिम्मा सौंप दो। फिर देखो क्या होता है? पहले तो वह ईमानदार रहने की कोशिश करेगा। देश, समाज, परिवार और गांव-गिरांव की नैतिकता की दुहाई देगा। अपने होंठों पर जुबान फेरेगा। भूख से लडऩे की कोशिश करेगा। और जब…भूख बर्दाश्त से बाहर हो जाएगी, तो…? तो वह मन ही मन या फिर जोर से चीख कर कहेगा, ‘ऐसी की तैसी में गई ईमानदारी। पहले पेट पूजा, फिर काम दूजा।Ó सच है कि मुरदों की कोई ईमानदारी नहीं होती है। जब आदमी जिंदा रहेगा, तभी न ईमानदार रहेगा। मरे हुए आदमी के लिए क्या ईमानदारी, क्या बेईमानी..सब बराबर है। वैसे भी भूख और ईमानदारी में जन्म जन्मांतर का बैर है। हमारे पुराने ग्रंथों में भी कहा गया है कि बुभुक्षितम किम न करोति पापम!
इस सत्य को बहुत पहले हमारे ऋषि-मुनि, त्यागी-तपस्वी समझ-बूझ गए थे। तभी तो उन्होंने कहा कि भूखे भजन न होय गोपाला। यह लो अपनी कंठी-माला। कहते हैं कि एक बार ऐसी ही स्थिति महात्मा बुद्ध के सामने आ पड़ी। उनका एक शिष्य भूखे आदमी को अहिंसा का संदेश दे रहा था। उसका ध्यान ही नहीं लग रहा था। शिष्य उस आदमी के कान पकड़कर महात्मा बुद्ध के सामने ले गया। महात्मा बुद्ध तो अंतरयामी थे। समझ गए कि भूखे भजन न होय गोपाला। फिर क्या था, पहले भर पेट उस आदमी को फास्टफूड खिलाया। जब उस आदमी ने तृप्त होने के बाद डकार ली, तो महात्मा बुद्ध बोले, अब ले जाओ। इसे जी भरकर अहिंसा का संदेश दो। बस, इत्ती सी बात को लोग बूझ ही नहीं रहे हैं। हमारे केजरी भइया ने यह बात बूझी, तो लोग हल्ला मचा रहे हैं। घर के आगे धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। कर रहे हो विरोध-प्रदर्शन तो करते रहो, केजरी भइया की बला से।
भला बताओ, यह भी कोई बात हुई। इतनी ज्ञान-ध्यान की बात केजरी भाई कह रहे हैं और लोग हैं कि खाली-पीली विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। ये लोग इस बात को समझ ही नहीं पाते हैं कि केंद्र से लेकर राज्यों तक, गांव से लेकर शहर तक भ्रष्टाचार, अनाचार, रिश्वत खोरी, लूट-खसोट सिर्फ इसलिए है क्योंकि केंद्र और विभिन्न राज्यों के कर्मचारियों का पेट ही नहीं भरता। इन्हें अगर इतनी तनख्वाह मिलने लगे कि वे अपनी धर्मपत्नी, अधर्म पत्नी, गर्लफ्रेंड्स या ब्वायफ्रेंड्स, अपने जायज-नाजायज बेटे-बेटियों को अमेरिका, स्वीटजरलैंड, इंग्लैंड, जापान घुमाने ले जा सकें, उन्हें बढिय़ा-बढिय़ा विदेशी कपड़े, परफ्यूम, शराब खरीदवा सकें, तो वे क्यों रिश्वत लेंगे। किसी फाइल को क्यों अटकाएंगे। चपरासी से लेकर बड़का अधिकारी तक ऑडी-फेरारी से आफिस आए-जाए, तो वह क्या सौ-पचास रुपये की टुच्ची रिश्वत लेगा।
अब आप लोग ही बताइए, बारह-पंद्रह हजार रुपये की तनख्वाह कोई तनख्वाह होती है। वैसे ढाई-तीन लाख रुपये भी कोई बड़ी रकम नहीं होती है। अरे इत्ती मामूली रकम से दिल्ली जैसी महंगी जगह में विधायकों का महीने भर गुजारा चल पाएगा? हमारे मोहल्ले में रहने वाले गुनाहगार शाम को अपनी टांके वाली प्रेमिका कल्लो भटियारिन को किसी मामूली होटल में भी लंच-डिनर कराने ले जाते हैं, तो दस-पंद्रह हजार के चपेट में आ जाते हैं। अरे विधायकों की भी कोई इज्जत है कि नहीं। किसी अरजेंट मीटिंग में जाना है और एल्लो..गाड़ी न पेट्रोल है, न पेट्रोल का पैसा। ऐसा कहीं कोई विधायक होता है। और फिर विधायकी का चुनाव कोई समाज सेवा के लिए लड़े थे क्या? होना तो यह चाहिए था कि कोई भी सांसद, मंत्री, बड़ा अधिकारी हो, तो उसे पद ग्रहण करते ही दस-बारह करोड़ रुपये उसके खाते में डाल दिए जाएं, ताकि वह ईमानदार रह सके। देश में ईमानदारी बची रहेगी, तो देश बचा रहेगा।

2 COMMENTS

  1. अशोक मिश्र जी,इसमे तो कोई शक नहीं कि आप व्यंग्य अच्छा लिख लेते हैं और उस पर भी माशे अल्लाह क्या कहने हैं?सच कहते हैं.यही तो ईमानदारी की कसौटी है कि आप भूखे भले ही हों,पर ईमानदारी का दामन मत छोड़िये. त्याग का उदाहरण बनने जो आयें हैं आप.क्योंकि आप तो आआप के हैं न.आपको साल में कम से कम चार करोड़अपने क्षेत्र में विकास के काम के लिए मिलते हैं.चलन तो यह था कि आप उसमे से कुछ खा जाते.बहुत सी अन्य जिम्मेवारियां भी आपको दी गयी है.उसमे आपके लिए बहुत गुंजायश है.यही सब तो आज तक होता आया किसी को अपने निर्वाचित सदस्य की ईमानदारी पर कभी शक नहीं हुआ.ऐसे एक आध पकडे भी गए ,तो क्या हुआ?पैसे तो उनसे छीने नहीं गए.कुछ दिनों तक इधर उधर रह कर फिर आ गए राजनीति में .क्यों आपलोग अलग दिखना चाहते हैं?रहे भाई और कुछ नहीं तो वेतन के अतिरिक्त अन्य सुविधाएं भी हैं,उनमें से कुछ इधर उधर कर लेते.क्याआवश्यकता है,एक एक मतदाताओं की शिकायत सुनने और उसकी शिकायत दूर करने का प्रयत्न करने का. वैंकटया नायडू ने न जाने क्यों समर्थन कर दिया इस वेतन बढ़ोतरी को? हो सकता है कि उनसे भूल हो गयी हो.कुछ समय बाद शायद उसको सुधार लें.

  2. बहुत शोर सुनते थे पहलु में उन के –
    चीरा तो कतरा -ए – खूँ न निकला ||चुनाव से पहले ईमानदारी और त्याग का पट्टा पहने घूमते थे – कुर्सी पर बैठते ही सब हवा हुए . सब के खिलाफ एक एक फाइल खोल रखी थी लेकिन पहले ही झटके में गडकरी ने पटकी दी – उन के घर जा कर माफ़ी मांगी और उन की आत्म कथा की प्रति मांग कर ले आये .इन के विधायक ताश के पत्तो की तरह गिर पड़ रहे हैं .अब हम ईश्वर से यही प्रार्थना करते हैं कि इन्हें सद्बुद्धि दे …….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here