श्रंगार रस के कवि

3
415

frndमित्र एक कविता लिखें,

चित्र भी संग चिपकायें,

चित्र देख कविता लिखें,

या लिखकर गूगल पर जायें।

शब्द जाल ऐसा बिछायें,

हम उलझ उलझ रह जायें।

श्रँगार मिलन की वेला मे

हवा मे ख़ुशबू उड़ायें।

सूखे पत्तो से भी ,

कवि  उनकी आहट पाँयें।

 

दूजे  मित्र  कविता लिखें,

समय के घाव बतायें,

विरह की अग्नि में तड़प कर,

विरह के गीत गाँये।

‘उनके’ साथ बिताये पल,

याद करें दोहरायें,

बीती बातों के मोह से,

बाहर निकल न पाये।

श्रंगार रस के ये कवि

दुनियाँ इक और बसाये,

कल्पना की दुनियाँ मे,

मन पछी इधर उधर उड़ाये,

कविता मे किस के गुण  गांयें,

घर मे पत्नी के नाज़ उठायें।

Previous articleइन्सानियत और मानवता है सबसे बड़ा धर्म
Next articleमँहगी रोटी – सस्ती कार
बीनू भटनागर
मनोविज्ञान में एमए की डिग्री हासिल करनेवाली व हिन्दी में रुचि रखने वाली बीनू जी ने रचनात्मक लेखन जीवन में बहुत देर से आरंभ किया, 52 वर्ष की उम्र के बाद कुछ पत्रिकाओं मे जैसे सरिता, गृहलक्ष्मी, जान्हवी और माधुरी सहित कुछ ग़ैर व्यवसायी पत्रिकाओं मे कई कवितायें और लेख प्रकाशित हो चुके हैं। लेखों के विषय सामाजिक, सांसकृतिक, मनोवैज्ञानिक, सामयिक, साहित्यिक धार्मिक, अंधविश्वास और आध्यात्मिकता से जुडे हैं।

3 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here