आईआईटी. खड़गपुर में वार्षिक उत्सव “शौर्य’10” 29 अक्टूबर से शुरु

पश्चिम बँगाल में खड़गपुर स्थित आई. आई. टी.  में हर साल की तरह इस वर्ष भी वार्षिक उत्सव “शौर्य’10” आज से यानी 29 अक्टूबर से शुरु होगा. इस उपलक्ष्य में इंटर-कोलीजियेट स्तर पर स्पोर्ट्स का आयोजन किया जाएगा. इस अवसर पर petaDishoom (youth division of People for the Ethical Treatment of Animals India ) के सहयोग से मैराथन दौर का भी आयोजन किया जाएगा जो Animal Right को समर्पित समर्पित होगा. सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र व सर्वश्रेष्ठ ५० प्रतिभागियों को एक-एक टी-शर्ट भी दिया जाएगा. विजेताओं को इनाम और गिफ्ट वास्केट भी दिया जायेगा. “शौर्य’10” आई. आई. टी. खड़गपुर ने उत्सव में petaDishoom को एक स्टाल भी दिया है जहां से छात्र व सहभागी संपर्क कर सकेंगे.

कार्यक्रम के कोर टीम प्रमुख डी. कार्तिक रेड्डी ने कहा “We believe in fostering respect for the planet – and that includes teaching respect for all of the Earth’s inhabitants, including animals” उन्होंने petaDishoom के सहयोग की सराहना की.

petaDishoom  के अभिनव गोगिया ने कहा “We’re thrilled to have a partner as prestigious as IIT Kharagpur in this venture ,” “The marathon will give us an opportunity to talk about animal rights on a personal level with many young people who will be learning about these issues for the very first time.”

कार्यक्रम का विवरण इस प्रकार है:

समय : रविवार ३१ अक्टूबर २०१० प्रात: ६.३० बजे

जगह :  टाटा  स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स आई. आई. टी. खड़गपुर

कार्यक्रम के पूरे ववरण के लिए आप आई. आई. टी. खड़गपुर की वेबसाइट www.iitkgp.ac.in भी देखें साथ ही यह अपडेट शौर्य’10 की वेबसाइट www.shaurya.in/ से भी देख सकते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here