गजल:जा पहुंचा चांद पर मैं जिसे पूजता रहा…..

-इक़बाल हिंदुस्तानी

माली ख़फ़ा ना हो कहीं ये सोचता रहा,

लुटता हुआ मैं अपना चमन देखता रहा।

 

दुश्मन की ज़द से खुद को बचाना था इसलिये,

मैं अपने रक्षकों की तरफ़ देखता रहा।

 

हसरत भरी निगाह से मौक़ा दिया मगर,

अफ़सोस कुछ किया नहीं वो देखता रहा।

 

जब इल्म की भी रोश्नी मिलने लगी मुझे,

जा पहुंचा चांद पर मैं जिसे पूजता रहा।

 

सत्ता की ध्ूाप लेने तो सब लोग आ गये,

बारिश में खून की मैं तन्हा भीगता रहा।

 

दुश्मन को जाके तेरे गले से लगायेगा,

फिर भी उसी को चुन लिया मैं चीख़ता रहा।

 

मेरी बुलंदियों का फ़क़त इतना राज़ है,

नाकामियों से अपनी सदा सीखता रहा।

 

हर धर्म के मिले मुझे हर ज़ात के मिले,

इंसां कहीं मिला नहीं मैं ढूंढता रहा।।

नोट-ज़दः निशाना, हसरतः अभिलाषा, इल्मः शिक्षा, तन्हाः अकेला

Previous articleअंतहीन है दरगाह दीवान और खादिमों का विवाद
Next articleदास्ताँ-ए-सियासत (३)
इक़बाल हिंदुस्तानी
लेखक 13 वर्षों से हिंदी पाक्षिक पब्लिक ऑब्ज़र्वर का संपादन और प्रकाशन कर रहे हैं। दैनिक बिजनौर टाइम्स ग्रुप में तीन साल संपादन कर चुके हैं। विभिन्न पत्र पत्रिकाओं में अब तक 1000 से अधिक रचनाओं का प्रकाशन हो चुका है। आकाशवाणी नजीबाबाद पर एक दशक से अधिक अस्थायी कम्पेयर और एनाउंसर रह चुके हैं। रेडियो जर्मनी की हिंदी सेवा में इराक युद्ध पर भारत के युवा पत्रकार के रूप में 15 मिनट के विशेष कार्यक्रम में शामिल हो चुके हैं। प्रदेश के सर्वश्रेष्ठ लेखक के रूप में जानेमाने हिंदी साहित्यकार जैनेन्द्र कुमार जी द्वारा सम्मानित हो चुके हैं। हिंदी ग़ज़लकार के रूप में दुष्यंत त्यागी एवार्ड से सम्मानित किये जा चुके हैं। स्थानीय नगरपालिका और विधानसभा चुनाव में 1991 से मतगणना पूर्व चुनावी सर्वे और संभावित परिणाम सटीक साबित होते रहे हैं। साम्प्रदायिक सद्भाव और एकता के लिये होली मिलन और ईद मिलन का 1992 से संयोजन और सफल संचालन कर रहे हैं। मोबाइल न. 09412117990

1 COMMENT

  1. कितना सही कहा आपने,
    “हर धर्म के मिले मुझे हर ज़ात के मिले,
    इंसां कहीं मिला नहीं मैं ढूंढता रहा।।”
    पर आपकी बुलंदी का कारण यह है या नहीं कि आप अपनी गलतियों से सीखते रहे,पर यहीं मार खा गया इंडिया बनाम भारत बनाम हिन्दुस्तान कि हम गलतियों पर गलतियाँ करते रहे,पर उन गलतियों से सीखा कुछ भी नहीं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here