पारिवारिक परम्परा के विरूद्ध फिल्मों में आईं करीना कपूर खान

0
136

-अनिल अनूप
करीना कपूर को हम लोग “ बेबो “ के नाम से भी जानते है और वो बालीवुड में एक स्थापित अभिनेत्री है और अब लोग शादी के बाद इन्हें इन्हें “करीना कपूर खान” के नाम से भी जानते है | करीना चूँकि एक फिल्म जगत में सक्रिय खानदान से ताल्लुक रखती है लेकिन फिर भी फिल्मो में आने के लिए इनका सफ़र आसान नहीं था इसके बाद भी अपनी मेहनत और जिद से ये एक सफल अभिनेत्री बनी हैl
बॉलीवुड में सैफ और करीना को रॉयल कपल के तौर पर जाना जाता है। मगर बेबो ने सैफ के प्रपोजल को पहली बार में ठुकरा दिया था। यह खुलासा खुद करीना कपूर खान ने एक टीवी शो के दौरान किया है। करीना और सैफ ने पांच साल की रिलेशनशिप के बाद साल 2012 में शादी कर ली थी।
शो की होस्ट कमल सिद्धू ने करीना से पूछा था कि सैफ ने उन्हें कैसे प्रपोज किया। इस पर करीना ने बताया ‘सैफ ने दो बार प्रपोज किया। हम पेरिस में मिले। इसके कुछ महीनों बाद सैफ ने मुझे प्रपोज किया। उनके पिता मंसूर अली खान पटौदी ने भी मां शर्मिला टैगोर को पेरिस में ही प्रपोज किया था। इस दौरान वो फिल्म ‘एन इवनिंग इन पेरिस’ की शूटिंग कर रही थीं। हम भी वहां छुट्टियां ही मना रहे थे।
करीना के अगर फिल्मो में आने की बात करे तो वो यंग ऐज से ही फिल्मो में आना चाहती ही लेकिन पिता ने इस बारे में असहमति जताते हुए मना कर दिया क्योंकि वो चाहते थे कि परिवार में महिलाओं का रोल पारिवारिक जिम्मेदारियों के लिए अहमियत रखती है इसी वजह से करीना के माता और पिता दोनों के रिश्ते में दरार आ गयी जिसकी वजह से दोनों अलग हो गये ऐसे समय में करीना की माँ ने अलग अलग जगह नौकरियां करते हुए अपनी बेटियों को सपोर्ट किया और अपनी बेटियों की रूचि के लिए उन्होंने उनकी राह आसान की | करीना असल में मीना कुमारी और नर्गिस से बहुत प्रभावित थी जिसकी वजह से वो फ़िल्मी दुनिया में आना चाहती थी | करीना की माँ के लिए मुश्किलें तब तक ही थी जब तक करिश्मा कपूर ने अपनी पहली फिल्म से 1991 कर लिया | चूँकि करीना के माता और पिता अलग हो गये थे लेकिन बाद में अक्टूबर 2007 में उन्होंने अपने बीच के इस गैप को कम करते हुए वापिस साथ हो गये और इसी वजह से करीना कहती है कि “
अपने अपने पिता को हालाँकि हमारे शुरूआती सालों में अधिक नहीं देखा लेकिन फिर भी वो मेरी जिन्दगी में बहुत अहमियत रखते है |”
फिल्मी दुनिया के मशहूर कपूर खानदान में परंपरा रही है कि इस खानदान की बेटियों ने फिल्मों में काम नहीं किया। इस परंपरा का दबाव रणधीर कपूर की बेटियों करिश्मा और करीना पर भी रहा। लेकिन रणधीर की पत्नी यानी बबिता ने अपनी बेटियों को फिल्मों में काम करने के लिए प्रोत्साहित किया और इसके लिए पति से अलगाव तक की नौबत आई। यहां तक कि अंत में उनकी मां ने बेबो और उनकी बड़ी बहन करिश्मा को साथ लेकर घर छोड़ दिया। आज बॉलीवुड में अपनी छरहरी काया और ‘जीरो फिगर’ के लिए मशहूर अभिनेत्री करीना कपूर लाखों दिलों की मलिका हैं। उन्होंने एक-से एक कई बेहतरीन फिल्में दी हैं और अपने चुलबुले व खुशमिजाज अंदाज से हर तरह की भूमिकाओं में जान डालकर अपने हुनर का लोहा मनवाया है।
करीना आज वो सबकुछ है, जिसकी तमन्ना शायद हर लड़की को होती है। नाम, शोहरत, पैसा, अच्छा परिवार, बेहद प्यार करने वाला पति, ढेरों दोस्त और अब वह मां बनने का सुख भी भोगने जा रही हैं। लेकिन ये सब करीना को यूं ही नहीं मिल गया, इसके लिए उन्होंने काफी संघर्ष किया है। उनका ये संघर्ष परिवार से ही शुरू हो गया था। लेकिन करीना हर मुश्किल को पार करती चली गईंl
इस दौरान सैफ ने प्रपोज किया।’
अगले साल शुरू होगी मुन्नाभाई सीरीज की अगली फिल्म
इन पलों को याद करते हुए करीना ने बताया ‘पहली बार शायद वो पेरिस का एक बार था जहां मैंने सैफ को मना कर दिया था। फिर दूसरी बार पेरिस की ही ट्रीप के दौरान एक चर्च में सैफ ने मेरे सामने प्रपोजल रखा था। मैं इस उधेड़बुन में थी कि अभी इस बारे में कोई बात नहीं करते हैं। मैं करियर को लेकर और सोचना चाहती थी। फिर दो दिन बाद मैंने हां कर दी थी।’
21 सितम्बर 1980 को मुंबई में जन्म लेने वाली करीना कपूर खान का जन्म ऐसे परिवार में हुआ है जो पहले से ही फिल्म जगत में सक्रिय है | इनके पिता का नाम रणधीर कपूर है और माता का नाम है बबिता जो अभिनेता हरी शिवदासवानी की बेटी है | करीना की बड़ी बहन भी है जिन्हें हम बखूबी जानते है और वो है करिश्मा कपूर जो खुद से स्थापित अभिनेत्री है | फिल्ममेकर राज कपूर इनके परदादा है और ऋषि कपूर इनके अंकल है |
करीना के अनुसार उनका नाम करीना इसलिए रखा गया था क्योंकि इनकी माँ जब गर्भवती थी तो वो Anna Karenina नाम की किताब पढ़ा करती थी और उसी से प्रभावित होकर उन्होंने करीना का नाम रखा | करीना वैसे हिन्दू और क्रिस्चियन कल्चर से प्रभावित है और दोनों के बारे में अच्छे विचार रखती है | करीना कपूर बचपन से ही बड़ी शरारती और मस्ती करने वाले नेचर की थी | करीना ने मुंबई के “जमनाबाई नारसी स्कूल” से शुरूआती शिक्षा हासिल की और उसके बाद वेल्हम गर्ल्स स्कूल देहरादून से और अपनी पढाई लिखाई के बारे में बात करते हुए करीना कहती है कि वो उस दौरान अच्छी थी लेकिन मैथ उनके लिए हमेशा एक मुश्किल विषय था
क्योंकि उसके अलावा मेरे हर विषय में अच्छे मार्क्स आया करते थे |
गवरमेंट लॉ कालेज से लॉ की पढाई के लिए भी एनरोल किया और इसी दौरान उन्होंने किताबे पढने में अपनी रूचि बना ली लेकिन अपने प्रथम वर्ष के दौरान ही उन्होंने अपने कैरियर को फिल्मो की दुनिया में बनाने का निश्चय किया और इसीलिए मुंबई के ही एक एक्टिंग स्कूल में एडमिशन लिया और वंहा उन्होंने Film and Television Institute of India के सदस्य किशोर नमित कपूर के निर्देशन में ट्रेनिंग शुरू की |
करीना की व्यक्तिगत जिन्दगी की बात करें तो यह उतनी उलझी हुई नहीं है और उन्होंने 16 अक्टूबर 2012 को मुंबई के ही बांद्रा में एक प्राइवेट सेरेमनी में अभिनेता सैफ अली खान से शादी करली | जिसके बाद उन्होंने मुम्बइ के ताज होटल में बाद में रिसेप्शन पार्टी दी | अब वो इसी वजह से करीना कपूर खान के नाम से जानी जाती है और इसके बाद करीना ने कहा कि उनके नाम में खान लगाने के बाद भी वो अपने हिन्दू रीति रिवाजो के जारी रखेगीं | वैसे एक बात आप करीना और सैफ की जिन्दगी के बारे में जाने चाहेंगे कि करीना जो है सैफ से करीब दस साल छोटी है l
करीना अपने काम के अलावा कई तरह के सोशल वर्क पर भी ध्यान देती है और सामाजिक कार्य करती रहती है वो वीमेन सेफ्टी और चाइल्ड एजुकेशन को प्रमोट करती है और साथ ही कई चैरिटी शोज में भी हिस्सा लेती है |
एक्टिंग स्कूल में ट्रेनिंग के दौरान ही उन्होंने राकेश रोशन की फिल्म “ कहो ना प्यार है “ जो 2000 में आई थी में रोल किया जिसमे उनके अपोजिट राकेश रोशन के बेटे ऋतिक रोशन थे | जिसको उन्होंने बीच में छोड़ दिया और इसके लिए बाद में उन्होंने स्पष्टीकरण दिया कि उनसे अधिक प्राथमिकता जो है वो डायरेक्टर के बेटे यानि ऋतिक रोशन को दी जा रही थी जिसकी वजह से करीना की जगह का रोल अमीषा पटेल ने किया | उसके बाद करीना ने एक फिल्म “ रिफ्यूजी “ से अपने कैरियर की शुरुआत की | जो एक युद्ध पर आधारित फिल्म थी और करीना के साथ अपोजिट में अभिषेक बच्चन थे |
करीना ने एक्टिंग के अलावा अपने कैरियर को एल लेखिका और एक डिजायनर के तौर पर भी बनाया है क्योंकि इन्होने nutritionist Rujuta Diwekar के साथ मिलकर एक किताब पर भी काम किया है जिसका नाम है “ Don’t Lose Your Mind, Lose Your Weight “ और किताब भोजन के लिए बेहतर डाईट प्लान के बारे में है जिस से आपको अपने वजन को कम करने में मदद मिलती है | इसके अलावा इन्होने अपनी एक क्लोथिंग लाइन भी शुरू की थी जिसके लिए इन्हें काफी अच्छा रेस्पोंस भी मिला |
करीना को छ: फिल्म फेयर एवार्ड मिल चुके है और रिफ्यूजी के लिए इन्हें बेस्ट नवांगतुक अभिनेत्री का अवार्ड भी मिला है इनकी बेहतरीन प्रदर्शन के लिए साथ ही 2 क्रिटिक्स अवार्ड और जब वी मेट के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड दिया गया |
करीना की प्रमुख फिल्मे हैं:- रिफ्युजी(2000)अशोका(2001)
कभी खुशी कभी गम(2001)चमेली (2003)देव(2004)ओमकारा (2006)जब वी मेट (2007) कुरबान (2009) 3इडियेट्स (2009) वी आर फैमिली (2010)
गोलमाल 3(2010)l
करीना कपूर की जल्द ही अपने पहले बेबी को जन्म देने वाली हैं। जानकारी के मुताबिक वह इसी महीने ( दिसंबर 2016) में जन्म देने वाली हैं। करीना और सैफ अली खान के फैन्स खुशखबरी के लिए बेताब हैं। लेकिन इस बेताबी के बीच किसी ने यह झूठी खबर उड़ा दी कि करीना ने एक बेटे को जन्म दिया है। इस बारे में सफाई देने के लिए थक हार कर करीना के पिता रणधीर कपूर को सामने आना पड़ा। उन्होंने सफाई देते हुए बताया कि ऐसी कोई बात अभी नहीं है और करीना अभी मां नहीं बनी हैं।
बता दें कि जैसे ही ये अफवाह उड़ी की करीना मां बन गई हैं और उन्होंने एक बॉय बेबी को जन्म दिया है, यह ख़बर आग की तरह फैल गई। यह बात जब करीना के पिता रणधीर कपूर को यह बात पता चली तो उन्होंने मीडियाकर्मियों को इस बारे में स्पष्ठ किया कि खबर झूठी है। एक अखबार से बातचीत में रणधीर ने कहा कि ये सब बातें झूठीं है। करीना की डिलेवरी में अभी तकरीबन दस दिन बाकी हैं। उन्होंने बताया कि कल रात को ही करीना उनके घर पर डिनर के लिये आई थीं और बेटे को जन्म देने वाली बात गलत है।
करीना कपूर एक स्टनिंग मां बनने वाली हैं। इसका सबूत है कि डिलीवरी से कुछ हफ्तों पहले भी वो अपनी बहन करिश्मा कपूर और बेस्ट फ्रेंड अमृता अरोड़ा के साथ चिल करते हुए नजर आईं। मालूम हो कि करीना ने पूरे मैटरनिटी पीरियड में एक भी दिन रेस्ट नहीं लिया है। वह आराम करने के बिल्कुल मूड में नहीं नजर नहीं आईं और लगातार मैग्जीन के लिए फोटोशूट करवाते, रैंप वॉक करते हुए और दोस्तों के साथ मस्ती करते हुए नजर आती रहींl
-अनिल अनूप

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here