मुंबई :बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन आज अपना 76 वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनका स्टारडम जितना 30 साल पहले था उतना ही आज भी है। अमिताभ का मुकाबला किसी से किया ही नहीं जा सकता।इलाहाबाद में जन्मे अमिताभ बच्चन ने अपने करियर की शुरुआत कोलकत्ता में सुपरवाइजर की नौकरी से की थी जहां उनकी सैलरी केवल 800 रुपए थी।- अमिताभ साल 1968 में अपनी सुपरवाइजर की नौकरी छोड़कर कलकत्ता से मुंबई आ गए। अमिताभ दिलीप कुमार से बेहद प्रभावित थे और उनकी तरह अभिनेता बनना चाहते थे। – हैरानी की बात ये है कि जिन अमिताभ की दमदार आवाज के लाखों दीवाने हैं उन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ‘आकाशवाणी’ में आवेदन किया लेकिन वहां उनकी आवाज को नाकार दिया गया था। वैसे जो होता है अच्छे के लिए ही होता है। – अमिताभ के मेकअप आर्टिस्ट उनके बारे में बताते है कि वे बहुत ही साधारण व्यक्ति हैं मैं उन्हें फिल्म ‘जंजीर’ के वक्त से जानता हूं। वो मुझे अपने परिवार के सदस्य जैसा मानते हैं। अमिताभ जी वक्त के इतने पाबंद हैं कि कभी- कभी तो वे समय से पहले भी शूटिंग पर पहुंच जाते हैं और उस वक्त कोई नहीं पहुंचा होता सभी रास्ते में होते है। उस खाली समय में वो वहां के पेड़ पोधों में पानी डालते लगते है वहां की साफ सफाई कराने लगते हैं।