लगता है बाबा रामदेव से कांग्रेस डर गई

8
265

डॉ. मनीष कुमार

 

राजनीति और अध्यात्म में सबसे बड़ा फर्क़ यह है कि आध्यात्म मनुष्य को मौन कर देता है, जबकि राजनीति में मौन रखना सबसे बड़ा पाप साबित होता है. बाबा रामदेव के हमले के बाद कांग्रेस पार्टी अध्यात्म की ओर मुड़ गई है, उसने चुप्पी साध ली है. यह चुप्पी किसी योजना या रणनीति का हिस्सा नहीं है, बल्कि डर का परिणाम है. बाबा रामदेव और उनके सहयोगियों ने काले धन की आड़ में कांग्रेस और गांधी परिवार पर हमले किए. उनका आरोप है कि राहुल गांधी को रूस की खुफिया एजेंसी केजीबी से पैसे मिलते हैं. राजीव गांधी ने स्विस बैंक में काला धन जमा किया. कांग्रेस सरकार ने क्वात्रोकी के बेटे को अंडमान निकोबार में तेल की खुदाई का ठेका दिया. काला धन जमा कराने वालों में केंद्रीय मंत्री विलासराव देशमुख और सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार अहमद पटेल का नाम लिया गया. इन आरोपों के जवाब में पार्टी ने मौन धारण कर लिया है. लगता है, बाबा रामदेव से कांग्रेस पार्टी डर गई है.

बाबा रामदेव और कांग्रेस पार्टी के बीच चल रही लड़ाई एक दिलचस्प मोड़ पर पहुंच गई है. रामदेव के तेवरों में तल्खी अभी भी बरकरार है, वह रह-रहकर दहाड़ उठते हैं, लेकिन कांग्रेस ने अचानक चुप्पी साध ली है. कांग्रेस की यह चुप्पी कई सवाल खड़े कर रही है. समूचे देश की निगाहें कांग्रेस की ओर हैं कि वह बाबा एवं उनके सहयोगियों द्वारा लगाए गए आरोपों पर अपनी सफाई पेश करे, ताकि सच सबके सामने आ सके.

दरअसल, यह मामला अरुणाचल प्रदेश में शुरू हुआ. बाबा के शिविर में कांग्रेस के सांसद निनोंग एरिंग मौजूद थे. बाबा रामदेव अपने शिविरों में योग के साथ-साथ राजनीति की बातें करते हैं. बाबा ने गांधी परिवार पर कुछ टिप्पणी की तो सांसद एरिंग ने विरोध किया. बाबा का आरोप है कि कांग्रेसी सांसद ने उन्हें ब्लडी इंडियन कहा. वहां मीडिया था, कैमरे थे, इस पूरे मामले का वीडियो इंटरनेट पर भी उपल्ब्ध है. घटना के बाद बाबा रामदेव का बयान भी है, लेकिन हैरानी इस बात की है कि सांसद ने जो कुछ कहा, उसका वीडियो कहीं नहीं दिखा. निनोंग एरिंग स़फाई देते रहे कि उन्होंने ऐसा कुछ भी नहीं कहा, लेकिन तीर कमान से निकल चुका था. बाबा रामदेव और कांग्रेस की जंग शुरू हो चुकी थी. इसके तुरंत बाद कांग्रेस के प्रो-एक्टिव महासचिव दिग्विजय सिंह ने मोर्चा संभाला. बाबा रामदेव द्वारा कांग्रेस के खिलाफ बयानबाजी और गांधी परिवार पर आरोप लगाने की उन्होंने भर्त्सना की और बाबा के धन का हिसाब मांग लिया. दिग्विजय सिंह ने कहा कि बाबा रामदेव के पास इतने पैसे कहां से आए, इसका भी हिसाब उन्हें देना चाहिए. मामले ने तूल पकड़ा. बाबा रामदेव एक फाइल के साथ हर टीवी चैनल पर ऩजर आने लगे. वह फाइल पतंजलि ट्रस्ट के इनकम टैक्स रिटर्न की थी. अचानक दिग्विजय सिंह भी चुप हो गए. कांग्रेस का हमला बंद हो गया, लेकिन रामदेव ने नए सिरे से हमला शुरू कर दिया.

हम चाहते हैं कि बाबा जी भी इस बात का ध्यान रखें कि उनको जो दान मिलता है, वह कहीं काला धन तो नहीं है. बाबा जी से मेरी यही प्रार्थना है कि सबको एक लाठी से न लपेटा करें और सोच-समझ कर बयान दिया करें. क्या पूंजीवादी बस कांग्रेस में हैं और उनके साथ कोई पूंजीवादी नहीं है? कोई ग़रीब आदमी उन्हें दान देता है क्या?

– दिग्विजय सिंह

दिल्ली के रामलीला मैदान में बाबा ने रैली की. भ्रष्टाचार के खिला़फ लड़ने वाले चेहरों को स्टेज पर बुलाया. कांग्रेस पर एक से बढ़कर एक आरोप लगाने शुरू कर दिए. आरोप भी ऐसे कि जिन्हें सुनकर देश के तबाह होने का डर पैदा हो जाता है. इन आरोपों के जवाब में कांग्रेस ने कुछ भी नहीं कहा. किसी नेता ने कोई जवाब नहीं दिया या रामदेव पर कोई हमला नहीं किया. हैरानी की बात यह है कि दिग्विजय सिंह ने भी मौन धारण कर लिया. कांग्रेस के कई नेताओं से बातचीत के दौरान यह समझ में आया कि कांग्रेस के हर लीडर को बाबा रामदेव और उनके सहयोगियों द्वारा लगाए गए आरोपों के बारे में जानकारी है. फिर ऐसा क्या हुआ. ऐसा क्या निर्देश दिया गया. ऐसा क्या फैसला लिया गया कि कांग्रेसी नेताओं की पूरी मंडली में एक भी ऐसा नहीं है, जिसने बाबा के खिला़फ मुंह खोला हो. बात यहीं खत्म नहीं हुई. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सत्यव्रत चतुर्वेदी ने यह कहकर चौंका दिया कि पार्टी के महासचिव दिग्विजय सिंह का बयान उनका निजी बयान है, कांग्रेस पार्टी को इससे कुछ लेना-देना नहीं है.

यह व्यक्तिगत झगड़ा है दोनों का, पार्टी का इससे कोई लेनां-देना नहीं है. दिग्विजय सिंह ने अनेक बार ऐसे स्टेटमेंट्‌स दिए हैं, जिनको पार्टी ने कहा कि यह उनकी व्यक्तिगत भावना है, व्यक्तिगत सोच है. यह बाबा और दिग्विजय सिंह के बीच की बात है, कांग्रेस और बाबा के बीच की नहीं है.

– सत्यव्रत चतुर्वेदी

इसका मतलब तो यह है कि जो सत्यव्रत चतुर्वेदी कह रहे हैं, वही पार्टी का फैसला है. वही सोनिया गांधी का फैसला है. बाबा रामदेव के आरोपों पर कांग्रेस में बहस हुई. एक योजना बनी. यह तय किया गया कि बाबा रामदेव को इग्नोर किया जाए. रामलीला मैदान की रैली में कांग्रेस पर जो आरोप लगे, उनसे कांग्रेस में हड़कंप मच गया. जिस तरह के आरोप लगाए गए, वे बिल्कुल आरएसएस स्टाइल के आरोप थे. काला धन से यह मामला सोनिया गांधी तक चला गया.

कांग्रेस के कुछ नेताओं ने सोनिया गांधी को यह समझा दिया कि दिग्विजय सिंह की वजह से ही बाबा रामदेव आरोप लगा रहे हैं. दिग्विजय अगर मुंह नहीं खोलते तो बाबा रामदेव नहीं बोलते. कुछ कांग्रेसी नेता तो यह भी कह रहे हैं कि दिग्विजय सिंह ने जानबूझ कर बयान दिया. मतलब यह कि इस विवाद के लिए दिग्विजय सिंह ही ज़िम्मेदार हैं. इन नेताओं ने सोनिया गांधी को डराया कि रामदेव को हमने ही मुद्दा दे दिया. हम पहले से ही घोटालों में घिरे हुए हैं. मनमोहन सिंह सरकार ठीक से काम नहीं कर पा रही है. महंगाई है. ऐसे में बाबा रामदेव से टकराना ठीक नहीं है. फिर सोनिया गांधी को यह समझाया गया कि कांग्रेस के कुछ नेता बाबा रामदेव को ख्वामखाह बड़ा बना रहे हैं. बेवजह हम बाबा रामदेव को खतरा समझ रहे हैं. यह भी समझाया गया कि अगर कांग्रेस पार्टी कोई प्रतिक्रिया देती है तो बाबा रामदेव देश में घूम-घूमकर कांग्रेस के खिला़फ बयानबाज़ी करेंगे. बाबा रामदेव के साथ जनता का समर्थन है, इसलिए पार्टी को नुक़सान हो सकता है. स्वाभिमान आंदोलन की भ्रष्टाचार के खिला़फ लड़ाई में स़िर्फ कांग्रेस निशाने पर आ जाएगी. इसलिए बाबा रामदेव के आरोपों का जवाब न देकर ही इस मामले को ठंडा किया जा सकता है. पार्टी की इसी में भलाई है. कांग्रेस पार्टी बाबा रामदेव से डर गई और उसने बाबा रामदेव के आरोपों पर चुप्पी साध ली. दिग्विजय सिंह के बयान को उनका निजी बयान क़रार दिया गया.

इस घटना से कांग्रेस पार्टी की मानसिकता और राजनीति दोनों ही उजागर हो गई. कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में दक्षिणपंथी मानसिकता वालों की अच्छी खासी संख्या है. ये मुखर भी हैं. इनका दबदबा भी चलता है. कांग्रेस के इसी दक्षिणपंथी गुट ने एक तऱफ सोनिया को डराया, दूसरी तऱफ राहुल गांधी की तरफ दबाव दिया गया कि वह दिग्विजय सिंह से किनारा करें. दरअसल ये लोग रामदेव को मौक़ा देना चाहते हैं कि वह देश में घूम-घूमकर कार्यकर्ताओं की बड़ी फौज खड़ी कर लें. कांग्रेस के जवाब देने या न देने से रामदेव चुप होने वाले तो हैं नहीं. जबसे लोकसभा चुनाव शुरू हुए हैं, तबसे काले धन का मामला लेकर रामदेव ने हमला शुरू किया. इस विवाद से पहले भी वह कांग्रेस के खिला़फ बोल रहे थे. अब जब लड़ाई आमने-सामने की हो गई है तो उनका हमला और भी तेज़ हो गया है. कांग्रेस में एक दूसरा तबका भी है, जो बाबा रामदेव से दो-दो हाथ करना चाहता है. बाबा के खिला़फ लगे आरोपों की जांच कराना चाहता है. उनके हर आरोप का जवाब देना चाहता है, लेकिन कांग्रेस की यह वामपंथी लॉबी खामोश है. शायद उनका अस्तित्व नहीं है. अगर है भी, तो पता नहीं वे किस मांद के अंदर बैठे हैं. संगठन में उनका दबदबा खत्म हो गया है. उन्हें हम अब कह सकते हैं कि वे कांग्रेस के विलुप्त प्राणियों में से हैं. कुछ सांसदों ने पार्टी में अपना नंबर बढ़ाने के लिए रामदेव के नार्को टेस्ट की बात ज़रूर कही, लेकिन साथ ही यह भी कहा कि वे पार्टी की तऱफ से नहीं, बल्कि एक सांसद होने के नाते यह मांग कर रहे हैं. कांग्रेस पार्टी अपने ही सांसदों की मांगों पर भी मौन है.

कांग्रेस के नेताओं ने एक तो सोनिया को डराया, दूसरा दिग्विजय सिंह को राहुल गांधी से दूर करने की चाल चली. राहुल गांधी ने सोनिया से बात करने की कोशिश की. समझने वाली बात यह है कि बाबा रामदेव राहुल गांधी से चुपके से मिले. वह चुपके से मिलने हरिद्वार भी जाते हैं. चुपके से इसलिए, क्योंकि तब मीडिया नहीं जाता. किसी को पता भी नहीं चलता. तब बाबा प्रेस को नहीं बुलाते. कई कांग्रेसी नेता दबी ज़ुबान में यह कहते हैं कि बाबा रामदेव को शुरुआत में कांग्रेस ने ही मदद की. सरकारी धन मुहैय्या कराया. उस व़क्त कांग्रेस के नेताओं को यह लगा कि बाबा रामदेव अगर पार्टी बना लेते हैं तो भारतीय जनता पार्टी के ही वोट काटेंगे. बाबा रामदेव की राजनीति से कांग्रेस पार्टी को ही फायदा होगा. बाबा रामदेव के खिला़फ जब दिग्विजय सिंह ने बयान दिया तो दक्षिणपंथी लॉबी परेशान हो गई. बाबा ने दिग्विजय सिंह जैसे नेताओं को राहुल गांधी से अलग करने की भी कोशिश की, ताकि राहुल के आसपास भी दक्षिणपंथियों की भीड़ लग जाए. आज की तारी़ख में राहुल गांधी राजनीतिक मामले में दिग्विजय सिंह की बात सुनते हैं. यही वजह है कि दिग्विजय सिंह के एक बयान ने बाबा रामदेव को इतना परेशान कर दिया कि उन्होंने खुलेआम सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर हमला कर दिया.

दिग्विजय सिंह कांग्रेस के सबसे प्रो-एक्टिव महासचिव हैं. राहुल गांधी के निकट हैं. पार्टी में उनकी अहमियत इसलिए है, क्योंकि वह एकमात्र ऐसे नेता हैं, जो कांग्रेस का मुस्लिम चेहरा बनकर उभरे हैं. आज की तारीख में दिग्विजय सिंह के अलावा कोई दूसरा नेता नहीं है, जिस पर देश के मुसलमान भरोसा करते हों. मुसलमानों के संगठनों से उनका संपर्क है. कांग्रेस पार्टी दिग्विजय सिंह के ज़रिए ही मुस्लिम संगठनों से बातचीत करती है. एक और खासियत यह है कि कांग्रेस में दिग्विजय सिंह के अलावा आरएसएस से लड़ने वाला कोई मुखर नेता नहीं है. आरएसएस के खिला़फ बयानबाजी हो, दिल्ली के बाटला हाउस में आजमगढ़ के छात्रों का एनकाउंटर हो, भगवा आतंक का विरोध हो, हर जगह दिग्विजय सिंह मुसलमानों के साथ खड़े ऩजर आते हैं. बाबा रामदेव और कांग्रेस की लड़ाई की जड़ में दिग्विजय सिंह हैं. अगर दिग्विजय सिंह को पार्टी दरकिनार करती तो वह मुसलमानों के एजेंडे से दूर होती ऩजर आती. समझने वाली बात यह है कि दिग्विजय सिंह मुस्लिम एजेंडे को उठाते ज़रूर हैं, लेकिन उन मुद्दों को, जिन्हें हम भावनात्मक कह सकते हैं. बेहतर तो यह होता कि दिग्विजय सिंह सच्चर कमेटी और रंगनाथ मिश्र कमीशन की रिपोर्ट के लिए संघर्ष करते तो मुसलमानों की परेशानी कम होती. असलियत यह है कि मुसलमानों को गुमराह करने में कांग्रेस ने कभी कोई कमी नहीं की. दिग्विजय सिंह भी यही कर रहे हैं.

कांग्रेस का इतिहास रहा है कि पार्टी में कभी भी वैचारिक पवित्रता कोई मुद्दा ही नहीं रही. यह बहुत बड़ी खूबी भी है और कमज़ोरी भी कि कांग्रेस में अलग-अलग विचारधारा के लोग एक साथ काम करते रहे हैं, आपस में वर्चस्व की लड़ाई लड़ते रहे हैं. कांग्रेस को ऐसे लोगों ने भी नेतृत्व दिया है, जो हिंदू महासभा के लीडर हुआ करते थे. महात्मा गांधी मध्यमार्गी थे तो जवाहर लाल नेहरू और सुभाष चंद्र बोस का झुकाव वामपंथ की ओर था. सुभाष चंद्र बोस का कांग्रेस के दक्षिणपंथियों ने ही विरोध किया था. इंदिरा जी हमेशा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से लड़ती थीं. राजीव गांधी के समय से आरएसएस से यह लड़ाई कमजोर पड़ गई. जब राजीव गांधी को 412 सीटें मिली थीं, तब आरएसएस ने कांग्रेस की मदद की थी. कांग्रेस पार्टी का रोल बाबरी मस्जिद-राम जन्मभूमि प्रकरण में विवादास्पद है. गुजरात में कांग्रेस सॉफ्ट हिंदुत्ववादी पार्टी भी इन्हीं नेताओं की वजह से बन गई है. कांग्रेस का यही तबका सच्चर कमेटी और रंगनाथ मिश्र आयोग की रिपोर्ट पर कार्रवाई करने में अड़चनें खड़ी करता है. पिछले 15 सालों में जबसे मनमोहन सिंह वित्तमंत्री हुए हैं, तबसे पार्टी में दक्षिणपंथियों का वर्चस्व बढ़ गया है. कार्यशैली बदल गई है. इनएक्शन को एक्शन समझ लिया गया है. निर्णय न लेना भी निर्णय बन गया है. चुप्पी जवाब बन गई है. आज नेहरू और इंदिरा गांधी की पार्टी का आलम यह है कि रामदेव और उनके सहयोगियों ने कांग्रेस पर आरोपों की झड़ी लगा दी है और पार्टी ने जवाब न देना ही सबसे सही जवाब मान लिया है. पांच राज्यों में चुनाव हो रहे हैं. इन चुनावों में भ्रष्टाचार सबसे मुख्य मुद्दा है. काले धन को लेकर आम जनता में रोष है. यह भी एक वजह है कि कांग्रेस बाबा रामदेव से टक्कर लेने की हिम्मत नहीं जुटा पाई.

राजनीति भी अजब खेल है. यह कभी-कभी सर्वशक्तिमान को शक्तिहीन और एक फक्कड़ को सर्वशक्तिमान बना देती है. कांग्रेस के पास सरकार है, सरकार के पास जांच एजेंसियां हैं, जांच एजेंसियों के पास शक्ति है, फिर भी पूरा कुनबा चुप है. रामदेव और उनके साथियों द्वारा लगाए गए आरोप अगर गलत हैं तो कांग्रेस को यह चुप्पी तोड़नी चाहिए. हर आरोप की जांच होनी चाहिए. अगर यह चुप्पी बनी रही तो लोग तो यही समझेंगे कि बाबा और उनके साथियों ने जो आरोप लगाए हैं, वे सच हैं.

 

Previous articleचिदम्बरम का भ्रम
Next articleआउटसोर्सिंग क्या बला है?
डॉ. मनीष कुमार
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से राजनीति शास्त्र में एमए, एमफिल और पीएचडी की उपाधि हासिल करने वाले मनीषजी राजनीतिक टिप्‍पणीकार के रूप में मशहूर हैं। इलेक्‍ट्रॉनिक मीडिया में लंबी पारी खेलने के बाद इन दिनों आप प्रिंट मीडिया में भी अपने जौहर दिखा रहे हैं। फिलहाल आप देश के पहले हिंदी साप्‍ताहिक समाचार-पत्र चौथी दुनिया में संपादक (समन्वय) का दायित्व संभाल रहे हैं।

8 COMMENTS

  1. अब जा कर पूरा विश्वास हो गया की भारतीय मिडिया सौ प्रतिशत बिका हुआ है यानी की बाबा ने यह कभी नहीं कहा की प्रधान मंत्री और सर्वोच्च न्याधीश लोकपाल के दायरे से बाहर रहना चाहिए लेकिन मीडिया ने उनके इस बयान को की “इस पर बहस होना चाहिए” को तोड़ मरोड़कर ऐसा पेश किया की जैसे रामदेव बाबा अन्ना हजारे एंड कम्पनी के जानी दुश्मन हो.

  2. कोंग्रेस डर गयी कह कर या तो आप कोंग्रेस को मानवीय बताने की कोशिश कर रहे हैं या फिर इस गलीज पार्टी के महा पापो को छोटा साबित कर रहे हैं. अंग्रेजो की जनी इस मौका परस्त शातिर पार्टी जिसने महात्मा गाँधी के किये कामो का श्रेय लेकर बस अपनी ही जमीं मजबूत की है इस देश में उसका सत्ता के लिए और अपनी राजनितिक जमीं मजबूत करने की राह में किये पापो का घड़ा बस फूटने वाला है. आखिर हर बात पर सोने वाले भारतीयों को सोचना चाहिए की हर बात को बर्दाश्त करने का मतलब हर अपराध को होने देने का मतलब खुद उस अपराध में शामिल होना माना जाता है, तो ऐसा कब तक चलेगा? बाबा रामदेव की न तो कोंग्रेस से व्यक्तिगत दुश्मनी, न उनकी भैंस किसी कोंग्रेसी ने खोली है..ना बाबा इतने नासमझ हैं की कोंग्रेस जैसी परम दुष्ट पार्टी से अकेले भिड़ने का यत्न युही कर लेंगे.. कोंग्रेस एक देशद्रोही, धर्म विरोधी, समाज द्रोही पार्टी है..इसने अभी तक बस अभारत को ही पोसा है…. कोंग्रेस कोई इस लिए चुप नहीं है की वह बाबा रामदेव जी को सम्मान दे रही हो, या वो बाबा रामदेव से डर गयी हो…. कोंग्रेस जैसी कुत्सित पार्टी जिसे हजारो महाभर्ष्टाचार करने के बाद खुद ही सफाई देनी है, लाखो पुष्ट प्रमाण होने के बाद भी वो सबसे शिष्ट, उच्चा नैतिकता वाले लोगो पर भी उल्टा आरोप लगाने से बाज नहीं आ रही.. कोंग्रेस जो अब सबसे खतरनाक डाकुओ की पार्टी हो गयी है और अब अपने खात्मे की तरफ बढ़ रही है चुप रहकर वो बाबा रामदेव के खिलाफ गलत आरोपों का सहारा ले अगला कुचक्र रच रही है… क्योंकि जहाँ इस छिछोरी भारतीय मीडिया रहेगी जो कोंग्रेस से सवाल पूछने के बजे उलटे सच्चाई सामने लेन वालो को ही कटघरे में खड़ा कर दे रही है.. सच को शर्मिंदा करने में आप जैसे लोगो का बड़ा हाथ है… बधाई हो.. वैसे लेख में ऐसा कुछ पकड़ा नहीं जा सकता पर जानने वाले को सब दिख सकता है. कोंग्रेस एक कलि जहरीली मकड़ी है जिसने अधर्म का पोषण अपना शगल बना लिया है.. वैसे भी श्लोक पढने से असुरो का नाश नहीं होता… देखते हैं की हमारा सुप्त पौरुष कब तलवार धारण करता है??

  3. दोनों तरफ मत बोलिए कभी खिलाफत कभी सराहना ये ठीक नहीं है हमने आपके पिछले अखबार का अंक भी देखा था उसमे तो बाबा का भंडा फोड़ अभियान आपने चलाया था

  4. haha क्या गप्पे मारी है अपने???अपने इतिहास पढ़ा ही नहीं लगता है सुभाष बाबु समाज वादी सोच के थे कम्युनिस्ट नहीं ……..उनका विरोध महातम गाँधी से था न की तथाकथित दक्षिण पंथी गुट से फिर भी वे mमात्मा की बहुत इज्जत करते थे ,कोंग्रेस की कभी कोई एक विचार धरा नहीं रही थी तिलक महाराज की मृत्यु के बाद इस पर गाँधी जी हावी हो गए जिनकी विचार धरा स्पस्ट रूप से अहिंसक हिंदूवादी थी उनके निवास को “आश्रम” कहते थे उनके यहाँ
    प्रथानाये” होती थी “वे राम राज्य” चाहते थे वे “अहिंसा” की बात करते थे वे “हिन्दू जीवन पद्धति” इते थे ओउर ये ही तो रामदेव जी कहा रहे है कोंग्रेस को वो गाँधीवादी ही बनाना चाहते है ……………..idira जी samgh से ladati थी???naya gyan है………….tamailanadu me एक gav me huve dharmparivaratn के pashchat “vishv हिन्दू mahasamgh ya mach” banane vale koun थे??indira जी बहुत jyada हिंदूवादी थी lekin राजनीतक महत्व्न्काशी भी उनको pata था kaise कोई chij को istemal me lena ……………………

  5. लेखक महोदय के लेखों से बाबा का सम्मान करने वालों को बहुत संबल मिल रहा है, बाबा के सवालों का जवाब देना बहुत टेडी खीर है,मैं राम देव बाबा को तब से जानता हूँ जब वे राजनीति की किंचित मात्र भी बात नहीं किया करते थे, सिर्फ और सिर्फ योग के प्रचार-प्रसार में लगे रहते थे, उनकी अपार लोकप्रियता और आर्थिक सम्रद्धि के पीछे उनका योग एवं भारतीय संस्क्रती के प्रति गहरा लगाव है, कुच्छ लोगों के आग्रह पर की देश एवं भारतीयों के प्रति उनकी भी जिम्मेदारी बनती है अतः वे परोक्ष रूप से राजनीति में नहीं आये, बल्कि लोगों के दुखों का एवं आर्थिक विपन्नता का क्या कारन है इसके लिए घंटों मनन किया और तब जाकर इस निष्कर्ष पर पहुंचे की भ्रष्टाचार ही हर तकलीफ का कारण हे और उन्होंने इसे जड़ से उखाड़ने का संकल्प ले लिया, मैं दावे के साथ कहता हूँ बाबा की कोई राजनीतिक महत्वाकान्षा नहीं है वे बेहद जुनूनी है एक बार जो ठान लिया उसे पूरा करके ही छोड़ते हैं, मेरे लिए तो उनका आधा उद्देश्य ही पूरा हो जाये तो बहुत संतोष की बात होगी, रही बात उन जनप्रतिनिधियों की जो लेखक को लगता है की बहुत सम्माननीय हैं और बाबा एवं उनके समर्थकों को रैली में इस तरह अपमान जनक लांछन नहीं लगाने थे तो लेखक महोदय शरद पवार, विलास राव देशमुख, कलमाडी , ऐ राजा अगर आपको अभी भी आदरणीय लगते हैं तो आपके साथ सहानुभूति ही दिखाई जा सकती है.

  6. स्वामी रामदेव बाबा के अभियान से जाग रहा जन मानस ……………

    बाबा रामदेव जी ने जो मुहिम चला रखी है उसका आम जनता स्वागत करती है
    आप भी अच्छी तरह जानते हैं कि भ्रस्ट्राचार के मामले मैं लगभग सभी दल
    एक से हैं जब बात अपने ऊपर आती है तो सब चुप हो जाते हैं
    अगर कांग्रेस अब बाबा जी पर उलट बार नहीं कर रही है तो इस
    मैं आश्चर्य करने कि कोई बात नहीं दूसरे दलों की बात होने पर
    वे भी चुप्पी पकड़ लेंगे पर बाबा रामदेव जी को भी आने वाले समय मैं
    ईमानदार ,योग्य, सत्य की राह पर चलने बाले तथा वास्तव मैं स्वाभिमानी
    लोगों को ही साथ रखना चाहिए व अछे लोगों को ही राजनीती मैं बढ़ाना
    चाहिए .
    हम बदलेंगे युग बदलेगा भावना को भी बाबा जी को आत्म सात करना होगा
    शैलेन्द्र सक्सेना “आध्यात्म ”
    संचालक- असेंट इंग्लिश स्पीकिंग कोचिंग
    बरेठ-रोड गंज बासोदा.जिला विदिशा म.प.
    मोबाइल-०९८२७२४९९६४

  7. डा मनीष जी आप का लेख समया अनुकूल और बाबा रामदेव द्वारा उठाये मुद्दों को रेखांकित करने वाला है. ज़रूरी है की इन मुद्दों को देशवासियों के मनों में गहराया जाये. तभी देश की अपरिमित लूट और देश को बेचने के प्रयासों पर रोक लगाने के सफल प्रयास हो सकेंगे. अन्यथा देश को बर्बाद करने वालों ने तो कोई कसर रखी नहीं है. इस उत्तम लेख हेतु बधाई.

  8. अति उत्तम, लेखक महोदय लगे रहिये शायद आपके श्रंखलाबद्ध लेखो से कांग्रेसियों का सोया हुआ स्वाभिमान…? जाग जाए, पर जहां तक मैं सोचता हूँ ऐसा कुच्छ होने वाला नहीं है अगर कोई प्रतिकार करना होता तो अब तक कर चुके होते, आपका दर्द आपकी लेखनी से बुरी तरह टपक रहा है, बाबा फाइल दबा कर घुमते हैं तो कांग्रेसियों को बाबा के विरुद्ध फाइल दबाकर घूमने से किसने रोका है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here