हिन्दी को न्याय और भारत को स्वत्व की पहचान मिले

0
207

-नरेश भारतीय-

hindi

हाल में भारत के गृह मंत्रालय ने सरकार और समाज के बीच दूरी को पाटने की क्षमता रखने वाले सामाजिक माध्यम या कथित ‘सोशल मीडिया’ के उपयोग और भारत की राजभाषा हिन्दी के महत्व को रेखांकित करते हुए शासकीय कामकाज में हिन्दी का उपयोग करने के निर्देश जारी किए थे. मेरे जैसे विदेशस्थ राष्ट्रवादी हिन्दी प्रेमियों को यह जान कर अच्छा लगा कि अंतत: भारत स्वत्व की पहचान की दिशा में सही कदम उठाने जा रहा है. लेकिन अफ़सोस कि तुरंत बाद ही देश में बढ़ते अन्ग्रेज़ी-भक्त राजनीतिकों ने एक बार फिर युग परिवर्तन के इस प्रथम पग का व्यापक देशहित में स्वागत न करके पुन: स्वार्थ राजनीति की भेंट करने का निर्णय किया. गृह मंत्रालय ने तुरंत यह कहते हुए स्पष्टीकरण दे दिया कि उसका यह निर्देश केवल केंद्र सरकार के कामकाज से सम्बन्ध रखता है. हिंदी को शासकीय कामकाज के लिए व्यावहारिक और योग्य स्थान ग्रहण करने का अवसर देने की सुध और युक्ति अब तक की किसी भी सरकार ने नहीं दिखाई. नई सरकार कितनी निर्भीकता और तत्परता के साथ हिन्दी को उसका सही स्थान दिलाने की चेष्ठा करती है यह देखना शेष है. यदि ऐसा नहीं होगा तो भारत आने वाले वर्षों में अपनी सही पहचान खो बैठेगा. भाषा को संस्कृति की संवाहिका माना जाता है. इसलिए भारत की मुख्य राष्ट्रीय संपर्क भाषा हिन्दी का तीव्र गति के साथ हो रहा, पराभव उसके स्वत्व की पहचान के लिए एक बहुत बड़ा ख़तरा बन सकता है.

सरकारी स्तर पर वर्ष में एक दिन को हिन्दी दिवस का नाम देकर राजभाषा हिन्दी के प्रति अपने कर्तव्य की इतिश्री मान ली जाती है. कटुसत्य यह भी है कि हाल के वर्षों में हिन्दी के नाम पर  हिन्दी का जी भरकर शोषण किया गया है. विगत कांग्रेस सरकार ने वर्ष २०११ में सरकारी कामकाज में हिन्दी के स्थान पर आम बोलचाल की भाषा मानी जाने वाली बे सिर पैर की कथित रूप से आसान भाषा हिंगलिश के प्रयोग को मान्यता दे दी. यदि इसका उद्देश्य भाषा की सरलता से होता तो भी समझ में आता. लेकिन हिन्दी में अंग्रेज़ी को ठूंस कर, विकार उत्पन्न करके, एक बेहूदा खिचड़ीसम आधी अधूरी लिपि रहित जुबान को देवनागरी में लिखने की अनुमति सरकारी कर्मचारियों को देकर भ्रमपूर्ण स्थति को जन्म देना राष्ट्रीय स्वाभिमान को आघात पहुँचाने से कम नहीं माना जा सकता. वैसे भी देशी में विदेशी के अतिक्रमण से प्रदूषित मुख्य राष्ट्रीयभाषा का सर्वत्र जान बूझ कर किया जा रहा ध्वंस भविष्य के लिए घातक सिद्ध होगा. हिन्दी अपनी मौलिकता खोने लगी है. इसका व्याकरण बिगड़ने लगा है. पुलिंग का स्त्रीलिंग और स्त्रीलिंग का पुलिंग होने लगा है. हिन्दी वाक्य संरचना में अंग्रेज़ी का अवैध प्रभुत्व दिखने लगा है. अपने देश में ही हिन्दी पराई होती लगने लगी है. अंग्रेज़ी स्कूलों में पढ़े लिखे तरुण युवा हिन्दी में या तो बोलते ही नहीं, या फिर बोलते हैं तो एक दो शब्द गलत सलत बोल कर फिर से धाराप्रवाह अंग्रेज़ी बोलने लगते हैं.

विदेशी दासता से मुक्त हो चुके भारत में उन्हीं पूर्व साम्राज्यवादी विदेशियों की भाषा अंग्रेज़ी की निर्लज्ज घुसपैठ के षड्यंत्र को गति मिल रही है. अब तो आलम यह है कि अच्छी भली हिन्दी लिख बोल सकने वाला व्यक्ति भी जब तक अंग्रेज़ी के कुछ शब्दों का प्रयोग नहीं कर लेता उसे अपनी ही क्षमता पर किंचित संदेह होने लगता है. वह हीनभावना से ग्रस्त हो उठता है. यही कारण है कि हिन्दी जाने अनजाने में अपने भारतीय मूलाधार को खोने लगी है. अंग्रेज़ी को सर झुका कर स्वीकारते और ‘हिंगलिश को प्यार से पुचकारते देश के लोग किसी दिन कहीं एक राष्ट्र भाषा विहीन भारत के गूंगे-बहरे न कहलाने लगें. लक्षण स्पष्ट हैं. जो हिंगलिश बोले वह तो शिक्षित और जो शुद्ध हिन्दी बोले उसकी तरफ हिकारत भरी नजरों से देखने वालों की अब कोई कमी नहीं. गर्व के साथ कह सकता हूं कि मुझ जैसे अनेक विदेशवासी भारतीयों ने दशकों से न तो अपनी मूल भारतीय भाषाओँ का विस्मरण किया है और न ही अपनी सांस्कृतिक भारतीयता को अभावग्रस्त होने दिया है. ब्रिटेन की राष्ट्रभाषा अंग्रेज़ी है और ब्रिटेन में रहने बसने वालों के लिए अंग्रेज़ी का ज्ञान होना अनिवार्य है. इस नियम का पूर्ण पालन करते हुए भी हमने अपनी मूल पुण्यभूमि भारत और उसकी परम राष्ट्रीय भाषा हिन्दी के साथ अपना सम्बन्ध कमज़ोर नहीं पड़ने दिया.

संविधान में पहला वाक्य “इंडिया दैट इज़ भारत” यह परिभाषा दिए जाने के बावजूद भारत अभी भी ‘इंडिया’ ही बना हुआ है. क्या अनन्त काल के लिए इसी परिभाषा के झीने आवरण में लिपटी दासता के साए तले अपने गौरवपूर्ण अतीत का उपहास होता रहेगा? अंग्रेजों का ‘कोलम्बो’ उनके जाते ही पुन: ‘श्रीलंका’ हो गया. दुनियां ने तुरंत उसे अपना लिया. ज़िम्बाब्वे को अंग्रेजों ने ‘रोडेशिया’ नाम दे रखा था लेकिन दासता की बेड़ियों को काट देने के पश्चात अफ्रीकियों ने पुन: उसके मूल नाम ‘ज़िम्बाब्वे’ से ही संबोधित किए जाने का आग्रह किया. आज रोडेशिया को कोई नहीं पहचानता. लेकिन भारत सम्भवत: एकमात्र ऐसा देश है जो देश के नाम और राष्ट्रभाषा को लेकर अभी भी वैदेशिकता के समक्ष अपना सर झुकाए खड़ा है. इस आधे अधूरेपन में ही हम खुश हैं. देश की ८५ प्रतिशत ग़ैर-अंग्रेज़ी भाषी लोग १५ प्रतिशत अंग्रेज़ीभाषियों के द्वारा तिरस्कृत हों यह कैसा लोकतंत्र है? देश की विधानपालिका और न्यायपालिका में अंग्रेज़ी का प्रभुत्व कायम रहे, अंग्रेजों के ज़माने में बनाए गए कानून बाकायदा कायम रहें और भारतीय भाषा भाषियों को अंग्रेज़ी वालों से सहायता लेने की बाध्यता बरकरार रहे. यह कैसी स्वतन्त्रता है? हम स्वाधीन अवश्य हैं लेकिन प्रश्न यह है कि हम वस्तुत: कितने स्वतंत्र हैं?

हिन्दी लेखकों में अनेक जो भलीभांति देवनागरी लिपि में लिखना जानते हैं हिन्दी के आवरण में अंग्रेज़ी को प्रोत्साहन दे रहे हैं. इसलिए क्योंकि वे समझते हैं जब आम बोलचाल की भाषा में अंग्रेज़ी का प्रभुत्व है तो बिना अंग्रेज़ी की सहायता के उनके लोकप्रिय होने की सम्भावना क्षीण हो गई है. वे ऐसे अंग्रेज़ी शब्दों को अपनी रचनाओं में पेल रहे हैं जिनके अर्थ तक समझने के लिए बहुधा अंग्रेज़ी-हिन्दी शब्दकोश का प्रयोग करना पड़े. जो मात्र हिन्दी ही जानता है उसके लिए शुद्ध हिन्दी में साहित्य के अध्ययन की गुंजायश दिन प्रति दिन कम होती जा रही है. हिन्दी में लिखी जाने वाली कथा, कविता, कहानियों और उपन्यासों के शीर्षक अंग्रेज़ी में रखने का बढ़ता प्रचलन और हिन्दी फिल्मों के नाम अंग्रेज़ी में रखने की प्रवृत्ति बल पकड़ रही है. भारत के जन मन पर राज करने वाले बौलीवुड के हिन्दी फिल्म अभिनेता और अभिनेत्रियाँ जो चित्रपट पर टपर टपर हिन्दी बोलते सुनाई दिखाई पड़ते हैं, धरातल पर उतरते ही छोटे पर्दे पर दिए जाने वाले अपने साक्षात्कारों में  हिन्दी का एक शब्द भी सहजता के साथ नहीं बोल पाते. लेकिन हिन्दी के नाम पर और हिन्दी फ़िल्में देखने के शौकीन करोड़ों हिंदीभाषियों से कई कई हजार करोड़ की कमाई अवश्य करते है. यह हिन्दी और हिन्दीवालों का शोषण नहीं तो फिर क्या है?

देश में सरेआम हो रहा है हिन्दी के साथ अन्याय. बुद्धिजीवियों के द्वारा जारी है हिन्दी का तिरस्कार और विदेशी भाषा अंग्रेज़ी के साथ बढ़ रहा है लाड़-प्यार. हिन्दी के समाचारपत्रों में देखता पढ़ता हूँ और देवनागरी में लिखी समाचार टिप्णियों में अंग्रेज़ी शब्द प्रयोग की भरमार   पाता हूँ. मेरी दृष्टि में यह हिन्दी के प्रति किये जा रहे द्रोह की पराकाष्ठा है. मैं हिन्दी के अनेक स्वयम्भू विद्वानों के इस तर्क को स्वीकार करने योग्य नहीं मानता कि हिन्दी में अंग्रेज़ी शब्दप्रयोग से हिन्दी समृद्ध होती है. न ही मैं इस भ्रामक और आधारहीन तर्क को ही महत्व देता हूँ कि अंग्रेज़ी की अंतर्राष्ट्रीय मान्यता उन्हें इसका दास होने को बाध्य करती है. यदि ऐसा होता तो यूरोप में अंग्रेज़ी का ही एकछत्र अधिकार होता. फ्रेंच, जर्मन, इतालवी और अन्य यूरोपीय भाषाभाषी अंग्रेज़ी की चिरौरी करते नज़र आते. लेकिन ऐसा नहीं है. अपनी भाषा का अक्षत गौरव बनाए रखते हुए प्रत्येक स्वाभिमानी राष्ट्र अपनी वैश्विक भूमिका को वर्धमान करने को सक्षम है. विदेशी भाषा का मात्र यथावश्यकता ही अध्ययन और प्रयोग करने की सुविधा अपने नागरिकों के लिए प्रदान करता है. उदाहरणार्थ, इंग्लैंड के पडौसी देश फ्रांस में फ्रेंच ही राष्ट्रभाषा है. हर फ़्रांसिसी नागरिक फ्रेंच भाषा ही बोलता लिखता है. अंग्रेज़ी इसका विकल्प नहीं है. यदि कहीं है तो स्कूलों में दोयम दर्जे की विदेशी भाषा के रूप में अंग्रेज़ी पढ़ने सीखने की सुविधा उन लोगों के लिए उपलब्ध है जो कभी अपने जीवन में उसका उपयोग होते देखते हैं. कोई फ्रेंच नागरिक यदि अंग्रेज़ी जानता भी है तो आपके साथ फ्रेंच में ही बात करने में गर्व महसूस करता है. फ्रेंच में अंग्रेज़ी की घुसपैठ का तो प्रश्न ही नहीं उठता. क्या अंग्रेज़ी के बिना फ्रांस का विकास और विश्व प्रभाव अभावग्रस्त हैं?

हिन्दी भारत की सर्वाधिक जनसंख्या की भाषा है और इस कारण उसमें देश को जोड़े रखने के लिए परस्पर संपर्क की भाषा बनने की पूर्ण क्षमता विद्यमान है. सभी मान्य भारतीय भाषाओँ के साथ समन्वय कायम करते हुए, हिन्दी को राष्ट्रभाषा बनाए जाने का सर्वप्रथम प्रस्ताव ९५ वर्ष पूर्व पंडित मदनमोहन मालवीय ने किया था. वर्ष 1919 में, मालवीय जी ने बम्बई में आयोजित एक हिंदी साहित्य सम्मलेन की अध्यक्षता करते हुए कहा था कि भारत में सभी भाषाएं आपस में बहन की तरह हैं और हिंदी भाषा उनमे से बड़ी बहन की तरह है. सभी बोली जाने वाली भाषाओँ में हिंदी बहुतायत से बोली जाती है. कुल ३२ करोड़ लोगों (उस समय के भारत की जनसंख्या) में से करीब साढ़े तेरह करोड़ लोग हिंदी भाषा का प्रयोग करते हैं. इसलिए देवनागरी लिपि को ही राष्ट्र भाषा की पदवी पर सुशोभित करना चाहिए.” साथ ही उस समय मालवीय जी ने हिंदी को उच्च शिक्षा योग्य बनाने पर भी बल दिया. मालवीय जी का सपना था कि अंग्रेज़ी भाषा की तरह ही हिंदी भी एक दिन पूरे विश्व में बोली जाएगी.

भारत के संविधान में राष्ट्रभाषा के सम्बन्ध में निर्णय लिए जाने के समय भी मतैक्य का अभाव उत्पन्न हुआ था. राजनीतिक कारणों से दक्षिण और उत्तर के बीच भाषाई विभेद की दीवार खड़ी की गई थी. भारत के संविधान निर्माताओं ने लम्बे विचार विमर्श के पश्चात स्थति को सुगम बनाने की चेष्ठा में देश की सभी मुख्य भाषाओँ को समान मान्यता देते हुए भाषाई आधार पर राज्यों के गठन के अनुरूप उनके क्षेत्रीय उपयोग को संभव बनाया. तदनुसार, जहाँ तक मेरी जानकारी है लगभग सभी राज्यों में अब सरकारी कामकाज की भाषा प्रमुख रूप से अंग्रेज़ी न बने रह कर प्रादेशिक भाषा है. इस प्रकार सभी भाषाओँ को योग्य स्थान प्राप्त होने के साथ संविधान में भाषा सम्बन्धी स्पष्ट समाधान यह रहा है कि हिंदी केंद्र और राज्यों के बीच परस्पर संपर्क सुविधा की दृष्टि से और राष्ट्रीय स्तर पर देश की राजभाषा होगी. मात्र 15 वर्षों तक इसके साथ अंग्रेज़ी का प्रयोग बनाए रखने का प्रावधान था. इस अवधि में भी और उसके बाद अंग्रेज़ी को हिन्दी के समकक्ष बनाए रखने की किसी भी प्रकार की अनिवार्यता का ज़िक्र संविधान में नहीं मिलता. लेकिन संसद में चुन कर गए जनप्रतिनिधियों ने अपने क्षेत्रीय राजनीतिक स्वार्थ हितों के कारण अनेक दशक बीत जाने के बाद भी हिन्दी को उसका उचित संवैधानिक अधिकार देने से वंचित रखा है. इसे अब बदले जाने की आवश्यकता है.

समय आ गया है कि केंद्र सरकार संविधान की मूलभूत भावना का सम्मान करते हुए घोषणापत्र जारी करके और यदि आवश्यकता हो तो, संसद में सर्वसम्मति या मतदान से निर्णय के बाद हिन्दी को विधिवत राष्ट्रभाषा घोषित करके उसके साथ हो रहे अन्याय का अंत करे. उच्च न्यायालयों और सर्वोच्च न्यायालय में अंग्रेज़ी का स्थान हिन्दी को मिले. केंद्र और राज्यों के बीच सरकारी पत्राचार राष्ट्रभाषा भाषा हिन्दी के साथ देश की भूमि पर विकसित हुईं अन्य भारतीय भाषाओँ के साथ अनुवाद की सुविधा प्रदान करके संभव बनाया जाए. देश के अंदर जहाँ जहां भी अंग्रेज़ी का अनावश्यक प्रयोग जारी है उसे सामान्य जनहित में भारतीय भाषाओँ में बदल कर अंग्रेज़ी के प्रयोग को उसके शून्यान्तक की दिशा में मोड़ दिया जाए. मात्र अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर व्यापारिक आदानप्रदान और विदेश सम्बंधित मामलों तक यथावश्यकता अंग्रेज़ी का प्रयोग सीमित कर दिया जाए.

क्या पूर्ण बहुमत प्राप्त राष्ट्रवादी भाजपा की सक्षम वर्तमान सरकार और उसके राजग सहयोगियों  से यह आशा की जा सकती है कि वे ‘इंडिया’ को पुन: भारत बनाने और हिन्दी को उसका संवैधानिक दर्जा दिला कर राष्ट्रगौरव को जागृत करने के संकल्प को पूरा करने के लिए त्वरित गति प्रदान करने हेतु कदम उठाएंगे?

1 COMMENT

  1. डा: सुधेश जी, हिंदी भाषा संबंधी विकट समस्या पर अपनी टिप्पणी में लेखक से शतप्रतिशत सहमत होते आपने देखा कि “हिंदी के दुश्मन अंग्रेजी की आड़ में अपनी राजनीति खेलते हैं|” और कहा कि “बीजेपी ने कट्टर हिन्दी भक्तों को ख़ुश करने के लिए हाल में जो हिन्दी के बारे में घोषणा की जयललिता की धमकी के कारण उसे नर्म बना दिया। उसे दक्षिण में अपने पैर ज़माने के लिए हिन्दी की हिमायत छोड़नी पड़ी|” इस विषय पर आपकी प्रतिक्रिया एक पढ़े लिखे सामान्य शहरी निवासी की मानसिकता अथवा दृष्टिकोण के अनुकूल है और मैं इस में फिर से पनपती खतरनाक प्रवृति देखता हूँ| यदि आप केवल प्रेषक बन व्यर्थ के वाद विवाद में न उलझ सक्रिय मन समस्या का समाधान ढूंढते दिखाई देते तो इसे सदियों में पहली बार देश में “राष्ट्रीय शासन” के आगमन पर नव भारत-पुनर्निर्माण में आपका प्रयास मानता| मीडिया पर हिंदी भाषा के विरोध में अथवा पक्ष में तर्क-वितर्क और विषय पर टीका-टिप्पणी करते निष्क्रिय संशयी लोग समस्या को और उलझा कर वर्तमान राष्ट्रीय शासन को क्षति पहुंचा रहे हैं| अभी तो देश में सर्वांगीण विकास द्वारा भ्रष्टाचार व अनैतिकता के कारण अराजकता में जी रहे अभाव ग्रस्त सामान्य नागरिक के जीवन में स्थिरता उत्पन्न करनी है ताकि उसमें राष्ट्र प्रेम जाग उठे| राष्ट्रीय शासन अथवा गैर सरकारी संगठनों में परस्पर सहयोग से स्थापित कार्यक्रमों व योजनाओं के अंतर्गत समृद्ध व राष्ट्रवादी भारतीय राष्ट्रभाषा की समस्या को स्वयं सुलझाने में समर्थ हो सके गा|

    हिंदी देवनागरी में लिखें, शुद्ध हिंदी बोलें व ओरों को भी ऐसा करने के लिए कहें| धन्यवाद|

  2. नरेश भारतीय के लेख से शतप्रतिशत सहमत हूँ । पर किसी दल की सरकार हो वोट पाने के लालच में हिन्दी को राज भाषा नहीं बनाएगी । हिन्दी के दुश्मन अंग्रेज़ी की आड़ में अपनी राजनीति खेलते हैं । बेजेपी ने कट्टर हिन्दी भक्तों को ख़ुश करने के लिए हाल में जो हिन्दी के बारे में षोषणा की जयललिता की धमकी के कारण उसे नर्म बना दिया । उसे दक्षिण में अपने पैर ज़माने के लिए हिन्दी की हिमायत छोड़नी पड़ी ।

  3. यह सही है कि हिंदी को उसका सही व उचित स्थान मिलना ही चाहिए.लेकिन पूर्व शासकों द्वारा जिस प्रकार से हिंदी विरोधी तत्वों( जो विदेशी धन के सहारे हिंदी का विरोध करते रहे हैं) को प्रश्रय दिया गया था उसे देखते हुए धीरे धीरे ही इस दिशा में कदम उठाया जा सकता है.दक्षिण में भी तमिलनाडु के कुछ तत्वों को छोड़कर कहीं पर भी हिंदी का विरोध नहीं है.तमिलनाडु में भी प्रतिवर्ष कम से कम ६-७ लाख विद्यार्थी हिंदी सीख रहे हैं.अखिल भारतीय परीक्षाओं में हिंदी का ज्ञान आवश्यक है. हाँ इस सरकार की नीयत साफ़ है. और हिंदी को स्थापित करने की उनकी सदाशयता पर भी कोई संदेह नहीं है.कुछ समय और लगेगा.लेकिन अंततोगत्वा हिंदी को उसका उचित स्थान मिलकर ही रहेगा.

    • अनिल जी से सहमति कुछ छोटे बिन्दू जोडता हूँ।
      (१)पुराना मत बदल गया है। अब तमिलनाडु का युवा बिलकुल बदला हुआ है। सरकारी शालाएं हिन्दी नहीं पढाती, पर अन्य निजी शालाएं माँगके कारण हिन्दी बहुत बहुत पढा रही हैं। और लोकप्रियता पा रही है।

      (२) पर हिन्दी का दक्षिण की दृष्टि से अनुकूलन पैंतरा –(पोज़ीशनिन्ग) -**संस्कृत प्रचुर** (निष्ठ नहीं भी हो ) करने से -तमिलनाडु में हिन्दी शीघ्र स्वीकृति हो जाएगी।
      (३) युवा बिलकुल यही चाहता है। वृद्ध पीढी राजनीति में है, जिनके दिन गए है अब। — राष्ट्रीय वृत्तिवाले -राष्ट्र निष्ठा (प्रादेशिक निष्ठा नहीं) वाले विद्वानों का आयोग बने। राजनीति करनेवाले, प्रादेशिक भाषाओं के वकीलों को, और प्रादेशिकता का कार्ड खेलनेवालों को दूर रखा जाए।
      (४) तमिलों को अस्थायी आर्थिक प्रोत्साहन दिए जानेपर विचारे।
      (५)प्रायः सारे तमिल छात्र(?) बिलकुल चाहते हैं। हिन्दी।
      नाम **”राष्ट्र भाषा भारती”** हो तो सोनेमें सुहागा।
      (६) वें संस्कृत प्रचुर हिंदी ही जानते हैं, उसके नाम बिना।
      रज्जू भैया और गुरुजी को समझने में उन्हें कम कठिनाइ होती थी। गुरुजी के, समग्र ग्रंथों में देखिए।
      (७) घुली मिली उर्दू की कोई कठिनाई नहीं है।

      सोचिए।

  4. रिलायंस जैसी कम्पनियाँ हिंदी विरोधी हैं ————————————- प्राकृतिक गैस के दाम बढ़ने से युरिया के दाम में 10फीसदी की बढ़ोत्तरी होगी ( राजस्थान पत्रिका – 10-6-14, पेज नं.- 13 ) फलस्वरूप अनाज के दाम बढ़ाने से महँगाई बढ़ेगी या फिर किसान आत्महत्या करने को मजबूर होंगे क्योंकि उनकी लागत भी नहीं आ पाएगी – – सस्ती गैस के लिए ईरान पाइप लाइन को पहले ही रिलायंस के दबाव में ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है —

    खुला आवाहन ‌:-

    मेरे मित्रों ( सभी मोदी – आम आदमी –कांग्रेस समर्थक या विरोधी ) आप सभी से मैं एक बात कहना चाहता हूँ – भारत में सभी समस्याओं की जड़ रिलायंस कम्पनी है जिसने पैसों के बलपर लगभग सम्पूर्ण मनमोहन मंत्रिमण्डल को अपने वश में कर लिया था ( देखिया नीरा राडिया टेप — जिसपर सुप्रीमकोर्ट ने जाँच का आदेश तो दे दिया है पर जाँच दबाए बैठे भी हैं ) कितनी दुखद है – – विनाश की ओर जा रहा है देश —- सब महाभारत की तरह विनाश की ओर बढ़ रहे हैं – – – – – रिलायंस सारी समस्याओं की जड़ में है – – – पर पैसे की अधिकता के कारण लगभग पूरा हिंदुस्तान खरीद लिया है – – देशभक्तों को ऐसी कम्पनी का पूर्णतया बहिष्कार करना ही चाहिए – – हम रिलायंस का सफाया करने का संकल्प लेते हैं – – – जय हिंद !!! रिलायंस जैसी कम्पनियों के दबाव में सस्ती गैस के लिए ईरान पाइप लाइन का निर्णय ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है ! कॉरपोरेट भ्रष्टाचार रोकने के लिए प्रस्तावित कानून भी ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है ( देखिए राजस्थान पत्रिका- 11 /10 /12 पेज न.-01 ) ! परिमल नथवानी जैसे भ्रष्ट रिलायंस के एजेंट को झारखण्ड राज्य सभा से चुनवाने में बी.जे.पी. समर्थन देकर उनका निर्विरोध चयन पक्का करवा रही है ( देखिए राजस्थान पत्रिका- 29 /01 /14 पेज न.-09 )!!! 01 अप्रैल-14 से गैस-डीजल-पेट्रोल के दाम बढ़वाना चाहते थे पर केजरीवाल ने होहल्ला किया और चुनाव आयोग ने दाम बढ़ाने पर रोक लगा दी है सभी केजरीवाल की जान के प्यासे बन गए हैं और जगह-जगह गरीब बच्चों को पैसे का लालच देकर उनसे केजरीवाल की गाड़ी पर पत्थर फेंकवाते हैं पता नहीं भारत के बच्चों को रिलायंस क्या सिखाना चाहती है जबकि अपने बच्चों को तो मुकेश अम्बानी अमेरिका भेज दिए हैं – –

    पाकिस्तानी बॉर्डर पर जहाँ स्कूल प्रिंसिपल बच्चों को माइक पर सिखाते हैं ‌-” हिंदी राष्ट्रभाषा नहीं है, बड़ों के पाँव छूना गुलामी की निशानी है…………

    ”सच कहा मित्र आपने – पूरे देश का वही हाल है- गुजरात के रिलायंस टाउनशिप में आज(11-4-13) को हैदराबाद के मूल निवासी मि.अकबर नाम के के.डी.अम्बानी विद्या मंदिर में कार्यरत एक फिजिक्स टीचर ने आत्महत्या कर लिया है, पर रिलायंस वाले उसे हाइवे की दुर्घटना बनाने में लगे हैं, आसपास की जनतांत्रिक संस्थाएँ रिलायंस की हराम की कमाई को ड्कार के सो रही हैं। शिक्षक जैसे सम्मानित वर्ग के साथ जब ये हाल है तो आम कर्मचारी कैसे होंगे ? आप सहज ही अनुमान लगा सकते हैं ।पहले भी एक मैथ टीचर श्री मनोज परमार का ब्रेन हैमरेज स्कूल मीटिंग में ही हो गया थ। मैंने पहले ही सावधान किया था पर किसी ने ध्यान नहीं दिया और 30 साल के एक नौजवान को हम बचा नहीं पाए सब उस कत्लखाने में चले आते हैं काश लोग लालच में न आते बात को समझ पाते……….
    पाकिस्तानी बार्डर के उस इलाके में जहाँ स्कूल प्रिंसिपल बच्चों को हिंदी दिवस के दिन माइक पर सिखाते हैं ‌-” हिंदी राष्ट्रभाषा नहीं है, बड़ों के पाँव छूना गुलामी की निशानी है, गाँधीजी पुराने हो गए उन्हें भूल जाओ, सभी टीचर अपनी डिग्रियाँ खरीद कर लाते हैं तथा आपके माँ-बाप भी डाँटें तो पुलिस में केस कर सकते हो।” असहमति जताने पर 11सालों तक स्थाई रूप में काम कर चुके आकाशवाणी राजकोट के वार्ताकार तथा सबसे पुराने योग्य-अनुभवी हिंदी शिक्षक/ शिक्षिकाओं व उनके परिवारों को बड़ी बेरहमी से प्रताड़ित करके निकाला जाता है।
    स्थानीय विधायकों, रिलायंस अधिकारियों के साथ-साथ धृतराष्ट्र की तरह अंधी राज्य सरकार भी बार-बार निवेदन के बावजूद भी कोई कार्यवाही नहीं -करती है —-
    पूरा खानदान ही खूनी है :- – – मुकेश अम्बानी पेट्रोल – डीजल के दाम बढ़वाकर महँगाई बढ़वाकर देश को लूट रहे हैं, मना करने पर रातोंरात श्री जयपाल रेड्डी को हटवाकर वीरप्पा मोइली को पेट्रोलियम मंत्री बनवाकर लूट जारी रखे हैं। नीता अम्बानी के.डी. अम्बानी विद्या मंदिर रिलायंस स्कूल जामनगर ( गुजरात ) की चेयरमैन हैं और वहाँ हिंदी शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ जानवरों जैसा सलूक होता है । कई लोगों ने प्रताड़नाओं से तंग आकर आत्मह्त्या तक कर लिया है, जिनपर लिखित और मौखिक शिकायत करने के बाद तथा महामहिम राष्ट्रपति-राज्यपाल और प्रधानमंत्री का जाँच करने का आदेश आने के बावजूद भी रिलायंस की हराम की कमाई डकार कर सरकार चुप बैठी है ————————-

    रिलायंस जामनगर (गुजरात) में भोले-भाले लोगों को सब्ज बाग दिखाकर उनकी रोजी छुड़वाकर बुलाया जाता है फिर कुछ समय बाद इतना प्रताड़ित किया जाता है कि वे या तो आत्महत्या कर लेते हैं या उन्हें निकालकर बाहर कर दिया जाता है जैसा हम दोनों के साथ हुआ है इसलिए सच्चाई बताकर लोगों को मरने से बचाना सबसे बड़ा धर्म है अधिकतम लोगों को संदेश पहुँचाकर आप भी पुण्य के भागी बनिए…………….!!! ( मैं गुजरात में पिछले 15 सालों से रहकर अम्बानी की सच्चाई देख रहा हूँ -11 साल तो अम्बानी की लंका ( रिलायंस ) में भी रहा हूँ कोई भी ईमानदार आदमी इन लोगों की तरह नहीं रहना चाहेगा ! पूरे रिलायंस को तो एक मिसेज बारोत ( जिनके सिर पर देवी जी आती हैं) उनके दरबार में एच.आर.हेड की पत्नी भक्तों को चाय बनाकर पिलाती हैं- बड़े-बड़े रिलायंस अधिकारियों को भी वहाँ आकर माता जी के पैर छूना पड़ता है ( ये है अंधविश्वास की पराकाष्ठा )) !!!

    रिलायंस जामनगर के बारे में आप जानते नहीं हो – वहाँ आए दिन लोग आत्महत्याएँ कर रहे हैं ! उनकी लाश तक गायब कर दी जाती है या बनावटी दुर्घटना दिखाया जाता है —-
    उक्त स्कूल की घटना तथा पेट्रोलियम मंत्री रेड्डी साहब का हटाया जाना इस बात को प्रमाणित करता है, ध्यान देने योग्य महत्वपूर्ण बात है कि- – – – – – ऑब्जर्वेसन समय में कार्य संतोषजनक न होने पर ‘ मिस्टर झाला ’ तथा ‘ मिसेज धारा साह ’ को भी प्रिंसिपल सुन्दरम ने निकाल दिया था पर वे दोनों टीचर रिलायंस कम्पनी के एच.आर. हेड श्री योगेश पटेल से मिले और संतोषजनक न होने के बावजूद वे आज भी रिलायंस स्कूल जामनगर में काम कर रहे हैं । जबकि आकाशवाणी राजकोट के वार्ताकार 25 सालों के शिक्षणकार्य का अनुभव रखने वाले डॉ. अशोक कुमार तिवारी 10 साल पुराने कंफर्म शिक्षक थे सभी की संतुष्टि पर ही कंफर्म हुए थे निकाल दिये गए ( 40 से 50 सालों तक रिलाय्न्स की सेवा की अब 51 साल की उम्र में ओवर एज होने के बाद कहाँ जाएँगे ? ) :- क्या इसलिए कि वे : – – – – – गुजरात के बाहर के हैं या इसलिए कि वे जेंटस टीचर हैं या इसलिए कि वे राष्ट्रभाषा हिंदी के शिक्षक और प्रेमी हैं या क्षेत्रवाद का कोई अन्य उद्दंड रूप के कारण ये हुआ है ? ..अपने मुख पत्र “सामना” के सम्पादकीय में शिव सेना ने कुछ ऐसे ही प्रश्न उठाए हैं ( देखिए राजस्थान पत्रिका- 26 /6 /13 पेज न.01 तथा प्रधानमंत्री महोदय के साथ पत्रिकायन में पेज नं. 04), —–

    केवल शिक्षक-शिक्षिकाएँ ही नहीं- – दावड़ा कैंटीन के सामने सेक्टर -6 में रहने वाले तथा रिलायन्स कम्पनी के प्रमुख इंजीनीयर ‌ धनंजय शर्मा जिन्होंने सबसे पहले हिंदी फॉन्ट्स को भारत में लाने का कार्य किया था तथा लॉन्ग सर्विस एवार्ड पाते समय टाउनशिप की जनता ने उनका हार्दिक अभिनंदन भी किया था और मुख्य अतिथि कपिल साहब ने उन्हें गले लगा लिया था बस यहीं से ईर्ष्यावश उन्हें इतना प्रताड़ित किया गया कि राममंदिर के बगल के तालाब में कूदकर उन्होंने आत्महत्या कर लिया ये राज दबा रह जाए इसलिए उनकी पत्नी को भी हिंदी शिक्षिका की नौकरी नहीं दी गई और उन्हें टाउनशिप से जाना पड़ा जबकि उनकी बेटी रूपाश्री शर्मा क्लास – 10 में पढ़ती थी – – – रिलायंस सारी समस्याओं की जड़ में है – – पर पैसे की अधिकता के कारण लगभग पूरा हिंदुस्तान खरीद लिया है – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – -देशभक्तों को ऐसी कम्पनी का पूर्णतया बहिष्कार करना ही चाहिए – – जय हिंद ! ! !

    • आप रिलायंस की बात कर रहे हैं कि रिलायंस में काम कर रहे कुछ अयोग्य अधिकारियों की बात कर रहे हैं?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here