पर्यावरण को कैसे स्वच्छ बनाये

0
351

आर के रस्तोगी 

आओ सब मिलकर पेड़ लगाये
इस पर्यावरण को स्वच्छ बनाये
वाहन जो सडक पर डीजल से चलते
अपने मुहं से जो धुआं उगलते
यही धुआँ वायु को दूषित करता
सब को साँस लेने में मुश्किल करता
और पर्यावरण को करता अपंग
कैसे इससे छुटकारा पाये  हम
इन सब वाहनों पर बैन लगाये
इनको केवल बिजली से चलाये
आओ सब मिलकर पेड़ लगाये
इस पर्यावरण को स्वच्छ बनाये 

जिन कल-कारखानों से धुआँ निकलता
जिनकी  चिमनियों से जहर निकलता
जो उद्योगों पानी को गंदा करते
और अपनी गंदगी को बाहर करते
यही जहर वातावरण को दूषित करता
और पर्यावरण को कलुषित करता
इन कल-कारखानों पर लगाम लगाओ
इन्हें शहर से काफी दूर भगाओ
जो जाने से इन्कार है करता
उन सबको तुम अब तुरंत बंद कराओ
तब ही मानव सुख-चैन की नींद पाये
आओ सब मिलकर पेड़ लगाये
इस पर्यावरण को स्वच्छ बनाये

जो नागरिक शहर में कूड़ा फैलाता
चारो तरफ वह गंदगी है फैलाता
यही गंदगी शहर में बीमारी फैलाती
और महामारी को निमंत्रण दे आती
जो शौच बाहर खुले में है जाते
बाहर केवल रोज गंदगी फैलाते
जो नगर पालिका सफाई नहीं रख पाती
अपने कर्मियों को वेतन नहीं दे पाती
इन सबको हम अब बंद कराये
आओ सब मिलकर पेड़ लगाये
इस पर्यावरण को स्वच्छ बनाये

Previous articleअविश्वास प्रस्ताव पर सामने आया विपक्ष का बिखराव ,चकनाचूर होता विपक्षी एकता का सपना
Next article2019 के चुनाव की दस्तक सुनें
आर के रस्तोगी
जन्म हिंडन नदी के किनारे बसे ग्राम सुराना जो कि गाज़ियाबाद जिले में है एक वैश्य परिवार में हुआ | इनकी शुरू की शिक्षा तीसरी कक्षा तक गोंव में हुई | बाद में डैकेती पड़ने के कारण इनका सारा परिवार मेरठ में आ गया वही पर इनकी शिक्षा पूरी हुई |प्रारम्भ से ही श्री रस्तोगी जी पढने लिखने में काफी होशियार ओर होनहार छात्र रहे और काव्य रचना करते रहे |आप डबल पोस्ट ग्रेजुएट (अर्थशास्त्र व कामर्स) में है तथा सी ए आई आई बी भी है जो बैंकिंग क्षेत्र में सबसे उच्चतम डिग्री है | हिंदी में विशेष रूचि रखते है ओर पिछले तीस वर्षो से लिख रहे है | ये व्यंगात्मक शैली में देश की परीस्थितियो पर कभी भी लिखने से नहीं चूकते | ये लन्दन भी रहे और वहाँ पर भी बैंको से सम्बंधित लेख लिखते रहे थे| आप भारतीय स्टेट बैंक से मुख्य प्रबन्धक पद से रिटायर हुए है | बैंक में भी हाउस मैगजीन के सम्पादक रहे और बैंक की बुक ऑफ़ इंस्ट्रक्शन का हिंदी में अनुवाद किया जो एक कठिन कार्य था| संपर्क : 9971006425

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here