चुनाव के अंतिम जंग की तैयारी पूरी

पंद्रहवीं लोकसभा चुनाव के अंतिम व पांचवें चरण में 13 मई को वोट डाले जाएंगे। इस चरण में कई दिग्गज मैदान में हैं। सोमवार को चुनाव प्रचार का अंतिम दिन था। इस दिन सभी पार्टियों के बड़े नेताओं प्रचार पर पूरा जोर लगाया।

अंतिम चरण के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री पी चिदंबरम, पंचायती राजमंत्री मणिशंकर अय्यर, सड़क परिवहन मंत्री टीआर बालू फ़िल्म अभिनेता विनोद खन्ना व अभिनेत्री जयाप्रदा, पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू के भाग्य का फ़ैसला होना है।
साथ ही उत्तर प्रदेश की पीलीभीत से वरुण गांधी, आंवला से मेनका गांधी, बदायूं से सलीम शेरवानी और मुरादाबाद से पूर्व क्रिकेटर अज़हरूद्दीन के भाग्य का निर्णय होगा।

इसके बावजूद राजनीतिक पंडितों की नज़र पीलीभीत लोकसभा सीट पर लगी है। यहां से वरुण गांधी चुनाव मैदान में हैं। वे अपने बयानों के कारण विवादों में रहे हैं।
दक्षिणी राज्य तमिलनाडु की ओर भी लोगों की नज़रें टिकी हैं। राज्य में सभी सीटों पर एक साथ पाँचवें चरण में ही मतदान होना है। श्रीलंका के तमिल नगारिकों की सुरक्षा का राज्य की राजनीति प्रभावित करने जा रहा है।

चुनाव प्रचार के लिए अंतिम दिन सभी राजनीतिक दल पूरे ज़ोरशोर के साथ मतदाताओं को लुभाते नज़र आए। हालांकि, मुख्य गतिविधियों का केंद्र पंजाब का लुधियाना और अमृतसर शहर बना रहा, जहां प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह प्रचार करने पहुँचे तो अमृतसर में विपक्ष के नेता लालकृष्ण आडवाणी।

गौरतलब है कि 15वीं लोक सभा के लिए पाँच चरणों में होने वाले चुनाव के अंतिम चरण यानी 13 मई को नौ राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की कुल 86 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here