अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

2
143

आर के रस्तोगी 

प्यारे भाइयो,तुम अपनी दिनचर्या में
यदि करते हो रोजना तुम योग
मिल जायेगे सारे सुख सम्पत्ति
उसका कर सकते हो तुम भोग

तरह तरह के आसन है इसमें
और तरह तरह के इसके नाम
शरीर के सब अंग प्रय्तंगो को
मिलता रहेगा तुमको आराम 

हर कोई इसको कर सकता है
छोटा बड़ा और अमीर गरीब
न औषधि की जरूरत होगी
न ही बीमारी आयेगी करीब

अगर शरीर स्वस्थ रहेगा तो
मन भी स्वस्थ रहेगा तेरा
अच्छी अच्छी बाते सोचेगे
फिर आयेगा एक नया सबेरा

योग में कुछ व्यय नहीं होता
बिन पैसे सब कुछ हो जाता
डाक्टर अस्तपताल से दूर रहोगे
यह पते की बात तुम्हे बताता

योग करोगे जब तुम रोजाना
निरोग रहेगा शरीर तुम्हारा
चिंता मुक्त हो जाओगे तुम
फिर खूब चलेगा शरीर तुम्हारा

योग करोगे तो भोग कर सकते हो
बिना योग कुछ नहीं कर पाओगे
यदि योग का साथ छोड़ दिया
सीधे नरक लोक को जाओगे

आभार व्यक्त करता हूँ मै
मोदी जी की सरकार  का
जिन्होंने बीड़ा उठा लिया है
सब रोगों के उपचार का

21 जून को एक करे प्रण हम
योग को हम सब अपनायगे
भारत होगा एक निरोगी देश
ये हम सारे विश्व को बतायेगे

Previous articleअमेरिका में भारतवंषियों को ग्रीन कार्ड मिलना मुश्किल
Next articleसुलगी हुई घाटी की नई आफत
आर के रस्तोगी
जन्म हिंडन नदी के किनारे बसे ग्राम सुराना जो कि गाज़ियाबाद जिले में है एक वैश्य परिवार में हुआ | इनकी शुरू की शिक्षा तीसरी कक्षा तक गोंव में हुई | बाद में डैकेती पड़ने के कारण इनका सारा परिवार मेरठ में आ गया वही पर इनकी शिक्षा पूरी हुई |प्रारम्भ से ही श्री रस्तोगी जी पढने लिखने में काफी होशियार ओर होनहार छात्र रहे और काव्य रचना करते रहे |आप डबल पोस्ट ग्रेजुएट (अर्थशास्त्र व कामर्स) में है तथा सी ए आई आई बी भी है जो बैंकिंग क्षेत्र में सबसे उच्चतम डिग्री है | हिंदी में विशेष रूचि रखते है ओर पिछले तीस वर्षो से लिख रहे है | ये व्यंगात्मक शैली में देश की परीस्थितियो पर कभी भी लिखने से नहीं चूकते | ये लन्दन भी रहे और वहाँ पर भी बैंको से सम्बंधित लेख लिखते रहे थे| आप भारतीय स्टेट बैंक से मुख्य प्रबन्धक पद से रिटायर हुए है | बैंक में भी हाउस मैगजीन के सम्पादक रहे और बैंक की बुक ऑफ़ इंस्ट्रक्शन का हिंदी में अनुवाद किया जो एक कठिन कार्य था| संपर्क : 9971006425

2 COMMENTS

  1. नमस्कार, रस्तोगी जी लगे रहिए.
    टिप्पणी लिखूँ या ना लिखूँ, आपकी कविता अवश्य पढ लेता हूँ.
    विशेष आपकी कविता मात्र कविता ही नहीं होती; उसमें सीख भी होती है.
    कभी व्यंग्य भी होता है.
    सामयिक विषय होता है.
    आप की लेखनी रोचक है.
    सदैव कुछ विशेषता अवश्य होती है.
    धन्यवाद.
    मधुसूदन

    • डॉ.मधुसूदन जी
      नमस्कार, विलम्ब के लिये क्षमा करना| प्रंशसा के लिये बहुत बहुत धन्यवाद | मेरा एक काव्य संग्रह आ रहा है ,मै चाहता हूँ कि मेरी रचनाओ तथा मेरे बारे में कुछ टिपण्णी लिखे जिसको मै संग्रह के कुछ पहले प्रश्ठो पर देना चाहता हूँ मेरा जीवन परिचय कविता से पूर्व ही लिखा रहता है अगर आप और कुछ मेरे बारे या कविता के बारे में पूछना चाहते है तो मै आपको अवगत करा दूंगा | आशा है कि मेरी इस इच्छा की पूर्ती करने की कृपा करेगे

      भवदीय
      राम कृष्ण रस्तोगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here