डॉ. हेडगेवार ‘शतरंज’ प्रतियोगिताः पूर्व चुनाव आयुक्त ब्रह्मा हुए शामिल

0
184

ोूहीा्-कुमार सुशांत-

tiff infomation

नई दिल्ली। नई दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में 27 अप्रैल से चल रही डॉ. हेडगेवार शतरंज प्रतियोगिता का आज दूसरा दिन है। आज इस प्रतियोगिता में पूर्व चुनाव आयुक्त एचएस ब्रह्मा भी शामिल हुए। इस मौके पर श्री ब्रह्मा ने कहा कि शतरंज ही एक खेल है जो धैर्यवान होने की प्रेरणा देता है। बता दें कि 27 अप्रैल को इस प्रतियोगिता का शुभारंभ केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर किया था। इस प्रतियोगिता में कई ग्रैंडमास्टर्स भी शिरकत कर रहे हैं, जिनमें पीएम थिप्सय, वैभव सूरी, सहज ग्रोवर, श्रीराम झा शामिल हैं, वहीं वूमेन ग्रैंडमास्टर्स में तानिया सचदेव होंगी, इंटरनेशनल मास्टर्स अतानु लाहिरि भी मौजूद हैं।

कार्यक्रम के मुताबिक, 29 अप्रैल को पांचवें राउंड के लिए अतिथि के रूप में केंद्रीय रक्षा मंत्री मनोहर पार्रिकर मौजूद होंगे, वहीं उसी दिन छठे राउंड के दौरान केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी होंगे। 30 अप्रैल को सातवें राउंड के दौरान अतिथि केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूढ़ी होंगे, वहीं उसी दिन आठवें राउंड के दौरान केंद्रीय विज्ञान एवं तकनीकी मंत्री जितेंद्र सिंह होंगे। एक मई को नौवें राउंड के दौरान अतिथि महेश शर्मा होंगे, वहीं पुरस्कार का वितरण केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह व केंद्रीय युवा मामलों व खेल मंत्री सरबनंदा सोनवाल करेंगे। बता दें कि ऐसा शायद पहली बार होगा कि नई दिल्ली में आयोजित हो रही शतरंज प्रतियोगिता के लिए अलग-अलग राउंड्स में अलग-अलग केंद्रीय मंत्री मौजूद होंगे। बता दें कि यह प्रतियोगिता एक मई तक चलेगी। इस टूर्नामेंट में अलग-अलग स्तर पर विजयी प्रतिभागियों के बीच 10 लाख रुपए तक की इमानी राशि वितरित की जानी है।

इस प्रतियोगिता में सबसे अधिक आकर्षण का केंद्र बने हैं, दृष्टिहीन बच्चे। गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी फॉर ब्लाइंड ब्यॉयज के बच्चों के साथ कई और स्कूली बच्चे बेहतर खेल दिखा रहे हैं। इस प्रतियोगिता ने कुल 15 ऐसे बच्चे शामिल हैं, जिनके आंखों में भले ही रौशनी न हो, लेकिन हौंसले बुलंद हैं। सत्यप्रकाश, राकेश, शशांक ने बताया कि उन्हें इस प्रतियोगिता में आकर बहुत अच्छा लगा और वह इस प्रतियोगिता को लेकर खासे उत्साहित हैं।

 

पहले राउंड के विजेता रहेः

सप्तर्शी रॉय, पालित सोमक, श्रीराम झा, रवि तेजा, अक्षत झा, राजेश वी. गुसैन हिमल, संगमा राहुल, चक्रवर्ती रेड्डी, आराध्य गर्ग, मित्रा गुहा, निशांत मल्होत्रा, साइ जीवितेश, अरिंधम मुखर्जी, ग्रोवर सहज, हिमांशु शर्मा, रॉय चौधरी सप्तर्शी, थिप्सय प्रवीण, ठाकुर आकाश, प्रिंस बजाज, लाहिरि अतानु, अभिषेक दास, हेमंत शर्मा, संतु मोंडल, पाटिल प्रतीक, प्रदीप घोष, जोशी गोविंद, सौरभ, आनंद, अर्पण दास, सुमित ग्रोवर, भट्टाचार्य नीलाद्री, तारिणी गोयल, अनुराग जायसवाल, रूप सौरव, कौशिक शुभम, सुदर्शन मित्रा, वर्मा एच.एस., पाटिल प्रतीक, प्रदीप घोष, कौस्तुव कुंडू, दीपक कटियार, सिंह अरविंदर, राघव श्रीवास्तव, गांगुली, नेगी विरेंद्र सिंह, ओजस कुलकरणी, दीपक राज, आशुतोष कुमार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here