लिखता हूँ बार बार उसको मिटा देता हूँ मै,

0
171

चारो तरफ है सन्नाटा ,अब क्या किया जाये ,
दिल बहलाने के लिये, अब कुछ लिखा जाये |
भेज दू क्या मै जो लिखता हूँ,मै तुम्हारे लिये ,
जिससे दिल की बाते,दिल को सुना दिया जाये |\

लिखता हूँ बार बार उसको मिटा देता हूँ मै,
हिम्मत नहीं होती है उसको बता दू मै |
पता नहीं ये दिल,कमजोर हो गया है क्यों ,
दिल से दिल के बाते कहता नहीं क्यों मै ||

पास होती तो लिखने की जरूरत पडती नहीं,
कलम कागज स्याही की जरूरत पडती नहीं |
कह लेता दिल की बाते,अपनी आँखों से तुमको ,
जब आँखे मिल जाती,कोई जरूरत पड़ती नहीं ||

ये हवाये भी बदचलन है पहले जैसी चलती नहीं ,
ये भी रूख बदल देती है हमारी बाते कहती नहीं, |
चलो इन हवाओं को रूख मोड़ दे और बाते करे ,
मौसम बदल चूका है,प्यार की बाते होती नहीं ||

तुम्हारे पास गंगा मेरे पास यमुना बह रही है अब ,
उनकी लहरों व बहाव के जरिये बाते करगे है अब |
दिल की किश्ती बनाकर, अरमान लिखते है अब ,
पकड़ लिया करो किश्ती पढेगे दिल की बाते है अब ||

चलो छोड़े ये पुरानी बाते,नई टेकनिक आ गई है अब ,
कागज कलम कासिद स्याही की जरूरत नहीं है अब |
ले लेते है एक अच्छा सा मोबाइल दोनों अब हम
उँगलियाँ ही चला कर दिल की बाते करेगे अब हम ||

आर के रस्तोगी

Previous articleइतिहास का एक बहुत बड़ा वाकजाल : नहीं किया कभी भारत ने दूसरे देश पर हमला ?
Next articleकोरोनाः हार की शुरुआत
आर के रस्तोगी
जन्म हिंडन नदी के किनारे बसे ग्राम सुराना जो कि गाज़ियाबाद जिले में है एक वैश्य परिवार में हुआ | इनकी शुरू की शिक्षा तीसरी कक्षा तक गोंव में हुई | बाद में डैकेती पड़ने के कारण इनका सारा परिवार मेरठ में आ गया वही पर इनकी शिक्षा पूरी हुई |प्रारम्भ से ही श्री रस्तोगी जी पढने लिखने में काफी होशियार ओर होनहार छात्र रहे और काव्य रचना करते रहे |आप डबल पोस्ट ग्रेजुएट (अर्थशास्त्र व कामर्स) में है तथा सी ए आई आई बी भी है जो बैंकिंग क्षेत्र में सबसे उच्चतम डिग्री है | हिंदी में विशेष रूचि रखते है ओर पिछले तीस वर्षो से लिख रहे है | ये व्यंगात्मक शैली में देश की परीस्थितियो पर कभी भी लिखने से नहीं चूकते | ये लन्दन भी रहे और वहाँ पर भी बैंको से सम्बंधित लेख लिखते रहे थे| आप भारतीय स्टेट बैंक से मुख्य प्रबन्धक पद से रिटायर हुए है | बैंक में भी हाउस मैगजीन के सम्पादक रहे और बैंक की बुक ऑफ़ इंस्ट्रक्शन का हिंदी में अनुवाद किया जो एक कठिन कार्य था| संपर्क : 9971006425

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here