कोरोना: वैज्ञानिक पद्धतियों से मुक़ाबला करें,पाखंड,धर्मान्धता व अन्धविश्वास से नहीं

0
332

तनवीर जाफ़री

                                                   पूरा विश्व इस समय कोरोना वायरस तथा इसके बदलते हुए स्वरूप का मुक़ाबला करने में वैज्ञानिक स्तर पर जुटा हुआ है। आए दिन नए नए वैज्ञानिक शोध किये जा रहे हैं। और पिछले लगभग एक वर्ष के गहन शोध का ही परिणाम है कि भारत सहित कई देशों ने कोरोना प्रतिरोधक वैक्सीन विकसित करने के सफल परीक्षण कर इसका विश्वव्यापी प्रयोग करना भी शुरू कर दिया है। दुनिया भर में डॉक्टर्स तथा स्वास्थ्य विभाग के तमाम कर्मी इन्हीं वैज्ञानिक उपायों का प्रयोग कर तथा अपनी जान को भी ख़तरे में डालकर कोरोना प्रभावित मरीज़ों को बचाने के लिए दिन रात संघर्षरत हैं।हज़ारों डॉक्टर्स व स्वास्थ्य कर्मियों की इसी दौरान संक्रमित होने की वजह से मौत भी हो चुकी है। परन्तु हमारे देश में जहां अभी भी अशिक्षित,धर्मांध,अंधविश्वासी तथा पाखण्ड का पोषण करने वाले लोगों की पर्याप्त संख्या है, वहां तमाम लोग ऐसे भी हैं जो इस अभूतपूर्व विश्वव्यापी महामारी व इसके दुष्प्रभावों को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। सोशल मीडिया की सक्रियता के इस दौर में कोरोना से मुक़ाबला करने के ऐसे ऐसे बेतुके अप्रमाणित  व अवैज्ञानिक तरीक़े प्रचारित किये जा रहे हैं जिनका वास्तविकता से तो कोई लेना देना है ही नहीं साथ ही यदि ऐसे ही प्रचारित उपायों पर ही इंसान निर्भर रहने लगे तो संभवतः यही अशिक्षा ,धर्मांधता,अंधविश्वास तथा पाखण्ड पूरी मानव जाति के अस्तित्व के लिए ख़तरा भी बन सकते हैं।
                                                फ़ेसबुक और वॉट्सऐप पर इस तरह के सन्देश व ऑडियो प्रसारित होते हैं जिसमें बताया जाता है कि क़ुरान शरीफ़ की अमुक दुआ पढ़िए और स्वयं को व अपने परिवार को कोरोना से महफ़ूज़ रखिये। तमाम लोगों ने इस आशय की क़ुरानी आयतों को लैमिनेशन कराकर अपने घरों के दरवाज़ों पर टांग रखा है ताकि उनकी आस्थाओं के अनुसार कोरोना वायरस उनके घरों में प्रवेश न कर सके। गत वर्ष मैंने एक गांव में रात दस बजे अचानक बेवक़्त कई मस्जिदों से एक साथ अज़ान की आवाज़ें आती सुनीं। पता चला कि मुसलमानों का एक वर्ग कोरोना भगाने की ग़रज़ से अज़ान दे रहा है। कोई तावीज़ बता रहा है तो कोई पीने के लिए पानी झाड़ फूँक कर दे रहा है। कोई क़िस्म क़िस्म की फल,सब्ज़ी बता रहा है तो कोई काढ़ा पीकर सुरक्षित रहने का दावा कर रहा है।जबकि सारी दुनिया के पढ़े लिखे व वैज्ञानिक सोच रखने वालों ने शोध के उपरांत यह निष्कर्ष निकाले हैं कि मास्क लगाना व सामाजिक दूरी का पालन करना बेहद ज़रूरी है। स्वयं वैज्ञानिक,डॉक्टर्स, विश्व के शिक्षित राजनीतिज्ञ सभी इनका पालन भी कर रहे हैं। बल्कि तीव्रता से फैलने वाले वर्तमान दौर में तो वैज्ञानिक घरों में भी मास्क पहनने व फ़ासला बनाकर रहने का प्रयास करने की सलाह दे रहे हैं।
                                                परन्तु हमारे समाज का एक वर्ग ऐसा भी है जिनपर इस तरह के वैज्ञानिक शोध व सलाहों का कोई फ़र्क़ ही नहीं पड़ता।  कभी यह वर्ग मास्क न लगाने के तरह तरह के तर्क देता है तो कभी दो गज़ की दूरी रखने जैसे विश्व स्वास्थ्य संगठन की सलाह को भी धत्ता बताता है। कभी इस महामारी को विश्व स्तर पर दवा बेचने वाले नेटवर्क का रचा हुआ ड्रामा बताकर महामारी की गंभीरता व इसके दुष्परिणामों को कम करके आंकने जैसी ग़लती करता है। इसी वर्ग के लोग कभी सामूहिक नमाज़ अदा करने की ज़िद पर अड़े रहते हैं तो कभी सभी दिशा निर्देशों की अवहेलना करते हैं। यही वर्ग है जो दवाओं पर नहीं बल्कि दुआओं पर ज़्यादा विश्वास करता है। हमारे एक केंद्रीय मंत्री तो 'गो कोरोना गो ' का नारा लगा कर ही कोरोना भगाने चले थे। वैसे भी हमारे 'विश्व गुरु ' भारत में गली गली घूमने वाले ''गुरु गण' आए दिन तरह तरह के अप्रमाणित नुस्ख़े यू ट्यूब,वाटस एप,और फ़ेसबुक आदि पर प्रसारित करते रहते हैं। कई नीम हकीमों ने तो इसी सोशल मीडिया यू ट्यूब आदि के माध्यम से अशिक्षित लोगों के बीच शोहरत पाकर अपना बड़ा जनाधार भी बना लिया है। कुछ लोग इन दिनों अपने वाट्सएप के ज्ञानार्जन के आधार पर बड़े दावे से यह बताते फिर रहे हैं कि यह कोरोना नहीं बल्कि 5 G की टेस्टिंग का दुष्प्रभाव है। बाबा रामदेव जैसे कुछ ऐसे तेज़ दिमाग़ लोग जो भारतीय समाज के सीधे व भोलेपन की नब्ज़ को पहचान चुके हैं वे तो बाक़ायदा एक समारोह में दो केंद्रीय मंत्रियों  की मौजूदगी में कोरोना की दवा ढूंढ निकालने की घोषणा कर डालते हैं तथा विश्व स्वास्थ्य संगठन से उनके दावों का खंडन आने से पहले ही करोड़ों रुपयों का वारा नियारा भी कर बैठते हैं।
                                             दरअसल आम लोगों की धार्मिक भावनाओं को भुनाने में महारत रखने वाले यही लोग जो दूसरों को गौमूत्र पीकर या गंगाजल से कोरोना से ठीक हो जाने अथवा अज़ान देकर व दुआ तावीज़ से कोरोना भगाने जैसी अवैज्ञानिक बातें करते हैं  जब इन्हीं में से किसी पर ख़ुदा न ख़्वास्ता कोरोना का क़हर बरपा हुआ तो यक़ीन जानिए इन्हें भी उसी वैज्ञानिक उपलब्धियों की शरण में जाना पड़ता है और भविष्य में भी जाना पड़ेगा जिसे पूरा विश्व सर्वसम्मत रूप में मानता व स्वीकार करता है। लिहाज़ा इस महामारी काल में अपने उन मार्गदर्शकों,नेताओं व धर्मगुरुओं की बातें सुनें जो वैज्ञानिक सोच रखते हों न कि अपनी लोकप्रियता मात्र के लिए धर्म संस्कृति व परंपराओं के नाम पर अपने अनुयायियों को सुरक्षित उपाय बताने के बजाए मोत के मुंह में ढकेलने का काम करते हों। ग़लत उदाहरण भी नहीं दिए जाने चाहिए। जैसे की चुनाव हो सकते हैं और कुंभ हो सकता है तो जुलूस क्यों नहीं निकल सकता या जुमा अथवा ईद की नमाज़ क्यों नहीं हो सकती। यह दलीलें सर्वथा ग़लत हैं। क्योंकि पूरी दुनिया भारत सरकार के हर उन क़दमों की ज़बरदस्त आलोचना कर रही है जिनके चलते देश में कोरोना ने तेज़ी से पैर पसारे हैं। लिहाज़ा आईये हम सब मिलकर इस महामारी का वैज्ञानिक पद्धतियों से मुक़ाबला करें,पाखंड,धर्मान्धता व अन्धविश्वास से नहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here