बेटियां

0
315


मां की मुस्कान है बेटियां,
पिता की शान है बेटियां।
ससुराल की बहु है बेटियां,
मायके की मेहमान है बेटियां।।

बेटों से कम नहीं है बेटियां,
हर क्षेत्र में आगे है बेटियां।
बेटे खाना बनाते है होटलों में,
अब खाती है होटल में बेटियां।।

अब जहाज उड़ाती है बेटियां,
रेल बस मैट्रो चलाती बेटियां।
इससे ज्यादा क्या कहे हम ,
अंतरिक्ष में पहुंच गई बेटियां।।

पढ़ाई में भी पीछे है नहीं,
बहुत आगे है हमारी बेटियां।
84 प्रतिशत अंक लाते है बेटे,
90 प्रतिशत लाती है बेटियां।।

शहरों की छोड़ो अब बाते,
गावों में पढ़ने जाती है बेटियां।
बेटों को पढाती है अब बहूये,
जो किसी घर की है बेटियां।।

राजनीति में भी पीछे नहीं,
उसमे भी आगे है बेटियां।
एक नहीं है हजारों है नाम,
जो किसी की है वे बेटियां।।

बहुत से सर्वोच्च पदो पर भी,
आसीन रही है बहुत बेटियां।
प्रतिभा पाटिल,सुमित्रा मीरा,
वे भी थी किसी की बेटियां।।

जो काम करते थे कभी बेटे,
वो आज कर रही हैं बेटियां।
अपने पिता को मुख्याग्नी भी,
आज दे रही है ये बेटियां।।

तोड़े है सभी रीति रिवाज,
जो फैले है अपने समाज में।
देती हैं कंधा शहीद पति को,
ले जाती है उनको श्मशान में।।

करती हैं अपने देश की रक्षा,
खड़ी है सीमा पर ये बेटियां।
फौज में भरती होकर ये अब,
दुश्मन से लड़ रही हैं बेटियां।।

आर के रस्तोगी

Previous articleतेज़ी से पटरी पर लौटती भारतीय अर्थव्यवस्था
Next articleभारतीय मजदूर संघ शून्य से शिखर की ओर
आर के रस्तोगी
जन्म हिंडन नदी के किनारे बसे ग्राम सुराना जो कि गाज़ियाबाद जिले में है एक वैश्य परिवार में हुआ | इनकी शुरू की शिक्षा तीसरी कक्षा तक गोंव में हुई | बाद में डैकेती पड़ने के कारण इनका सारा परिवार मेरठ में आ गया वही पर इनकी शिक्षा पूरी हुई |प्रारम्भ से ही श्री रस्तोगी जी पढने लिखने में काफी होशियार ओर होनहार छात्र रहे और काव्य रचना करते रहे |आप डबल पोस्ट ग्रेजुएट (अर्थशास्त्र व कामर्स) में है तथा सी ए आई आई बी भी है जो बैंकिंग क्षेत्र में सबसे उच्चतम डिग्री है | हिंदी में विशेष रूचि रखते है ओर पिछले तीस वर्षो से लिख रहे है | ये व्यंगात्मक शैली में देश की परीस्थितियो पर कभी भी लिखने से नहीं चूकते | ये लन्दन भी रहे और वहाँ पर भी बैंको से सम्बंधित लेख लिखते रहे थे| आप भारतीय स्टेट बैंक से मुख्य प्रबन्धक पद से रिटायर हुए है | बैंक में भी हाउस मैगजीन के सम्पादक रहे और बैंक की बुक ऑफ़ इंस्ट्रक्शन का हिंदी में अनुवाद किया जो एक कठिन कार्य था| संपर्क : 9971006425

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here