वर्तमान में भारतीय संस्कृति पर हिन्दी फिल्मों का बुरा प्रभाव

1
608

-विकास कुमार-
film-festival

भारतीय संस्कृति पर वर्तमान समय में हिन्दी फिल्मों का बुरा प्रभाव पढ़ रहा हैं| आजकल आने वाली लगभग सभी फिल्मों में हिन्दी फिल्मों में अश्लीलता, चरित्रहीनता आदि बातो को दर्शाया जा रहा है| जिसका हमारे देश के युवाओं पर बुरा प्रभाव पढ़ रहा है| फ़िल्म निर्माता अपने लाभ के लिये फिल्मो में अश्लीलता का अंगप्रदर्शन करवाते हैं, ताकि उनको अत्यधिक लाभ मिले| ये फिल्म निर्माता लाभ कमाने के लिये किसी भी सीमा को लांघने के लिए तत्पर रहते हैं, चाहे वह बात भारतीय संस्कृति की क्यों न हो| ये भारतीय संस्कृति की मर्यादा का लगातार उल्लंघन कर रहे हैं और हमारी देश की जनता तथा सरकार इस अपमान को आंख मूंदकर सहन कर रही है| वर्तमान समय मे जीतनी भी फिल्मे आ रही है सभी फिल्मों में अश्लीलता, चरित्रहीनता का नंगा नाच हो रहा है जिससे हमारे देश की संस्कृति तथा विशेषकर युवा वर्ग पर इसका बुरा प्रभाव हो रहा है| वर्तमान में हिन्दी फिल्मों में मुख्य अभिनेता, अभिनेत्री के चरित्र को आलसी कामचोर तथा अय्याश की तरह प्रदर्शित किया जा रहा है जबकि पहली फिल्मों में उनके चरित्र को मेहनती, कर्मठ, तथा ईमानदार दिखाया जाता था| आजकल की अभिनेत्रियां लाभ कमाने तथा लोकप्रय होने के लिये अपने अंग प्रदर्शन करके बढ़ा गर्व महसूस करती है और उन्हें यह लगता है की यदि उन्होंने अपना अंग प्रदर्शन नही किया तो वे समाज में लोकप्रिय नहीं हो सकती है| हमारे युवा इन फिल्मो को देख कर उनसे उन सभी बातो को सीख रहे हैं जो उनके जीवन के लिये घातक है और उनकी मानसिकता को कमजोर करती है| जिनसे उनका जीवन अंधकार की और अग्रसर हो रहा है| वहीं दूसरी और महिलायें नारी सुरक्षा की बात करती है तो बताइये नारी सुरक्षा किस प्रकार सम्भव है| इस प्रकार की फिल्मों पर सरकार को कुछ ठोस कदम उठाने चाहिये तथा इस प्रकार की फिल्मो पर रोक लगानी चाहिए| effect of films on indian culture

1 COMMENT

  1. केवल हिंदी फिल्मों पर दोष देना उचित नहीं है :———————- हिंदी ही नहीं भारतीय सभ्यता और संस्कृति भी तार-तार हो रही है वहाँ। मानवाधिकारों का खुलेआम उल्लंघन हो रहा है पर सब उनकी जेब में..
    November 26, 2012 at 8:11am
    हिंदी ही नहीं भारतीय सभ्यता और संस्कृति भी तार-तार हो रही है वहाँ। मानवाधिकारों का खुलेआम उल्लंघन हो रहा है पर सब उनकी जेब में..
    बात केवल हिंदी की ही नहीं है रिलायंस के के0 डी0 अम्बानी विद्या मंदिर जामनगर ( गुजरात ) में मनोज परमार मैथ टीचर को इतना टार्चर्ड किया गया कि प्रिंसिपल सुंदरम के सामने स्कूल में मीटिंग में ही उनका ब्रेन हैमरेज हो गया। वो गुजराती ही थे आज उनके बच्चे के प्रति स्कूल या रिलायंस कुछ नहीं कर रही है पत्नी को नौकरी भी नहीं दिया गया उनके पिताजी से खुद बात कर सकते हो – 9824503834.
    Soon after joining Mr.Sundaram did a really very wrong. He forced 3 gujarati teachers with very cruelty (Parth Mehta – 9726527001, Nalin Panchal and Ketan Prajapati – 9898930011) and also some office staff (Mrs. Sapna – 9824597192, Mr. Vikram and Milan Vadodaria -9998959359) to resin and that also without any proper reason. So, these people had to resin from the school unwillingly. This was a very inhuman and cruel work done by him.Repeating the same tradition, Gohel Bhai and Narayan Bhai(drivers – 9879509581, 9712445340 ), Ketan Bhai (music teacher) and many other employees have been forced to resin without any sufficient reason2) Due to Sundaram and Alok Sir so many excellent teachers are left the school like –Dr. Navin Sharma( 09663451065.), Dr.Nitu Singh, Mr.Kshmanand Tiwari (07567166915), Mr.Gajendra Khandelwal (9374373881), Dr.Ashok Kumar Tiwari (9428075674), Mr. Narsimhan (09952174530), Parth k Mehta( 9726527001)etc. please contact those persons also, for realities
    इस में आप सबकी मदद चाहिए मित्र ….किसी शिक्षक ने आपको भी पढ़ाया होगा उसी नाते इन शिक्षक-शिक्षिकाओं की सहायता करो मित्र सहायता करो…………प्लीज.!!!

    जब भारत सरकार के मंत्री रेड्डी साहब जैसे लोग निकाले जा रहे हैं तो ये लोग बिखरे हैं शांत प्रकृति के टीचर्स हैं……बिना आप सबकी
    मदद के कुछ नहीं कर पाएँगे……….
    रिलायंस जामनगर (गुजरात) में भोले-भाले लोगों को सब्ज बाग दिखाकर उनकी रोजी छुड़वाकर बुलाया जाता है फिर कुछ समय बाद
    इतना प्रताड़ित किया जाता है कि वे या तो आत्महत्या कर लेते हैं या उन्हें निकालकर बाहर कर दिया जाता है जैसा हम दोनों के साथ
    हुआ है इसलिए सच्चाई बताकर लोगों को मरने से बचाना सबसे बड़ा धर्म है अधिकतम लोगों को संदेश पहुँचाकर आप भी पुण्य के भागी बनिए…………….!!!

    गुजरात में लगभग सभी रिलायंस की हराम की कमाई डकार कर बिक चुके हैं इसलिए पचासों पत्र लिखने महामहिम राष्ट्रपति-राज्यपाल तथा प्रधानमंत्री का इंक़्वायरी आदेश आने पर भी गुजरात सरकार चुप है !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here