कैसे करें जेईई मेन फेज-2 की तैयारी कोविड-19 के दौरान

विश्वव्यापी महामारी कोविड-19 के दौरान पूरा देश लॉकडाउन पर है, जिसे अब 3 मई 2020 तक बढ़ा दिया गया है। लॉकडाउन के चलते जेईई मेन फेज-2 की परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। पहले यह परीक्षा 5 अप्रेल से लेकर 11 अप्रेल 2020 के बीच होने वाली थी, लेकिन अब यह परीक्षा अगले नोटिस तक टाल दी गई है। हालांकि, अनुमानित तौर पर यह परीक्षा मई के अंत में हो सकती है, तो ऐसे में छात्रों को परीक्षा की तैयारी के लिए कुछ और समय मिल गया है। इस दौरान छात्रों को अपना सारा ध्यान रिवीजन पर लगाना चाहिए।जाहिर है सभी छात्र अब तक अपना सिलेबल पूरा करके रिवीजन में जुटे होंगे। कोविड-19 के असर को कम करने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग जरूरी है, लेकिन इससे छात्रों को निराश होने की आवश्यकता नहीं है। इस समय का उपयोग करते हुए छात्रों को परीक्षा से संबंधित उचित रणनीति तैयार करनी चाहिए। इस प्रकार वे परीक्षा के लिए पूरी तरह से तैयार हो जाएंगे।उचित शिड्यूल बनाएंःइस पूरे समय में रिवीजन तैयारी का सबसे अहम हिस्सा होना चाहिए। एक बेहतरीन शिड्यूल की मदद से आपके प्रदर्शन का परिणाम और बेहतर हो सकता है। इस दौरान रट्टा मारने की बजाय सभी विषयों को अच्छे से समझने की कोशिश करें। हालांकि, कोचिंग क्लास न जा पाने के कारण छात्रों के लिए तैयारी कर पाना थोड़ा मुश्किल हो रहा होगा, लेकिन ऐसे में चिंता करने से आपको कुछ हासिल नहीं होगा। बेहतर होगा कि आप सकारात्मक सोंच के साथ तैयारी पर ध्यान लगाएं। एक उचित शिड्यूल के साथ आप समय का सही उपयोग कर पाएंगे।ऑनलाइन क्लासेस लेंफिटजी छात्रों को ऑनलाइन क्लासेस की सुविधा दे रहा है, जहां उन्हें हर सेशन के नोट्स, एक्सपर्ट की सलाह और मॉक टेस्ट के साथ परीक्षा के लिए तैयार किया जा रहा है। फिटजी के माईपैट नाम के पॉर्टल की मदद से छात्र घर पर रहते हुए बिना किसी परेशानी के अपनी परीक्षा की तैयारी जारी रख सकते हैं।3 टियर रिवीजनइस समय आपका सारा ध्यान रिवीजन पर होना चाहिए। किसी भी चीज को लंबे समय के लिए याद रखने के लिए 3 टियर रिवीजन एक लोकप्रिय विकल्प है। अगर आप पढ़े हुए टॉपिक को उसी दिन रिवाइज करते हैं तो आपको इसे याद रखने में आसानी होगी। वहीं, अगर आपने आज कोई टॉपिक पढ़ा है लेकिन उसका रिवीजन 2-3 दिन बाद करते हैं, तो आपको उसे समझने और याद रखने में मुश्किल होगी। 3 टियर रिवीजन मेथड के अनुसार, टॉपिक का रिवीजन उसी दिन करें जिस दिन पढ़ा है, फिर 3 दिनों के बाद करें और फिर एक बार हफ्ते के अंत में करें।जरूरी फॉर्मुले याद करें रिवीजन के समय सभी फॉर्मुलों को अच्छे से याद कर लें। इस प्रकार परीक्षा में आप सवालों का जवाब आसानी से दे पाएंगे। चूंकि, फिजिक्स और गणित में पूछे जाने वाले अधिकांश सवाल फॉर्मुला-आधारित होते हैं, इसलिए अच्छे अंकों के लिए सभी फर्मुले अच्छे से याद रखें।मॉक टेस्ट मॉक टेस्ट आपको कमजोर और मजबूत पहलुओं से वाकिफ कराते हैं, इसलिए इसे तैयारी में शामिल करना बेहद जरूरी होता है। अपनी तैयारी का मूल्यांकन करने के लिए मॉक टेस्ट सीरीज की मदद लें।प्रेरित रहें और तैयारी के बीच ब्रेक लेते रहें लगातार लंबे समय तक बैठकर तैयारी न करें। एक घंटा रिवीजन करने के बाद कुछ देर के लिए आराम करें या कोई मनोरंजक काम करें। चीजों को अच्छे से समझने के लिए तैयारी के बीच-बीच में ब्रेक लेना आवश्यक होता है। बस इस बात का ख्याल रखें कि रिवीजन के दौरान सारा ध्यान तैयारी पर होना चाहिए। इस दौरान इधर-उधर की बातों पर बिल्कुल ध्यान न दें।कमजोर पहलुओं पर ध्यान देंजेईई मेन फेज 1 में आपको जिस सेक्शन में सबसे ज्यादा समस्या आई हो, उसपर काम करें। बिना वक्त बर्बाद किए इसपर अधिक से अधिक काम करें जिससे फेज-2 में आप हर सेक्शन को आसानी से हल सकें। कहां पर कमी है, इस बात का मूल्यांकन कर प्रदर्शन में सुधार संभव है।सही रणनीति और टाइम मैनेजमेंटपरीक्षा में अच्छी रैंक पाने में सही रणनीति और टाइम मैनेजमेंट एक अहम भूमिका निभाते हैं। यह सारा समय रिवीजन, स्पीड, कॉन्सेप्ट, लिखने का तरीका, जवाब में स्पष्टता आदि की तैयारी पर लगाएं। कमजोर पहलुओं में सुधार लाएं। अपने बेहतरीन प्रदर्शन के साथ परीक्षा को क्रैक करने में सफल रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here