नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की गौरव यात्रा समाप्ति के अवसर पर शनिवार को अजमेर में आयोजित रैली के दौरान कहा कि बीजेपी काम का हिसाब देने में कभी पीछे नहीं हटती है। उन्होंने कहा कि इतनी भयंकर गर्मी में भी उमड़ा यह जन सागर, यह उमंग, यह उत्साह, यह ऊर्जा आप लोगों ने राजस्थान के उज्जवल भविष्य की हस्तरेखा आज लिख दी है।

पीएम ने कहा कि यहां के नागरिक छोटा सा भी मौका मिल जाए अपना काम से चार चांद लगा देने की ताकत रखता है। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले 60 वर्षों से कांग्रेस ने सिर्फ वोट बैंक की राजनीति की है।

पीएम मोदी ने कहा कि हम जब ‘सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय’ मंत्र को लेकर चलते हैं तो उसके उसूलों को जागृत करने का जी जान प्रयास करते हैं। तब जाकर विकास होता है। पीएम ने कहा कि वोट बैंक की राजनीति करने वाले को हिन्दुस्तान के किसी भी कोने में मत घुसने दीजिए। उन्होंने कहा कि जैसे अफसरों के तबाले में उनका वोटबैंक चलता है वैसे पुलिस पुलिस को भी जाति के रंग में रंग दिया जाता है।