मां ताप्ती जागृति मंच का एक दिवसीय धरना सम्पन्न

 

प्रदेश गान में ताप्ती के नाम को शामिल करवाने के वादे के साथ ही जमकर बरसे मेघा

बैतूल. आज शनिवार मां ताप्ती जागृति मंच के बैनर तले आयोजित एक दिवसीय धरना कार्यक्रम में जिले भर से आये ताप्ती मां के श्रद्धालु भक्तो ने भाग लिया. उल्लेखनीय है कि उक्त धरने का आयोजन मां तापती जागृति मंच के द्वारा प्रदेश गान में सूर्यपुत्री मां ताप्ती के नाम को शामिल करवाने की मांग को लेकर जिला ज़्लैक्टर कार्यालय के समक्ष आयोजित किया गया था. इस कार्यक्रम में सभी राजनैतिक दलो के पदाधिकारी – सदस्य – जनप्रतिनिधी – सामाजिक संगठनो के पदाधिकारियों के अलावा विभिन्न संगठनो के प्रतिनिधियों ने बड़ – चढ़ कर भाग लिया. शनिवार शासकीय अवकाश होने के बाद भी भारी संख्या में धरना स्थल पर शालि लोगो ने अपने – अपने विचार रख कर ताप्ती की उपेक्षा को लेकर राज्य सरकार को जमकर कोसा. धरने में भाग लेने वालो में पूर्व विधायक विनोद ज़ुमार डागा भी शामिल थे. कांग्रेस नेता प्रशांत गर्ग, जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष समीर खान, पूर्व जनपद सदस्य राजेश उर पप्पु शुक्ला, अधिवक्ता सुखराम पण्डागरे अखिल भारतीय अनुसूचित जाति छात्र प्रकोष्इ प्रदेश सचिव, कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ के पूर्व जिलाध्यक्ष अधिवक्ता संजय शुक्ला, पूर्व भाजपा पार्षद छुटटन पाल, राजेन्द्र सिंह केण्डु बाबा, सुनील पलेरिया प्रदेश उपाध्यक्ष विर्कंग जनलिस्ट यूनियन, विवेक शुक्ला संचालक पंडित जवाहर लाल नेहरू महाविद्यालय आमला, वरिष्ठ पत्रकार आनंद सोनी, रवि सरनेकर पूर्व सरपंच बाजपुर, राजेन्द्र साठे उप सरपंच सोहागपुर, बब्बा राठौर, संदी अतुलकर, कलीराम पाटील, जिलाध्यक्ष आर पी आई बैतूल, अधिवक्ता भारत सेन, संतोस कैथवास, मोन्टू शाह, जंकी शाह, दिनेश दवंडे, शेख असलम, मनोज देशमुख, लवलेश राठौर, पंकज धोटे, सतीश पटने, सुजीत वर्मा, जिलाध्यक्ष बद्री प्रसाद वर्मा, जितेन्द्र राठौर, दीपक पाल, सोनू शर्मा, महेन्द्र रघुवंशी, राजा शुक्ला, जगजीत सिंह वर्मा, प्रदीप चौकीकर, योगेन्द्र सिंह, डाँ भूपेन्द्र राठौर, रामिज़्शोर बडले, अशोक वर्मा, राजेन्द्र माकोडे, सुर्यदीप त्रिवेदी, सोनू जैन, अमीत कसेरा, बलवंत पाण्डे, सुखदर्शन सिंह बंटी सरदार, अमोल पानकर, खन्ना राठौर, दादा माकोड़े बैतूल बाजार, राज मालवीया, के हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन को उक्त सभी दर्जनो मां सूर्यपुत्री ताप्ती के श्रद्धालु भक्तो ने धरने में भाग लिया. धरना समाप्त करने के बाद जुलूस की शक्ल में सभी जिला पंचायत भवन पहुंचे जहां पर बैठक में भाग लेने आये नर्मदा पुरम के आयुक्त मनोज श्रीवास्तव को राज्य सरकार के नाम सम्बोधित एक ज्ञापन दिया. मां ताप्ती जागृति मंच के संस्थापक रामकिशोर पंवार ने श्री श्रीवास्तव को जानकारी दी कि सूर्यपुत्री ताप्ती का पौराणिक इतिहास क्या है. आयुक्त नर्मदापुरम ने माना ताप्ती के नाम को शामिल न करने से हुई सूर्यपुत्री मां ताप्ती के श्रद्धालु भक्तो की भावनाओं को ठेस पहुंची है. उपिस्थत ज्ञापन देने आये ताप्ती भक्तो को श्री श्रीवास्तव ने जब भरोसा दिलाया कि प्रदेश गान में हुई भूल को सुधार कर ताप्ती का नाम शामिल किया जायेगा. उक्त घोषणा के होते ही ताप्ती मैया की जयकार से जिला पंचयात भवन गुंज उठा और इस घोषणा का इंतजार कर रहे मेघा जमकर बरस पड़े. लगातार आधे घंटे तक हुई बारीश से बैतूल जिला मुख्यालय तर गया. इधर कांग्रेस के विधायक सुखदेव पांसे ने भी मां ताप्ती को प्रदेश गान में शामिन न किये जाने के मामले को प्रदेश के आने वाले विधानसभा के सत्र में ध्यान आकर्षण में लगाया है. पूर्व सपा विधायक डां सुनीलम ने भी मुलताई में अपने समर्थको के साथ एस डी एम मुलताई को ज्ञापन देकर ताप्ती को प्रदेश गान में शामिल करवाने की मांग की है. भाजपा जिलाध्यक्ष एवं पूर्व सासंद हेमंत खण्डेलवाल ने भी भरोसा दिलाया कि वे स्वंय व्यक्तिगत रूप से मुख्यमंत्री से बात करके मां ताप्ती को प्रदेश गान में शामिल करवाने का कार्य पहली प्राथमिज़्ता के साथ करेंगें. श्री खण्डेलवाल ने मां ताप्ती जागृति मंच के संस्थापक रामिज़्शोर पंवार को उनके इस अभियान में अपना पूर्ण समर्थन देने का भरोसा ही नहीं दिलाया बल्कि हर हाल में प्रदेश गान में मां ताप्ती का नाम शामिल करवाने के लिए जिले के सभी भाजपा के विधायको – सासंद – जनप्रतिनिधियों एवं जिला संगठन की ओर से सार्थक पहल करने का आश्वासन दिया. उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार के द्वारा प्रदेश की स्थापना दिवस 1 नवम्बर अनिवार्य से प्रदेश की स्कूली पाठशालाओं में राष्ट्रीय गान के बाद जाने वाले प्रदेश गान में मां सूर्यपुत्री ताप्ती का नाम उल्लेख न किये जाने पर के विरोध में मां ताप्ती जागृति मंच बैतूल ने उक्त धरने के कार्यक्रम की घोषणा की थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here