रेलवे में किया जाएगा आवश्यक सुधार

preview

रेलवे में यात्रियों की सुविधाओं के मद्देनजर कई मानक सुधार किये जाएंगे। अनुरक्षण,स्वच्छता, स्वास्थ्य्प्रद

मानकों में सुधार करने तथा सवारी डिब्बों में सप्लाइ किए जा रहे पानी की बेहतर सुविधा मुहैया कराने

के लिये सरकार आवश्यक कदम उठाएगी ।

राज्यसभा में एक प्रश्न का जबाब देते हुए रेल राज्य मंत्री श्री ई अहमद ने कहा कि शरारती गतिविधियों,खतरे की जंजीर खींचना,प्राकृतिक आपदाएं, दरार के कारण रेलपथ को क्षति, कानून

एवं व्यवस्था खराब मौसम संबंधी अन्य कारणों से ग़ाड़ियां देर से चलती हैं। इन समस्याओं को दूर करने के लिए इससे संबंधित विभागों को अप टू डेट किया जाएगा।

गाड़ियों में एव स्टेशन पर की जा रही आवश्यक सुधारों के कारण ही गाड़ी दुर्घटनाओं

की संख्या में कमी आ रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here