आइये जाने अच्छे परीक्षा परिणाम हेतु क्या करें विद्यार्थी/स्टुडेंट(different ways to get good marks in examination)

हमारे भारतीय ज्योतिष शास्त्र (फलित) में प्रत्येक राशी के अलग-अलग शुभ और अशुभ असर/परिणाम/प्रभाव बताये गए हें क्योंकि वर्तमान गोचरीय ग्रहों के योगायोगों में परिवर्तन होते रहता है. यदि उनकेअनुसार ग्रहयोग का विद्यार्थियों पर पडऩे वाले शुभ एवं अशुभ प्रभावों का सही-सही आंकलन कर लिया जाय तो निश्चित तौर पर तदनूरूप किये गये उपायों से अध्ययन में अभिरूची और एकाग्रता बढ़ सकता है. और परीक्षा में अधिकतम अंक के साथ उत्तीर्ण हो जाता है.

जेसा सभी को पता हे माह दिसम्बर,जनवरी, फरवरी ये तीनों महीने सभी माता पिता/अभिभावकों के लिये काफी महत्वपूर्ण होता है. उपरोक्त महिनें में उनके बच्चों पर ज्यादा ध्यान देना पड़ता है.उसकी वजह यह हे की आगामी मार्च अप्रैल के महिने में प्राय: सभी बच्चों /कक्षाओं की वार्षिक परीक्षाएं होती हैं. इसी समय अभिभावक द्वारा इनके लाडलों को बुद्धिवर्धक,आयुवेर्दिक और पोष्टिक आहार देने के साथ साथ उनके स्वास्थ्य के प्रति सजग तो रहते ही साथ-साथ उनके मन में ज्योतिषीय सलाह भी लेने की इच्छा पैदा हो जाती हें की उनके नोनिहाल का भविष्य /परिणाम केसा होगा.??जो सहीसही उपायों के द्वारा अपने बच्चों को अच्छे अंको से उत्तीर्ण कराना चाहते हैं. उनके इस कार्य में सफलता हेतु एक सटीक ज्योतिषीय सुझाव है—

ऐसा देखा गया है कि एक ही विद्यालय में एक ही कक्षा में,एक ही शिक्षक से पढऩे के बावजूद सभी विद्यार्थियों के नम्बर/अंक अलग-अलग आते हैं. उच्च शिक्षा में तो अध्ययन को आगामी पड़ाव को बदलकर रख देता है. अच्छे माक्र्स के न मिल पाने के कारण अच्छे स्कूल,कालेज या ईस्टीटयूट, यूनीवर्सिटीयों में प्रवेश नही हो पाता, जिसका कारण पूर्णतया ग्रह योग का शुभाशुभ मानना अनिवार्यता हो जाती है. यदि हम पहले से ही सावधानी बरतें तो शायद परीक्षा के परिणाम शत प्रतिशत अपने पक्ष में रहेगा. शिक्षा के प्रति रूझान विद्यार्थियोंके मन से होता है. चूँकि मन का सम्बन्ध चन्द्रमा से होता है. और सूर्य का सम्बन्ध आत्मासे है और दोनो के सम्बन्धों के आधार पर विद्यार्थियों की परीक्षा की तैयारी करनी चाहिये.उपरोक्त ग्रहों को ध्यान में रखकर प्रत्येक राशियों का वर्तमान गोचरीय प्रभाव अलग-अलग दर्शाया जा रहा है।

मेष राशी के लिए — आपकी राशि का शिक्षा पर कोई कुप्रभाव ग्रहों का नही है. बल्की शनि आपको अपेक्षित फल(शुभ) देगा। यदि आप टेक्रीकल सब्जेक्ट से सम्बन्धीत अध्ययन रत है तो सावधानी अवश्य बरतना पड़ेगा.मैनेजमेंट या कामर्स के प्रति रूचि बढ़ाना होगी. पिछले कक्षाओं के अपेक्षा इस शिक्षा सत्र में अंको में बढ़त मिलेगी।

इन उपाय से होगा लाभ—-अध्ययन कक्ष पूर्व दिशा में बनाने कक्ष के अन्दर वास्तु सम्मत सावधानियां बरतें.सरस्वती यंत्र (सिद्ध एवं प्रमाणित कराकर अपने टेबलपर रखें. लाल चन्दन का तिलक लगावें. टेबल पर गुलाबी रंग की चटायी या कपड़ा बिछायें। ब्राह्मी और तुलसी का अधिक सेवन करें ।

वृषभ राशी के लिए —-आपकी प्रतिभा बरकरार रहेगा. शिक्षा में अरूचि गलत संगति का प्रभाव ही मानना उपयुक्त होगा अत: गलतसंगती से सावधानी बरतें. आपके भाग्य क्षेत्र (गोचरीय)कुम्भ राशिगत गुरु दिसम्बर से परिवर्तन कर रहा है. अत: मिला जुलाकर परिणाम अच्छे रहेंगे। रूचि बढ़ाने आपको अंग्रेजी, गणित,और विज्ञान के विषयों पर ध्यान देना होगा।

इन उपाय से होगा लाभ—- ऊँ नम: शिवाय शान्ताय शशि शेषराय ऊं इस मंत्र का स्फटिक के माला पर प्रत्येक सोमवार और शुक्रवार को 108 बार जप करना शुभदायक रहेगा। स्फटिक (क्रिस्टल बाल) गोल को अपनेअध्ययन कक्ष में लटकाकर रखें।

मिथुन राशी के लिए —आपकी राशि का प्रतिनिधित्व बुध करता है. अतएव पिछले दिनों आपके द्वारा स्कूल आने में आनाकानी का ही कारण है कि आपको निकट सहछात्रों का सहयोग लेना पड़ेगा.आपको मित्रों अथवा सहछात्रों द्वारा मदद भी मिलेगी. लेकिन आप मन के अन्दर से भयको निकालकर परीक्षा की तैयारी दृढ़ता से करें ।

इन उपाय से होगा लाभ—- मौसम परिवर्तन के कुप्रभाव से हमेशा सावधानी बरतें। आंवला, बहेड़ा, का सेवन करें, भगवान सूर्य की उपासना गायत्री मंत्र से करें आपकी एकाग्रता और आत्मबल बढ़ेगा. हरी तुरमली को चांदी में मढ़वाकर धारण करें।

कर्क राशी के लिए —चन्द्र कारक है अत: स्वभाव से चन्चलता है जिसके कारण आपका मन स्थिर नही रहता और एकाग्रता में बाधक है. इस वर्ष आपकी राशि मंगल,केतु, शनि केकारण परीक्षा का परिणाम कुछ विपरीत फल दे सकते हैं. अत: शिक्षा के प्रति तटस्थ होना पड़ेगा. चन्चलता के साथ-साथ मन में सदैव अतिश्योक्ति बनी रहती है. इस कारणआप पिछले वीकली टेस्टों में गलत को गलत जानने के बाद भी मन में शंका हो जाने केकारण उसको सही बताकर आ जाते हैं और बाद पश्चाताप करते हैं. आपको ध्यानपूर्वक सजगता बरतनी होगी।

इन उपाय से होगा लाभ—- ऊँ गं गणपतये नम: इस मंत्र का स्फटिक माला पर जाप करें. माँ सरस्वती सहित गणेश जी का आराधना करें. चिंटियों को शक्कर खिलाना चाहिये. खट्टे खाद्य पदार्थो का सेवन न करें. लाल तूरमली रत्न धारण करें।

सिंह राशी के लिए — -शरारत छोड़ अब शिक्षा में अभिरूची बढ़ानी होगी. पिकनिक में जाना बन्द करें. अध्ययन में नींद आपको इसलिये आती है क्योंकि आपके राशि के द्वादश भाव में शनि एवं दिसम्बर के उत्तरार्ध से एकादश भाव में वृहस्पति आ जायेगा. अत: आलस्य और सोने की एकाग्रता में बढ़त मिलेगी. प्रात: की अपेक्षा रात को ध्यान केन्द्रीत कर पढ़ा करें। वैसे भी इस सत्र में आपको अपेक्षित अंकों में कुछ कमियां रहेगी..

इन उपाय से होगा लाभ—- प्रत्येक शनिवार को सरसो तेल का दीया जलाकर शिवमंदिर अथवा अपने घर के नेरित्य कोण के किसी स्थान पर रखें. प्रात:काल सूर्य का दर्शन अवश्य करें।

कन्या राशी के लिए — -कन्याराशि का स्वामीत्व बुध करता है. संयोग की बात है कि इस वर्ष आपकी ही राशि में शनि का आगमन हुआ जो काफी हद तक शिक्षा अभिरूचि से अलगाव करेगा. स्मरण शक्ति की कमी भी लायेगा.इसी कारण याददाश्त कम होने की पूरी उम्मीद है. पठन पाठन में एकाग्रता के स्थान पर रहस्यपूर्ण अज्ञात सोच में डूब जाना।अत: परिणाम बेहतर बनाने के लिये प्रात: काल पढऩे में रूचि बनाये ।

इन उपाय से होगा लाभ—- भगवान गणेश जी के मंत्र का जाप करें। मंत्र का जाप करें. मंत्र: ऊँ विकटाय नम: ब्राहमी,आंवला केशर, शहद, देशी घी का अधिक सेवन करें. हरी तूरमली रत्न का लॉकेट गले में धारण करें ।

तुला राशी के लिए —खेल से रूचि कम करें,अब परीक्षा का समय नजदीक आ गया सजग होना जरूरी है. कैरम, शतरंज और इण्टरनेट गेम इन्हें पसन्द होते हैं. अभिभावक द्वारा भी बच्चे को सही दिशा निर्देश मिलने पर इस बार की परीक्षा में नया किर्तिमान भी स्थापित कर सकता है.

इन उपाय से होगा लाभ—- प्रत्येक सोमवार को पंचामृत से अभिषेक करें. अपने टेबलपर या अध्ययन कक्ष में मोती शंख रखें. प्रात: स्कूल जाते समय भी सौंफ को खाकर घर से निकले।

वृश्चिक राशी के लिए —भावुकता में आकर स्कूल की अपेक्षा घर में ध्यान ज्यादा रहता है.और कोई भी लगातार चलने वाले चैनलों के कार्यक्रम को न देखें क्योंकि भावुकता में बहकर उन कथाओं याकलाकारों पर ज्यादा रहता है. वैसे भी इसबार आपको अच्छे परिणाम मिलेंगे। थोड़ी सावधानी से आपको और भी अच्छे परिणाम राज्य स्तरीय या देश स्तरीय टॉप टेन में भी सम्मिलित हो सकते हैं.

इन उपाय से होगा लाभ—- अध्ययन कक्ष में सरस्वती मंत्र अथवा शिक्षा पंचदशी यंत्र को स्थापित करें। सायंकाल पठन-पाठन का समय बनावें।

धनु राशी के लिए —आप अध्ययन से कतराते हैं. उसका प्रमुख कारण विडियो गेम(खेल) ही है. अत: आपको तैयारी में अब ध्यान देना होगा. पिछले वर्ष के अपेक्षा इस सत्र में आपको अंकों में कमीयां आ सकती है.अत:आप पिछले कक्षा की अपेक्षा इस वर्ष अधिक अंक प्राप्त करना चाहते हैं. प्रात: कालीन पठन पाठन का समय बनाना चाहिए.

इन उपाय से होगा लाभ—- अपने अध्ययन कक्ष में बंशी बजाते हुएकृष्ण का चित्र स्थापित करें. गायत्री मंत्र को संगीत मशीन दवा अध्ययन कक्ष या कम्प्यूटर में सुनें. पीले रंग का रूमाल सदैव साथ रखें. दुध और केशर का सेवन करें।

मकर राशी के लिए —आपको इस वर्ष अच्छे परिणाम मिलेंगे. आपकी गंभीरता को शरारत में न बदले। क्योंकि शनि राहु के योग से ऐसा हो सकता है. अत: सावधानी बरतें. तार्कीक प्रवृत्ति के कारण टीचर को पढ़ाने व समझाने में पसीना आ जाता है. लेकिन स्वयंकी जागरूकता इनके याददाश्त में अहम भूमिका निभाते हैं.

इन उपाय से होगा लाभ—- मोर का गोल पंख पुस्तकों में रखें.तुलसी पत्र खाना चाहिये मंत्र– ऊं नमो भगवते वासुदेवाय: जाप108 बार स्फटिक माला पर करना चाहिए।

कुम्भ राशी के लिए —आपकी अंग्रेजी या हिन्दी दोनों विषयों में व्याकरण की त्रुटियां अधिक होने की सम्भावना है अतएव आपको मात्राओं और शब्दों पर ध्यान देना आवश्यक है. स्मरण शक्ति तो काफी अच्छी है लेकिन निर्णायक न होने के कारण काफी हद तक एकाकी निर्णय की कमी रहेगी। अत: परस्पर में प्रश्रोत्तरी करना ज्यादा बेहतर होगा।

इन उपाय से होगा लाभ—- उगते सूर्य का नमन करें । ऊँ हुंम जूस:– इस मंत्र का जप करें और अध्ययन कक्ष में त्राटक शिव का चित्र स्थापित करें।

मीन राशी के लिए —विद्यार्थियों को दोस्तों से चर्चा और खेलने अथवा उधम मचाने में अधिक समय गंवाना ठीक नही है. यह हो इस लिए रहा है कि आपके ग्रह योग ठीक नही है. अच्छे परिणाम (अंको) में कमियों के साथ-साथ काफी नुकसान पहुंचाने की भुमिका में ग्रहकों का स्वाभाविक दोष है।

इन उपाय से होगा लाभ—- विद्यावद्र्धक पंचदशी यंत्र को टेबल पर रखें. मोती एवं लाल तूरमली दोनों को चाँदी में मढ़वाकर लॉकेट धारण करें. देशी घी में दूध और केशर मिलाकर सेवन करें।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here