जम्मू:पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। एक बार फिर उसने संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है। गुरुवार को जम्मू एवं कश्मीर के सांबा जिले में गुरुवार को अंतर्राष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर पाकिस्तानी रेंजर्स द्वारा की गई गोलीबारी में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का एक जवान घायल हो गया।
बीएसएफ के सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तानी रेंजर्स ने बिना उकसावे के सांबा और हीरानगर सेक्टर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर गोलीबारी की। रेंजर्स ने करीब दर्जनभर बीएसएफ सीमा चौकियों को निशाना बनाया।रीगल चौकी पर बीएसएफ जवान घायल हो गया। सूत्रों ने कहा, “बीएसएफ ने करारा जवाब दिया है। दोनों पक्षों के बीच सुबह तक गोलीबारी जारी रही।” वहीं, मंगलवार को सांबा में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी गोलीबारी में बीएसएफ का एक कांस्टेबल शहीद हो गया था।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 19 मई को जम्मू एवं कश्मीर दौरे के ठीक दो दिन पहले पाकिस्तान की ओर से संघर्ष विराम का उल्लंघन हुआ है। आपको बता दें कि कल ही सरकार ने ऐलान किया था कि रमजान के पाक महीने में आतंकियों के खिलाफ सेना कार्रवाई नहीं करेगी। गृह मंत्रालय के एक बयान में कहा गया है कि यह फैसला शांतिप्रिय मुस्लिमों के लिए शांतिपूर्ण माहौल में रमजान मनाने में मदद के लिए लिया गया।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *