नई दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली समेत मुंबई, कोलकाता और चेन्नै में शुक्रवार या‌नि आज भी तेल की कीमतों में कटौती देखने को मिली। शुक्रवार को दिल्ली में पेट्रोल के दाम में 25 पैसे कटौती की गई, जिससे राजधानी में पेट्रोल अब 80.85 रुपए प्रति लीटर हो गया है। जब कि डीजल के रेट में 7 पैसे कम किए गए हैं, जिससे डीजल 74.73 रुपए प्रति लीटर हो गया है। वहीं मुंबई में भी पेट्रोल के दाम 25 पैसे कम किए हैं और डीजल में 8 पैसे की कटौती की गई है। मुंबई में अब पेट्रोल 86.33 रुपए और डीजल 78.33 रुपए प्रति लीटर है।आपको बता दें कि पिछले करीब आठ दिनों से तेल के दाम में हो रही कटौती से जनता को मामूली राहत जरूर मिली है। लेकिन इस कटौती से आम आदमी की जेब पर पड़ने वाला बोझ कम नहीं होने वाला है। क्योंकि पेट्रोल के दाम अभी भी दिल्ली में 80 रुपए के पार हैं। जब कि डीजल 74.73 रुपए प्रति लीटर के स्तर पर खड़ा है। पिछले कई महीनों से ईंधन की कीमतें लगातार बढ़ी हैं।