मिथिला

0
215

हम प्रेमी पान मखान और आम के
भगवती भी जहाँ अवतरित हुईं
हम वासी हैं उस मिथिला धाम के

संतानों को जगाने मिथिला की माएँ
सूर्योदय से पूर्व गाती हैं प्रभाती
सुनाकर कहानियाँ ज्ञानवर्धक
मिथिला की दादी बच्चों को सुलाती

प्रतिभा जन्म लेती है यहाँ पर
कला और सौंदर्य का संसार है
दिखती यहाँ प्रेम की पराकाष्ठा
विश्व प्रसिद्ध हर त्योहार है

संस्कारों से सुसज्जित मिथिला
संस्कृति ही इसकी पहचान है
शांति और उन्नति की शिक्षा देता
हमारा मिथिला सबसे महान् है

✍️ आलोक कौशिक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here