हिन्दुत्व की रक्षा : भाग २

7
211

ॐ श्रीगणेशाय नमः ।

हिन्दुत्व की रक्षा, भाग २ – ’भौतिक संसार’ में विजय के लिए भी अध्यात्म उपयोगी

 

विशेष : यह त्रिभागीय शृङ्खला का द्वितीय भाग है । प्रथम भाग यहाँ पढ़ा जा सकता है – “https://www.pravakta.com/defend-the-hindutva-part-1-a-message”

 

अभी तक हमने जाना कि हिन्दुत्व की रक्षा के लिए यह अनिवार्य है कि हम हिन्दुत्व को अपना साधारण व्यवहार बना लें (वस्तुतः तभी हम “हिन्दू” कहलाने योग्य हैं) । केवल हिन्दुत्व को समझना या उस पर गर्व करना पर्याप्त नहीं है ।

 

तो आगे प्रश्न यह उठता है, कि हिन्दुत्व को व्यवहार बनाने का तात्पर्य क्या है ? अन्य शब्दों में, ऐसे कौन से गुण हैं जिनके हमारे व्यवहार में आने से हम यह कह सकते हैं कि हिन्दुत्व हमारे व्यवहार में है ?

 

इसमें कोई भी सन्देह नहीं है, कि हिन्दुत्व का आधार अध्यात्म है । ऐसा मानना कि अध्यात्म और भौतिकता में परस्पर कोई सम्बन्ध नहीं है, यह अज्ञान है । लेखक के मत में, इस भौतिक संसार में सुखी रहने के लिए, यहाँ विजय प्राप्त करने के लिए, अध्यात्म उपयोगी भी है और आवश्यक भी । यह सोच लेना कि अध्यात्म का अवलम्बन केवल वृद्धावस्था में ही करना पर्याप्त है, केवल हमारे अज्ञान को ही प्रमाणित करता है । जीवन के किसी भी छोटे या बड़े प्रसङ्ग में अध्यात्म का अवलम्बन हमारे लिए महान् सहायक सिद्ध होता है ।

 

अब २ प्रश्न उठते हैं –

 

१. क्या यह कहना कि संसार का हर व्यक्ति अध्यात्म का अवलम्बन करे, व्यावहारिक (practical) है ?

 

२. यदि कोई अध्यात्म का अवलम्बन करना भी चाहे, तो वह कैसे इस मार्ग में प्रवेश कर सकता है और कैसे भौतिक संसार में इसका उपयोग कर सकता है ?

 

लेखक इसी क्रम में दोनों प्रश्नों के उत्तर आगे देता है ।

 

१. नहीं, यह कहना कदाऽपि व्यावहारिक नहीं है, कि जन जन अध्यात्म का अवलम्बन करे । परन्तु यह कहना उचित है, कि हर वह व्यक्ति जो अध्यात्म का अवलम्बन करना चाहता है, वह ऐसा कर सकता है । ध्येयहीन व्यक्ति अध्यात्म का अवलम्बन प्रायः नहीं कर सकता, परन्तु ध्येयवान् व्यक्ति ऐसा कर सकता है, अपने ध्येय की प्राप्ति हेतु । फिर ध्येय स्वयं चाहे आध्यात्मिक प्रगति का हो, या भौतिक उपलब्धि का । विशेषतः, जिनका ध्येय हिन्दुत्व की रक्षा का है, उन्हें तो ऐसा अवश्य करना ही चाहिए, क्यूँकि अध्यात्म के बिना हिन्दुत्व का नाममात्र ही शेष रह सकता है, या प्रायः वह भी नहीं ।

 

२. अध्यात्म मार्ग पर प्रवेश और भौतिक ध्येय की उपलद्भि के लिए अध्यात्म का उपयोग कैसे हो, विशेषतः उनके द्वारा जो हिन्दुत्व की रक्षा के इच्छुक हैं, इसका उत्तर लेखक अपने ज्ञान और अनुभव के आधार पर देने का प्रयास कर रहा है । साथ ही लेखक का पाठकों से निवेदन है, कि अपने स्वतन्त्र विचार प्रस्तुत कर इस उत्तर को परिपूर्णता की ओर ले जाने में सहायक हों ।

 

यहाँ ३ तत्त्वों को मुख्य मानता हूँ –

 

२.क) देह के अन्दर के ६ शत्रुओं को पहचान कर उनका निग्रह करने का प्रयास आवश्यक है । ये शत्रु हैं – काम, क्रोध, मद (= अहंकार, या यह मानना कि ’मुझे’ सब ज्ञात है, ’मेरा’ कहा या किया सब उचित है, आदि), मोह (सांसारिक घटनाओं को ही परं सत्य मान लेना), लोभ और मात्सर्य (जिसमें ईर्ष्या, घृणा और द्वेष भी अन्तर्भावित हैं) । सर्वप्रथम तो, इन ६ शत्रुओं के नाम याद रखें । द्वितीय, प्रतिदिन अपने ही व्यवहार का सूक्ष्मता से अवलोकन करें । सहसा ही क्रोध मन में प्रविष्ट कर कुछ समय बाद निकल गया । अब स्वयं को स्मरण कराएँ, “मुझे क्रोध आया था, कारण जो भी हो, नहीं आना चाहिए था” इति । हमने किसी (दुर्व्यवहारी को ही) घृणा (disgust) या द्वेष (hatred) की दृष्टि से देखा, मन ही मन उसका अपमान किया, तो बाद में, शान्त होने पर, स्वयं को स्मरण कराएँ, “ऐसा करने से हानि केवल मेरी ही हुई और लाभ किसी का नहीं” इति । किसी घटना का वृत्तान्त जानकर हम अत्यन्त दुखी हों, तो स्वयं को समझाएँ, “यह घटना सांसारिक है, इसलिए मेरा मोह ही है, फिर जैसी भगवान् की इच्छा” इति । जब हम इस प्रकार आत्मावलोकन करके स्वयं के भीतर इन ६ शत्रुओं को देखने के आदि हो जाते हैं, तब स्वतः ही हमारा अपने मन पर संयम वर्धित हो जाता है और हम धीरे धीरे प्रतिप्रसङ्ग इनके मन में निवेश की कालावधि को न्यून करते हुए इन शत्रुओं का निग्रह करने के योग्य भी हो जाते हैं !

 

२.ख) त्याग और परोपकार के अभ्यास के लिए निरन्तर प्रयत्न करना आवश्यक है । त्याग एक योग्यता है, एक सिद्धि है । इसके प्रयास से अपनी स्पृहा (desire) को वश में किया जा सकता है, जिससे प्रचण्ड बल प्राप्त होता है । क्यूँकि, स्पृहा के कारण ही मनुष्य दूसरों का दास बनता है, और निःस्पृह व्यक्ति ही पूर्णतः स्वतन्त्र होता है । अपने हितों का चिन्तन करे बिना परोपकार में निरत रहना सज्जनों का गुण बताया गया है । सर्वप्रथम अपनी निजी स्पृहा का निग्रह करते हुए अपने कुटुम्ब के लिए एक आदर्श बनना चाहिए । कुटुम्ब को निःस्पृहता का अवलम्बन करते हुए समाज के लिए आदर्श बनना चाहिए । यह हिन्दुत्व की रक्षा के लिए उपयोगी व आवश्यक है । स्वामी विवेकानन्द ने कहा था कि त्याग और परोपकार ही भारत के राष्ट्रीय आदर्श हैं, इन दोनों का वर्धन करने से शेष सब कुछ स्वतः ही हो जाएगा । स्वामीजी के शब्दों में –

“The national ideals of India are renunciation and service. Intensify her in those channels, and the rest will take care of itself” |

 

२.ग) धर्म एक बन्धन है, एक मर्यादा है । अतः धर्म ही ध्येयप्राप्ति के मार्ग को और कठिन बनाता है । परन्तु, जहाँ धर्म का उल्लङ्घन हो, वहाँ हिन्दुत्व का भी उल्लङ्घन माना जाना चाहिए । अन्य शब्दों में, हिन्दुत्व की रक्षा के इच्छुक हमको को सर्वप्रथम धर्म की रक्षा का महत्त्व समझना चाहिए । शत्रु को धर्म का उल्लङ्घन करते देख यदि हमने भी उसका अनुसरण करते हुए धर्म का उल्लङ्घन कर दिया, तो उसमें और हममें क्या अन्तर रह गया ? इतिहास के उदाहरणों पर आधारित भय के वश में भी धर्म का उल्लङ्घन करना युक्त नहीं है । एक बार भी धर्म का उल्लङ्घन करने से व्यक्ति धर्मोल्लङ्घन का आदि बन जाता है । पश्चात् विभिन्न परिस्थितियों में वह यह नहीं देखता कि धर्मोल्लङ्घन हिन्दुत्व की रक्षा के लिए है या निजार्थ के लिए । अतः इसके प्रति अति सचेत रहना चाहिए ।

 

कुछ प्रेरणादायी उदाहरण

अधोलिखित सभी ’भौतिक’ उदाहरणों में ’अध्यात्म’ के अंश को दर्शाने का प्रयास किया है ।

 

अ. जब अर्जुन और दुर्योधन को श्रीकृष्ण ने २ विकल्पों – अपनी सम्पूर्ण नारायणी सेना और शस्त्र के बिना स्वयं – में से एक चुनने को कहा था, तो अर्जुन ने बिना किसी शङ्का के, नारायणी सेना के ’लोभ’ को छोड़कर, अध्यात्म की प्रतिमूर्ति श्रीकृष्ण को ही चुना था । नारायणी सेना भी अध्यात्म और धर्म के सामने पराजित हुई थी । तो हिन्दुत्व के रक्षक हम से भी अपेक्षा यही है कि अपनी सेना बनाने से पूर्व सर्वप्रथम तो अध्यात्म का अवलम्बन करें – अध्यात्म के त्याग के पश्चात् तो नारायणी सेना भी टिकी नहीं थी ।

 

आ. गीता के अमृतोपदेश को सुनने के पश्चात् अर्जुन अपने बन्धु-बान्धवों का वध करने के लिए तो सिद्ध हो गया था, परन्तु अपने मन में उनके प्रति ’द्वेष’ रखकर या राज्य के ’लोभ’ में नहीं ! प्रायः यह कहना भी उचित होगा कि क्यूँकि अर्जुन ने उपर्युक्त ६ शत्रुओं को स्वयं पर हावी नहीं होने दिया था, अतः ही अर्जुन गीतोपदेश को सुनने-समझने योग्य था । इसलिए हिन्दुत्व के रक्षक हमारे मन में भी यदि ’द्वेष’, ’घृणा’ या ’क्रोध’ उत्पन्न होते हों, तो समझ लेना चाहिए कि अभी हम धर्मयुद्ध के लिए सिद्ध नहीं हैं ।

 

इ. पितामह भीष्म जैसे महाज्ञानी व महाबली योद्धा ने, यह जानते हुए भी कि दुर्योधन अधर्म के मार्ग पर चल रहा था और पाण्डव धर्म के मार्ग पर, दुर्योधन का ही साथ क्यूँ दिया ? दुर्योधन के प्रति न उनका ’राग’ था, और न पाण्डवों से उन्हें ’द्वेष’ । विजय और पराजय के बीच का अन्तर ’मोह’ के कारण प्रतीत होता है, वे ऐसा जानते थे । लेखक के मत में, अपने ’प्रजाधर्म की रक्षा’ करने के लिए ही उन्होंने कौरवों का साथ दिया, और वह भी अपनी सम्पूर्ण शक्ति सहित ।

 

ई. सिख गुरुओं ने अपने प्राणों का ’त्याग’ समाज के स्वातन्त्र्य की रक्षा हेतु किया था ।

 

उ. महाभारत के युद्ध के पश्चात्, द्वापर युद्ध के अन्त में, ५६ कोटि यदुवंशी, श्रीकृष्ण के सम्बन्धी, भीषण युद्ध करते हुए एक-दूसरे का रक्त बहाने के लिए व वध करने के लिए उद्यत हो गए । श्रीमद्भागवत्पुराण के रूप में राजा परीक्षित को श्री शुकदेव ने यह प्रसङ्ग सुनाया था । मोह माया से बने इस संसार में ऐसी घटनाओं को अपनी क्षीण बुद्धि से समझना अत्यन्त कठिन है, यदि असम्भव नहीं । उपर्युक्त प्रसङ्ग से यही सीख मिलती है, कि होता वैसा ही है, जैसी हरि की इच्छा होती है । धर्म को धैर्यपूर्वक समझ कर, उस के मार्ग पर चलने का प्रयास, वह भी फल की इच्छा से मुक्त होकर, करना आवश्यक है । यह बात गीता के इस श्लोक में भगवान् ने कही है –

 

कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन ।

मा कर्म फलहेतुर्भूर्मा ते सङ्गोऽस्त्वकर्मणि ॥

 

अर्थात्, क्या कर्म करना है, इसके निर्णय का अधिकार तो जीव को प्राप्त है, परन्तु उस कर्म का फल या प्रभाव क्या होगा, इसके निर्णय का अधिकार उसे प्राप्त नहीं है । अतः कर्म को फल की अपेक्षा से नहीं करना चाहिए, अपितु धर्म के पालन के लिए करना चाहिए । अपनी इच्छाओं का समर्पण हरि के चरणों में करना चाहिए, उनकी इच्छा से प्रतिपल अपनी इच्छा मिला देनी चाहिए । श्लोक के अन्तिम पाद (quarter) पर भी ध्यान देना आवश्यक है, जो बतलाना है कि, हम ऐसा न समझ लें कि यदि फल अपने हाथ में नहीं है, तो कर्म करने का कोई प्रयोजन भी नहीं है । कर्म करना आवश्यक है, धर्म की रक्षा के लिए, क्यूँकि धर्म से ही हम बन्धे हैं । कर्म करे बिना भी हम बन्धनमुक्त नहीं हो सकते ।

 

भगवान् हिन्दुत्व के रक्षकों को अध्यात्म-बल से युक्त कर, और उनके विवेक का वर्धन कर, उन्हें विजय का प्रसाद प्रदान करें !

 

Previous articleओबामा की बेचैनी
Next articleराजनीति में ‘ जीतनराम’ …… !!
मानव गर्ग
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, नवदेहली से विद्युत् अभियन्त्रणा विषय में सन् २००४ में स्नातक हुआ । २००८ में इसी विषय में अमेरिकादेसथ कोलोराडो विश्वविद्यालय, बोल्डर से master's प्रशस्तिपत्र प्राप्त किया । पश्चात् ५ वर्षपर्यन्त Broadcom Corporation नामक संस्था के लिए, digital communications and signal processing क्षेत्र में कार्य किया । वेशेषतः ethernet के लिए chip design and development क्षेत्र में कार्य किया । गत २ वर्षों से संस्कृत भारती संस्था के साथ भी काम किया । संस्कृत के अध्ययन और अध्यापन के साथ साथ क्षेत्रीय सञ्चालक के रूप में संस्कृत के लिए प्रचार, कार्यविस्तार व कार्यकर्ता निर्माण में भी योगदान देने का सौभाग्य प्राप्त किया । अक्टूबर २०१४ में पुनः भारत लौट आया । दश में चल रही भिन्न भिन्न समस्याओं व उनके परिहार के विषय में अपने कुछ विचारों को लेख-बद्ध करने के प्रयोजन से ६ मास का अवकाश स्वीकार किया है । प्रथम लेख गो-संरक्षण के विषय में लिखा है ।

7 COMMENTS

  1. मानव जी आपका प्रयास सराहनीय है। विभिन्न पंथों द्वारा जिस प्रकार के आघात हमारे चिंतन पर किया जाता है जिससे सामान्य जन का मानस दुविधा में पड़ जाता है की किस चिंतन को अपनाया जाय। आगे इस पर प्रयास करेंगे तो अच्छा रहेगा। धन्यवाद

    • माननीय धनञ्जय जी,

      प्रोत्साहन के लिए बहुत बहुत धन्यवाद ! इस विषय से सम्बन्धित मैं आगे अवश्य लिखता रहूँगा ।

      भवदीय मानव ।

  2. प्रिय मानव।

    पुस्तक का विषय आलेख में प्रस्तुत करने का प्रयास करने के लिए धन्यवाद।
    हिन्दुत्व की रक्षा, व्यक्तिगत (अवश्य) व्यवहार से, साथ साथ उसपर जो प्रहार हो रहे हैं, उनका प्रतिकार करके भी आवश्यक है।
    हिन्दुत्व को वैश्विक, प्राकृतिक, सार्वलौकिक, और वैज्ञानिक निकषों पर खडा करना होगा। इसमें षड रिपुओं का निकष वैज्ञानिक है। यह सभीको लागू पडता है।
    जो भी व्यक्ति दैहिक से–>मानसिक की ओर –>बौद्धिक की ओर—> आध्यात्मिक की ओर बढने के लिए (इन में से किसी भी स्थिति से) उसे मैं हिन्दू मान सकता हूँ। इसके साथ साथ वह सुसंवादिता से शेष मानवों के साथ जीने के लिए प्रतिबद्ध हो।

    जैसे Vector ऊर्ध्व दिशाका बाण। साथ साथ धरातल को समांतर आवर्तों से व्याप्त। आवर्तों का केंद्र बाण की पूंछ। A vertical Arrow for elevating progress. And Concentric Circles in horizontal plane for harmony.
    प्रगति के सूचक (१) तमस–>रजस—> सत्व—>और ऊपर नाम रहित।
    या (२) विकृति—>प्रकृति—> संस्कृति।
    या (३) सारीरिक—>मानसिक—>बैद्धिक—> आत्मिक
    या (४) तीन पुरूषार्थों के पीछॆ धर्म की मर्यादा में आगे बढो। मोक्ष केवल गन्तव्य है।
    रक्षा हमें हिन्दुओं की दैहिक भी करनी पडती है। हिन्दु बचेगा ही नहीं। तो कौन इस दर्शन के अनुसार जिएगा। मानसिक भी, बौद्धिक भी, जानकारी बढाकर।
    मात्र आध्यात्मिक के लिए व्यक्ति को प्रेरित, और उसके अनुकूल संस्थाएं, उपलब्ध कराकर करवाना ठीक लगता है।
    ========================================
    हिन्दुत्व को बौद्धिक तर्क पर खडा करना। घरवापसी करवाना। जो जहाँ भी (जिस अवस्था में है) वहाँसे स्वीकार करना है। और इस वैश्विक वैज्ञानिक धर्म के आचरण द्वारा ऊर्ध्व दिशामें आगे बढाना –सुविधाएं उपलब्ध करना। इत्यादि बहुत सारी विधाएँ सोची जा सकती है।
    ===========================
    उत्क्रान्ति भी देह-मन-बुद्धि –और आगे जाएगी आत्मामें। पर आज तक भी रमण महर्षि, रामकृष्ण, अरविन्द इत्यादि आत्मा तक पहुंचे हुए ही अवश्य थे।
    ======================================
    बहुत लम्बा हो रहा है। THIS IS IN A NUT SHELL.

    कभी बात चीत में आगे बढाऊंगा।

    धन्यवाद।

    • माननीय मधु जी,

      मैंने आपकी टिप्पणी असकृत् पढ़ी है । परन्तु आपके कुछ वाक्यों का तात्पर्य समझने में मेरी बुद्धि असक्षम रही । जितना समझ पाया, उसका उत्तर यहाँ प्रस्तुत है । जो नहीं समझ पाया हूँ, उस पर समय मिलने पर आपके साथ दूरवाणी के माध्यम से चर्चा करूँगा ।

      >> आपने कहा >> हिन्दुत्व की रक्षा, व्यक्तिगत (अवश्य) व्यवहार से, साथ साथ उसपर जो प्रहार हो रहे हैं, उनका प्रतिकार करके भी आवश्यक है।
      >> आपने कहा >> रक्षा हमें हिन्दुओं की दैहिक भी करनी पडती है। हिन्दु बचेगा ही नहीं। तो कौन इस दर्शन के अनुसार जिएगा। मानसिक भी, बौद्धिक भी, जानकारी बढाकर।

      मैं इस पर आपसे पूर्णतः सहमत हूँ । किसी भी स्तर पर युद्ध के लिए सिद्ध रहना आवश्यक है । बौद्धिक स्तर पर भी । श्रीकृष्ण ने अर्जुन को धर्म युद्ध के लिए सिद्ध किया था । यहाँ सावधान रहने की आवश्यकता है, कि धर्म युद्ध करने वाले के पास धर्म का उल्लङ्घन करने का विकल्प नहीं है । वर्तमान समय में बुद्धि तीव्रतर होती प्रतीत हो रही है । परन्तु मेरे मत में, वस्तुतः ऐसा नहीं है । अपितु, विवेक न्यूनतर होते जा रहा है । जिसके कारण, लोग धर्म का पालन करने के लिए स्वयं को बाध्य न समझते हुए, बुद्धि को चलाने के लिए पूर्व से अधिक स्वतन्त्रता दे रहे हैं । (As an analogy from Math, in an optimization problem, one can often achieve a ‘better’ solution by ‘violating’ some of the constraints.) शास्त्र कहते हैं, कि विजय अन्त में धर्म की होती है । बुद्धि की नहीं । साथ में यह भी कहते हैं, कि यदि धर्म की रक्षा की जाए, तो वही धर्म हमारी रक्षा करता है । अतः, मेरा मानना है कि, जो भी हिन्दुत्व की रक्षा करने का इच्छुक है (और वो वर्तमान में वही है जो हिन्दुत्व के गौरव को मानता है), उसके लिए सर्वप्रथम लक्ष्य, अपने प्रत्येक कृत्य, वचन और विचार में, धर्म की रक्षा करने का होना चाहिए । और ऐसा करने के लिए अभ्यास करना पड़ता है । इसी अभ्यास से ही वह किसी भी स्तर पर धर्मयुद्ध करने के लिए सिद्ध होता है । कर्मयोगी बनता है । ऐसे अभ्यासी को, क्षण क्षण में, त्याग स्वतः ही करना पड़ता है । क्यूँकि बुद्धि कुछ करने को कहती है, और विवेक कुछ और । अपने अन्दर के षड् रिपुओं पर दृष्टि रखना अभ्यासी के लिए अपनी प्रगति के निकष के रूप में सहायक होता है । आपने जो अन्य भी प्रगति के सूचक उल्लेखित किए हैं, उनसे सहमत हूँ ।

      प्रश्न यह उठता है, कि क्या वर्तमान में, हिन्दुत्वरक्षा के इच्छुक ( = हिन्दुत्व के गौरव को मानने वाले), विवेकी और धर्म का पालन करने वाले हैं ? इस प्रश्न के उत्तर पर, हमारी next steps की प्राथमिकता निर्भर करनी चाहिए, “एतो मतो हमारो” (ऐसा मत है मेरा) ।

      यदि हिन्दुत्व व्यक्ति के व्यवहार मे दिखता है, तो वह बड़ा आकर्षक लगता है । वह स्वतः ही प्रायः सभी को ’appeal’ करता है । जैसे, स्वामी विवेकानन्द का चरित्र । इसके विपरीत, यदि व्यवहार में हिन्दुत्व के लिए गौरव मात्र ही दिखता है, तो वह दूरीकरण (repel) करने वाला प्रमाणित होता है ।

      अधोलिखित का अभिप्राय नहीं समझ पाया हूँ ।
      >> उत्क्रान्ति भी देह-मन-बुद्धि –और आगे जाएगी आत्मामें। पर आज तक भी रमण महर्षि, रामकृष्ण, अरविन्द इत्यादि आत्मा तक पहुंचे हुए ही अवश्य थे।

      उद्घाटित मन (open mind) से चर्चा करने का उत्सुक हूँ । कृपया अपने विचार अवश्य रखें ।

      सादरम् ,
      भवदीय मानव ।

  3. माननीय डा. राजेश जी,

    टिप्पणी के लिए बहुत बहुत धन्यवाद । आपकी समझ में कोई त्रुटी नहीं है ।

    लक्ष्य आध्यात्मिक हो या भौतिक, यदि अवलम्बन अध्यात्म का हो, यदि मार्गदर्शन अध्यात्म से प्राप्त होता हो, तो कैसी भी परिस्थिति में आनन्द ही आनन्द अनुभूत होता है ! हमारे पूर्वजों ने ऐसे ही आध्यात्मिक मार्ग नहीं अपना लिया था ।

    सन्देश केवल एक ही है, कि धर्म का पालन करो, धर्म की रक्षा करो ! किसी भी निमित्त के लिए धर्म का उल्लङ्घन न हो । कोई भी चिन्ता न हो, केवल चिन्तन हो । चिन्ता केवल तभी आती है जब मनुष्य फल को अधिक महत्त्व देता है । चिन्तन केवल धर्म की रक्षा के लिए हो । यदि ऐसा हुआ, तो हिन्दुत्व तो स्वतः ही सुरक्षित है !

    परन्तु ऐसा करने के लिए अभ्यास करना पड़ता है । आज के समय में यह सरल नहीं है । त्याग के लिए सिद्ध हो जाएँ, तो यह साधा जा सकता है ! क्यूँकि केवल ऐसा करने से ही हिन्दुत्व की रक्षा सम्भव है, इसलिए हिन्दुत्व की रक्षा के इच्छुकों के लिए ऐसा करना अनिवार्य है । तभी भारत का वैभव और गौरव सुरक्षित किया जा सकता है ।

    भवदीय मानव ।

  4. अध्यात्म क्या है, इस पर कुछ नहीं कहना.उसका अति उत्तम वर्णन आपने किया है.निसंन्दे हर काम और अधिक अच्छा करने की संभावना तो रहती ही है.
    मुझे लगता है कि भारत के हर व्यक्ती का जीवन अध्यात्म से प्रेरित होता था. इतना ही नहीं, उसके जीवन में गहराई तक, कण-कण में,प्रत्येक आचरण में अध्यात्म होता था.विदेशी यात्रियों के अद्भुत वर्णन इसपर मिलते हैं.
    जिनके जीवन में अध्यात्म नहीं था, उन्हें समाज निंदनीय, सम्मान के अयोग्य मानता था.
    वे कंस, दुर्योधन, रावण की श्रेणी में थे. समाज का आदर्श वे कभी नहीं रहे.
    अतः कहना चाहिये कि अध्यात्म के बिना मानव जीवन निरर्थक है, ऐसा ही हिन्दू जीवन दर्शन का सार मुझे लगता है.
    अध्यात्म के मार्ग पर गहन साधना हेतु कौन कितना अधिक समर्पित होता है और कितना अग्रसर होता है; यह व्यक्तिगत विषय रहा है.
    मेरे समझने में त्रुटि हो तो संशोधन करने की कृपा करें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here