नई दिल्लीः यूपी की राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर में पुलिस कॉन्स्टेबल की गोली से ऐपल के सेल्स मैनेजर विवेक तिवारी की मौत के मामले में प्रदेश की राजनीति गरमा गई है। मायावती के बाद अब अखिलेश ने भी योगी सरकार पर तीखा हमला बोला है। अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी पुलिस से खुद कहते हैं कि ठोक दो।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि समाज को सुरक्षा देने की जिम्मेदारी पुलिस की होती है लेकिन पुलिस वाले ही लोगों को मारने लगे तो फिर समाज के हालात कैसे होंगे? अखिलेश ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या पर दर्ज आपराधिक मामलों को उठाते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री पर खुद आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं।

अखिलेश ने कहा कि यह पहली बार नहीं है जब यूपी पुलिस ने किसी की हत्या की है। उन्होंने इससे पहले नोएडा में हुए जितेन्द्र यादव और बागपत में सचिन गूजर एनकाउंटर और अलीगढ़ में हुए फेक एनकाउंटर की बात उठाई। उन्होंने कहा कि इन सभी फेक एनकाउंटर्स पर प्रदेश सरकार को मानवाधिकार आयोग ने नोटिस भी दिए हैं।