बिहार की राजनीति में मानसून ऑफर

-हिमांशु शेखर झा-
biharelection

सावन के इस मानसून में ब्रांडेड कंपनियों की तरह आज कल बिहार के राजनीति में भी ‘ऑफर” चल रहा है. एक सुबह एक दैनिक अख़बार के मुख्य पृष्ट का मुख्य समाचार था ‘राजद को जदयू का ऑफर मंजूर”. कंपनियों की तरह जदयू भी नीतीश कुमार के “ब्रांड बिहार’ को उचित ऑफर पर बेचने की कोशिश कर रही है, भाजपा को सम्प्रदायिकता का प्रमाणपत्र देते हुए सभी धर्मनिरपेक्ष दलों को (जदयू के हिसाबन) एक ही दुकान से अपना सामान बेचने के लिए मना रही है. इसके लिए जदयू के नाम मात्र के निदेशक (क्यूंकि ये खुद ही किसी और के दिशा निर्देश का पालन करते हैं) श्रीमान वशिष्ट बाबू, बिहार से पिछले 10 वर्षों से ब्लैक लिस्टेड हो चुकी राजद से बात कर मानाने में सफल हुए हैं, साथ ही कयास लगाए जा रहे हैं कि हाल के लोकसभा चुनाव में भाजपा के ब्रांड मोदी के सामने देश की राजनीति से तक़रीबन ब्लैक लिस्टेड हो चुकी कांग्रेस भी इस ऑफर का लाभ उठाना चाहती है. हालांकि यह चाह फिलहाल सिर्फ कांग्रेस की ही प्रतीत हो रही है. इस मामले अभी तक जदयू ने अपने पत्ते नहीं खोले हैं.

यहां सवाल उठता है कि आखिर यह ऑफर है क्या ? किसी भी दल के लिए राजनीति में अगर अपनी दुकान चलानी हो तो संख्या बल उसकी सबसे बड़ी पूंजी होती है. तो जाहिर सी बात है कि जदयू भी राजद को उचित शीट का ऑफर देकर एक ही छत के नीचे दुकान लगाने का निमंत्रण दी है. मल्टीब्रांड वाले इस दुकान में अपना सामान बेचने की जिज्ञासा राजद के सीईओ लालू प्रशाद यादव ने हाल ही में संपन्न हुए राज्यसभा चुनाव में जदयू उम्मीदवारों के पक्ष में अपने अधिकारीयों (विधायकों) को मतदान करने के आदेश के साथ ही जाहिर कर दी थी.

ऐसे में आने वाले विधानसभा में जदयू शुसासन बाबु के ब्रांड बिहार के आड़ में ब्रांड “मंडल” को बेचने की पुरजोर तैयारी चल रही है. अब देखना दिलचस्प होगा की जदयू राजद और कांग्रेस (संभवतः) के मल्टीब्रांड वाले इस शोरूम के सामने भाजपा अपनी दुकान किस ब्रांड के नाम पर चलाएगी. क्या लोकसभा चुनाव में जिस तरह ब्रांड मोदी यूपी तथा बिहार में अपना परचम लहराया क्या ठीक उसी तरह विधानसभा चुनाव में भी ब्रांड मोदी (सुशील मोदी) के दम पर चुनाव लड़ेगी? सावन के इस पावन महीने में मानसून धमाका शेल चला हुआ है बांकी तो भगवान स्वरुप ग्राहक बिहार की जनता ही तय करेगी की उसे किस ब्रांड का सामान खरीदना है.

1 COMMENT

  1. ॐ इन बैमानो के बारे में कुछ लिखते भी शर्म आ रहा हैं परन्तु लिखना मज़बूरी हैं। लालू और नीतीश कभी साथ मिलकर सामाजक न्याय के नाम पर जनता को बेकूफ बनाते थे ।आपसी स्वार्थ बस बिचार का दोहाई देकर अलग हुए ।लालू सत्ता में आये उसी समाजिक न्याय का दुहाई देकर ।उसके नाम पर खुद बिलासिता का जीबन और अपराध को बढ़ावा ।दुसर समाजिक न्याय के हिमायती नीतीश लालू राज को जंगल राज का नारा देकर भाजपा के दमन को पाकर सत्ता में आये समाजिक न्याय के नाम पर भारी लुट और जनता के साथ धोखा ।सहयोगी पार्टी के साथ मनमानी नतीजा भाजपा से नाता तोरा ।लोकसभा चुनाव में करारी हार ।नरेंद्र मोदी की पुरे देश और दुनियाँ में जय -जय कर ।नीतीश ने फिर किया जनता से छल दिया अपना इस्तीफा मिडिया में अपने को छाने के लिए और अपने बिधयको को अपने पक्ष में कर पुनः मुख्यमंत्री बनने की मनसा था लेकिन समाजिक न्याय के स्थान पर बिलासिता और तानाशाह रबैये ने हेशियत देखा दिया ।जनता लालू और नीतीश दोनों को समाजिक न्याय और सम्पर्दायक के नाम पर वोट ठगने बाला ठगेरा घोषित कर गद्दी से उतर दिया ।जिसके उपरांत मानसिक असंतुलन का नतीजा है और नरेंद्र मोदी पर जनता का निष्ठां से घबराकर लालू और नीतीश का गठबंधन हैं । जनता इनकी सारी चल समझ रह। ये बेशर्मो को इतना भी शर्म नहीं हैं कि जब हम रोड पर थे तो समाजिक न्याय की बात करते थे ।आज बिलासिता में जिरहे हैं ।इन्हें तो राष्ट्र स्तर पर इसका खिलाफ कर नेताओ की सुबिधा को ख़त्म कर उस पैसे का उपयोग जनता के हित में लगाया जाय ।

    जागो भारत मंच ।जागो भारत जागो ।जय माँ भारती।

  2. Aapki soch sirf sahi hi nahi yatharth v yehi hai. 10 seat ka by election hi tai karega bihar ki janta kuch naya karegi ya purane ghise pite formula per chalegi.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here