चिकन सूप ; Chicken Soup Recipe

सामग्री (Ingredients)

200 ग्राम चिकन (200gm chicken)

पाव टुकड़ा अदरक (pc of ginger)

2-3 कली लहसुन (2-3 pc of garlic)

काली मिर्च (black pepper)

3 चम्मच कॉर्न फ्लोर (3 spoon corn flour)

एक अंडा (1 egg)

सिरका (vinegar)

चिली सॉस (chilli souce)

स्वादानुसार नमक (salt to taste)

 

विधि – (process)

पहले अदरक-लहसुन का पेस्ट बना लें। अब प्रेशर कुकर में चिकन और पेस्ट डाल दें। उसमें काली मिर्च भी मिला दें। इसको 15-20 मिनट तक पकाएँ। बाद में सारी हड्डियों को निकाल दें। उबले चिकन का पानी धीमी आँच पर रखकर कॉर्न फ्लोर घोल कर उसमें डाल दें। थोड़ा गाढ़ा होने पर उपरोक्त सामग्री डाल दें। चिकन के छोटे-छोटे पीस करके डाल दें। एक अंडा फोड़ कर डालें और 15-20 मिनट तक पकाएँ। अब गैस बंद करके इसमें सिरका और चिली सॉस डालें।

 

परोसने का तरीका (process of serving) – तैयार है गरमा-गरम चिकन सूप। आप इसे पीए और सर्व करें।

 

 

9 COMMENTS

  1. आपलोग चिकन सूप बनाने की विधि फिर से पढ़िए. मुझे तो यह विधि समझ में नहीं आयी. प्रेशर कूकर में पेस्ट और चिकन तो डाल दिया. उसमे काली मिर्च भी डाल दिया . फिर उसको पकाने बैठ गए. यह कहाँ बताया गया कि कितने पानी में पकाया जाये? यह भी नहीं लिखा हुआ है कि प्रेशर दिया जाए या नहीं.खैर मान लिया कि १५-२० मिनट तक प्रेशर में पकाया गया. फिर साड़ी हड्डियां निकाल देने को कहा गया .यह तो बताया ही नहीं गया कि चिकन को प्रेशर कूकर में ही रहने दिया गया या बाहर निकाला गया. कॉर्न फलोर डालने के बाद थोडा गाढ़ा होने के बाद कौन सी सामग्री डाले.?

    • हा हा हा ….. सिंह साहब चुनाव निपटाने के बाद चिकेन सूप पी के थकान मिटाने कि तैयारी. काम करने वाला आदमी खाली बैठेगा तो यही होगा और कुछ नहीं तो सूप और सूप बनाने वाले की ऐसी तैसी की जाए… हा हा हा (माफ़ी…)
      ………..सादर

      • शिवेंद्र मोहन जी,मेरे लिए यह चुनाव कोई थकाने वाला कार्य तो था नहीं,अतः थकान उतारने जैसी किसी बात की आशंका नहीं,पर जब मेरा चिकेन सूप उस विधि से नहीं बना तो अवश्य थकान हो गयीऔर तब मुझे यह टिपण्णी लिखनी पड़ी. हो सकता है कि आपका चिएन सूप बन गया हो.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here