लॉक डाउन है,घर से निकलते क्यों हो |

0
184

लॉक डाउन है,घर से निकलते क्यों हो |
फिर बेबजह पुलिस से इलझते क्यों हो ||

मालूम है तुमको कोरोना कहर ढा रहा |
फिर मौत को गले लगाते क्यों हो ||

घर में है जब सुंदर सी पत्नि तुम्हारी |
फिर बाहर जाकर इश्क लडाते क्यों हो ||

बूढ़े हो गये जवानी ढल गयी है तुम्हारी |
फिर आईने के सामने संवरते क्यों हो ||

चैट करके इश्क करते हो मोबाइल पर |
फिर इश्कियो से मुलाकात करते क्यों हो |

मिलेगे जरूरी सामन तुम्हे अपने घर पर |
फिर भी घर से तुम निकलते क्यों हो ||

आर के रस्तोगी

Previous articleसंक्रमण की चैन बनने से रोके रखना किसी एक व्यक्ति के बस की बात नहीं
Next articleबनारस की गली में
आर के रस्तोगी
जन्म हिंडन नदी के किनारे बसे ग्राम सुराना जो कि गाज़ियाबाद जिले में है एक वैश्य परिवार में हुआ | इनकी शुरू की शिक्षा तीसरी कक्षा तक गोंव में हुई | बाद में डैकेती पड़ने के कारण इनका सारा परिवार मेरठ में आ गया वही पर इनकी शिक्षा पूरी हुई |प्रारम्भ से ही श्री रस्तोगी जी पढने लिखने में काफी होशियार ओर होनहार छात्र रहे और काव्य रचना करते रहे |आप डबल पोस्ट ग्रेजुएट (अर्थशास्त्र व कामर्स) में है तथा सी ए आई आई बी भी है जो बैंकिंग क्षेत्र में सबसे उच्चतम डिग्री है | हिंदी में विशेष रूचि रखते है ओर पिछले तीस वर्षो से लिख रहे है | ये व्यंगात्मक शैली में देश की परीस्थितियो पर कभी भी लिखने से नहीं चूकते | ये लन्दन भी रहे और वहाँ पर भी बैंको से सम्बंधित लेख लिखते रहे थे| आप भारतीय स्टेट बैंक से मुख्य प्रबन्धक पद से रिटायर हुए है | बैंक में भी हाउस मैगजीन के सम्पादक रहे और बैंक की बुक ऑफ़ इंस्ट्रक्शन का हिंदी में अनुवाद किया जो एक कठिन कार्य था| संपर्क : 9971006425

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here