ये जिन्दगी का कैसा है खेल

0
271

आर के रस्तोगी 

ये जिन्दगी का कैसा है खेल
कोई पास है तो कोई है फेल
कोई रोज माल पूए खाता
कोई भूखा ही सो जाता
कोई ए सी कमरे में सोता
कोई फुट पात पर  सोता 
ये जीवन के कैसे है खेल
कोई पास तो कोई है फेल 

कोई रिक्शे में बैठ कर है चलता
कोई रिक्शे को खीच कर चलता
कोई चार चार गाडी रखता
कोई नंगे पाँव पैदल चलता
कोई हवाई जहाज से चलता
कोई उससे नीचे पाँव न धरता
कैसा है ये चलने का खेल
कोई पास तो कोई है फेल

कोई दाने दाने को तरसता
कोई अनाज गोदामों में भरता
अनाज गोदामों में सड़ जाता
गरीबो को ये नहीं मिल पाता
राशन के लिये लाईन लगी है
चारो तरफ भीड़ खडी  है
कैसा है ये अनाज का खेल
कोई पास तो कोई है फेल

कही चारो तरफ है पानी पानी
कही मिलता न पीने को पानी
जब जनता करती है नादानी
तब प्रकृति करती है नादानी
कही चारो तरफ बाढ़ है आई
कही सूखे की नौबत है आई
कैसा है ये प्रकृति का खेल
कोई पास तो कोई है फेल

कोई मोदी के आगे लगा है
कोई मोदी के पीछे लगा है
कोई महागठबंधन है बनाता
कोई वोटरों को बेवकूफ बनाता
कोई कुनबे को राजनीति में लाता
कोई दुश्मन से हाथ मिलाता
कैसा है ये राजनीति का खेल
कोई पास है तो कोई है फेल

 

Previous article 24 घंटे सातों दिन पत्रकार धूल खाते हैं अरबपति अखबार मालिक नहीं
Next articleकच्चे धागों का पक्का बंधन
आर के रस्तोगी
जन्म हिंडन नदी के किनारे बसे ग्राम सुराना जो कि गाज़ियाबाद जिले में है एक वैश्य परिवार में हुआ | इनकी शुरू की शिक्षा तीसरी कक्षा तक गोंव में हुई | बाद में डैकेती पड़ने के कारण इनका सारा परिवार मेरठ में आ गया वही पर इनकी शिक्षा पूरी हुई |प्रारम्भ से ही श्री रस्तोगी जी पढने लिखने में काफी होशियार ओर होनहार छात्र रहे और काव्य रचना करते रहे |आप डबल पोस्ट ग्रेजुएट (अर्थशास्त्र व कामर्स) में है तथा सी ए आई आई बी भी है जो बैंकिंग क्षेत्र में सबसे उच्चतम डिग्री है | हिंदी में विशेष रूचि रखते है ओर पिछले तीस वर्षो से लिख रहे है | ये व्यंगात्मक शैली में देश की परीस्थितियो पर कभी भी लिखने से नहीं चूकते | ये लन्दन भी रहे और वहाँ पर भी बैंको से सम्बंधित लेख लिखते रहे थे| आप भारतीय स्टेट बैंक से मुख्य प्रबन्धक पद से रिटायर हुए है | बैंक में भी हाउस मैगजीन के सम्पादक रहे और बैंक की बुक ऑफ़ इंस्ट्रक्शन का हिंदी में अनुवाद किया जो एक कठिन कार्य था| संपर्क : 9971006425

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here