मूंगदाल का चीला ; Moong daal ka cheela

सामग्री (Ingredients)

2 कप मूंगदाल (2 cup moong dal)

2 पिन्च हींग (2 pinch of asafoetida)

कद्दूकस किया अदरक (grated ginger piece)

2 – 3 बारीक कटी हुई हरी मिर्च (2-3 finelly chopped green chilli)

एक कटोरी बारीक काटा हुआ हरा धनियाँ (1 small bowl finelly chopped green coriander)

100 ग्राम ताजा पनीर (100gm fresh cheese)

स्वादानुसार नमक (salt to taste)

तेल (oil)

 

विधि – (process)

मूंग की दाल को 3 – 4 घंटो के लिये पानी में भिगो दें। भीगी हुई दाल में हींग और थोड़ा पानी मिला कर मिक्सी से बारीक पीस लीजिये। पिसी हुई दाल को एक बड़े कटोरे में डालिये और अदरक, हरी मिर्च, हरा धनियाँ और नमक मिला कर अच्छी तरह फैंट लीजिये। पनीर को कद्दूकस कर लीजिये।

नौनस्टिक तवा गरम करें और चम्मच से थोड़ा सा तेल तवे पर चुपड़ दीजिये। दाल के मिश्रण को चमचे में भरकर गरम तवे पर गोल गोल पतला फैलायें। एक छोटी चम्मच से तेल लेकर गोल चीले के चारों ओर डालें और थोड़ा सा तेल उसके ऊपर डाल दें

आप चीले को ऊपर से देख सकेंगे कि उसकी नीचे बाली सतह ब्राउन हो गई है। कलछी की सहायता से पलट दीजिये और दूसरी ओर भी सेकिये। जब चीला दूसरी ओर भी सिक जाय तब उसकी निचली सतह को नीचे कीजिये और ऊपर की सतह पर 2 छोटे स्पून पनीर भरकर बिखेर दीजिये। अब चीले को दोसे की तरह गोल मोड़ दीजिये। मूंगदाल का चीला तैयार है।

 

परोसने का तरीका (process of serving) – मोड़े हुये चीले को प्लेट में रखिये और दही, खट्टी चटनी या हरे धनिये की चटनी के साथ गरमा गरम परोसिये और खाइये।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here