जोरदार गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार, निफ्टी ने तोड़ा 8 हजार का स्तर

niftyजोरदार गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार, निफ्टी ने तोड़ा 8 हजार का स्तर

मुंबई,। डॉलर के मुकाबले रूपए में आई जोरदार गिरावट का असर शेयर बाजारों पर भी पड़ा। निफ्टी ने 8 हजार अंक के अहम स्तर को तोड़ दिया है। सेंसेक्स 233 अंक और निफ्टी 83 अंक से ज्यादा लुढक चुका है। बैंक, ऑटो, इंफ्रा और फार्मा शेयरों में आई बिकावली के कारण बाजार की चाल सुस्त हो गई है। आज का कारोबारी सत्र बाजार के लिए काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा। लगातार दूसरे दिन बाजार में गिरावट देखने को मिली है। सेंसेक्स और निफ्टी 0.5 फीसदी तक टूटे हैं। आज दिन के कारोबार में निफ्टी ने 8000 का अहम स्तर भी तोड़ दिया। दिन के कारोबार में निफ्टी ने 7997.15 तक गोता लगाया, तो सेंसेक्स 26424 के निचले स्तर तक लुढ़का था। हालांकि निफ्टी ने 8122.6 का ऊपरी स्तर भी छुआ, तो सेंसेक्स ने 26850.4 के ऊपरी स्तर तक दस्तक दी थी। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों का हाल तो और भी ज्यादा खराब रहा। सीएनएक्स मिडकैप इंडेक्स करीब 2 फीसदी गिरकर 12320.5 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स 1.7 फीसदी की कमजोरी के साथ 10650 के नीचे बंद हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here