पाकिस्तान में लादेन के छुपे होने की संभावना

osama_bin_ladenअमेरिका समेत दुनिया भर को जिस ओसामा बिन लादेन की लंबे समय से तलाश है, उसके पाकिस्तान के सीमा क्षेत्र में छुपे होने की संभावना जताई गई है। वह अल कायदा का प्रमुख है। उपग्रह की मदद से किए गए एक भू विश्लेषण में इस बात का खुलासा हुआ है।

एक अमेरिकी विश्वविद्यालय की शोध टीम ने भूविज्ञानी थॉमस गिलेस्पी के नेतृत्व में भू विश्लेषण तकनीक का इस्तेमाल किया, जिससे शहरी अपराधियों और विलुप्तप्राय प्रजाति की जानकारी प्राप्त करने में महत्वपूर्ण नतीजे हाथ आए हैं।
यूएसए टुडे की रिपोर्ट में बताया गया कि उपग्रह से प्राप्त छवियों और अन्य तकनीकों के आधार पर वैज्ञानिकों ने कहा कि ओसामा के पाराचिनार के तीन अहातों में छुपे होने की संभावना है। पाराचिनार अफगानिस्तान की सीमा से मात्र 15 किलोमीटर दूर है और इस्लामाबाद के 290 किलोमीटर पश्चिम में स्थित है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here