गांधी जी का जन्म दिवस या भारत का मरण दिवस

7
281

माना गाँधी ने कष्ट सहे थे
अपनी पूरी निष्ठां से
भारत विख्यात हुआ है
उनकी अमर प्रतिष्ठा से

किन्तु अहिंसा सत्य कभी 
अपनों पर ही ठन जाता है
माना घी और शहद अमृत है
पर मिलकर विष बन जाता है

अपने सारे निर्णय हम पर
थोप रहे थे महान गाँधी जी
पर तुष्टिकरन में खुनी खंजर
घोप रहे थे अमर गाँधी जी

महा क्रान्ति का हर नायक
उनके लिये एक खिलौना था
उनके अपने हठ के आगे
अखंड भारत भी बोना था

इसलिए अखंड भारत में ही
अखंड भारत का दौर गया
भारत से पंजाब,सिंध
और रावलपिंडी लाहौर गया

तब जाकर सफल हुए
जालिम जिन्ना के मनसूबे
गाँधी जी अपनी जिद में
पूरे भारत को ले डूबे

भारत के इतिहासकार
थे चाटुकार दरबारों में
अपना सब कुछ बेच चुके थे
नेहरु गाँधी के परिवारों में

भारत का सच लिख पाना
था उनके बस की बात नहीं
वैसे भी सूरज का लिख पाना
जुगनू के बस की बात नहीं

आजादी का श्रेय नहीं था
गाँधी के आंदोलोनो को
आजादी को सफल बनाया
शेखर के पिस्टल ग्नो को

जो जिन्ना जैसे राक्षसों से
मिलने जुलने जाते थे
जिनके कपड़े डुलने के लिये
लंदन पेरिस में जाते थे

आर के रस्तोगी  

Previous articleइमरान और कुरैशी जरा सोचें
Next articleउत्तर प्रदेश पुलिस का अमानवीय चेहरा
आर के रस्तोगी
जन्म हिंडन नदी के किनारे बसे ग्राम सुराना जो कि गाज़ियाबाद जिले में है एक वैश्य परिवार में हुआ | इनकी शुरू की शिक्षा तीसरी कक्षा तक गोंव में हुई | बाद में डैकेती पड़ने के कारण इनका सारा परिवार मेरठ में आ गया वही पर इनकी शिक्षा पूरी हुई |प्रारम्भ से ही श्री रस्तोगी जी पढने लिखने में काफी होशियार ओर होनहार छात्र रहे और काव्य रचना करते रहे |आप डबल पोस्ट ग्रेजुएट (अर्थशास्त्र व कामर्स) में है तथा सी ए आई आई बी भी है जो बैंकिंग क्षेत्र में सबसे उच्चतम डिग्री है | हिंदी में विशेष रूचि रखते है ओर पिछले तीस वर्षो से लिख रहे है | ये व्यंगात्मक शैली में देश की परीस्थितियो पर कभी भी लिखने से नहीं चूकते | ये लन्दन भी रहे और वहाँ पर भी बैंको से सम्बंधित लेख लिखते रहे थे| आप भारतीय स्टेट बैंक से मुख्य प्रबन्धक पद से रिटायर हुए है | बैंक में भी हाउस मैगजीन के सम्पादक रहे और बैंक की बुक ऑफ़ इंस्ट्रक्शन का हिंदी में अनुवाद किया जो एक कठिन कार्य था| संपर्क : 9971006425

7 COMMENTS

  1. Shrinarayan Chandak jiThanks for comments, Sorry for late reply. Kindly circulate this poetry to other peoples. Nex month,my book is comming in which such collectios are there. If you are interested I can send you,please provide your postal addres, although this book is available throughout the world. Yours R.K.Rastogi

  2. काश, भारतीय जनसमूह द्वारा कविता में निर्मम सत्य को पहचाना जाए!

    भारत के इतिहासकार
    थे चाटुकार दरबारों में
    अपना सब कुछ बेच चुके थे
    नेहरु गाँधी के परिवारों में

    प्रतिदिन इतिहास लिखते आज मीडिया में चाटुकार क्या कुछ नहीं कर रहे हैं? बात सीधी सी है—यदि सभी राजनैतिक दल भारत और भारतवासियों के लिए अच्छा सोचते हैं तो युगपुरुष नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में राष्ट्रीय शासन के साथ मिल निस्वार्थ विकास कार्यों में लगने के विपरीत वे अपवित्र गठबंधन द्वारा उनका विरोध क्यों करते हैं?

    बचपन से ही मुझे अचम्भा इस बात का रहा है कि कैसे चतुराई से अखंड भारत के रक्तपात-पूर्ण विभाजन की क्रूर चपेट में आये अधिकतर शांति से रहते हिंदू, सिख और मुसलमानों में लाखों निर्दोष लोगों को विश्व में सबसे बड़े जनसमुदाय के स्थानांतरण में जान-माल गंवा उन्हें गाँधी नेहरु के गुणगान गाते दिखाया गया था| यदि सीमा के दोनों ओर स्थापित राजनीतिज्ञों द्वारा रक्तपात पर सहानुभूति-पूर्ण सकारात्मक कार्य किये होते तो स्वयं लोगों में फिर से सद्भावना व भाईचारा बढ़ जाता लेकिन इसके विपरीत आज राजनैतिक स्तर पर दोनों देश एक दूसरे के शत्रु बने हुए हैं|

    भारत का सच लिख पाना
    था उनके बस की बात नहीं
    वैसे भी सूरज का लिख पाना
    जुगनू के बस की बात नहीं

    भारतीय उच्च शिक्षा संस्थानों एवं विश्वविद्यालयों में तथाकथित स्वतंत्रता के तुरंत पश्चात १८८५ में जन्मी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रतिनिधि कार्यवाहक-शासक के रूप में स्थापना पर सामाजिक, राजनैतिक, व कानूनी अनुसंधान और अध्ययन हेतु स्नातकोत्तर कार्यक्रम आयोजित होने चाहियें ताकि राष्ट्रवादी शासकीय नीति व विधि व्यवस्था निर्माताओं के लिए पिछले कई दशकों में व्यापक भ्रष्टाचार और अराजकता के कारण भारतीय समाज में आज दयनीय स्थिति को समझने के लिए उपयुक्त सामग्री उपलब्ध हो पाए| ऐसी स्थिति में नेहरु गाँधी के मुफ्त में लगे ऐतिहासिक इश्तिहारों को विधि पूर्वक हटाने में कभी कोई संकोच न कर पाए|

  3. काश, भारतीय जनसमूह द्वारा कविता में निर्मम सत्य को पहचाना जाए!

    भारत के इतिहासकार
    थे चाटुकार दरबारों में
    अपना सब कुछ बेच चुके थे
    नेहरु गाँधी के परिवारों में

    प्रतिदिन इतिहास लिखते आज मीडिया में चाटुकार क्या कुछ नहीं कर रहे हैं? बात सीधी सी है—यदि सभी राजनैतिक दल भारत और भारतवासियों के लिए अच्छा सोचते हैं तो युगपुरुष नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में राष्ट्रीय शासन के साथ मिल निस्वार्थ विकास कार्यों में लगने के विपरीत वे अपवित्र गठबंधन द्वारा उनका विरोध क्यों करते हैं?

    बचपन से ही मुझे अचम्भा इस बात का रहा है कि कैसे चतुराई से अखंड भारत के रक्तपात-पूर्ण विभाजन की क्रूर चपेट में आये अधिकतर शांति से रहते हिंदू, सिख और मुसलमानों में लाखों निर्दोष लोगों को विश्व में सबसे बड़े जनसमुदाय के स्थानांतरण में जान-माल गंवा उन्हें गाँधी नेहरु के गुणगान गाते दिखाया गया था| यदि सीमा के दोनों ओर स्थापित राजनीतिज्ञों द्वारा रक्तपात पर सहानुभूति-पूर्ण सकारात्मक कार्य किये होते तो स्वयं लोगों में फिर से सद्भावना व भाईचारा बढ़ जाता लेकिन इसके विपरीत आज राजनैतिक स्तर पर दोनों देश एक दूसरे के शत्रु बने हुए हैं|

    भारत का सच लिख पाना
    था उनके बस की बात नहीं
    वैसे भी सूरज का लिख पाना
    जुगनू के बस की बात नहीं

    भारतीय उच्च शिक्षा संस्थानों एवं विश्वविद्यालयों में तथाकथित स्वतंत्रता के तुरंत पश्चात १८८५ में जन्मी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रतिनिधि कार्यवाहक-शासक के रूप में स्थापना पर सामाजिक, राजनैतिक, व कानूनी अनुसंधान और अध्ययन हेतु स्नातकोत्तर कार्यक्रम आयोजित होने चाहियें ताकि राष्ट्रवादी शासकीय नीति व विधि व्यवस्था निर्माताओं के लिए पिछले कई दशकों में व्यापक भ्रष्टाचार और अराजकता के कारण भारतीय समाज में आज दयनीय स्थिति को समझने के लिए उपयुक्त सामग्री उपलब्ध हो पाए| ऐसी स्थिति में नेहरु गाँधी के मुफ्त में लगे ऐतिहासिक इश्तिहारों को विधि पूर्वक हटाने में कोई संकोच न कर पाए|

  4. I agree with Rastogiji. So many Freedom Fighters got martyred but for Gandhi Nehru, they were the sole achievers. They simply be-fooled innocent but uneducated Indians.

  5. Rastogiji,
    I congratulate you for putting forward the truth. The choice of words is so right. Undue credit goes to Mahatma. Just like the mother of Nation is Bharat Mata, not a person. Father of Nation should be something far more Pure and Eternal than a Mahatma, so called. Some day that awakening will come.
    I wish you had written more than what shows here.
    Shrinarayan Chandak, USA

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here