नई दिल्ली : राम मंदिर निर्माण को मद्दे नजर रखते हुए अयोध्या में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और विश्व हिन्दू परिषद द्वारा धर्सभा का आयोजन होना है. इससे ठीक पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अयोध्या में सुरक्षा को मद्दे नजर रखते हुए अयोध्या में सेना की तैनाती की मांग की है.अखिलेश का कहना है कि आरएसएस और वीएचपी दोनों ही भाजपा से जुड़े संगठन हैं और वे किसी भी हद तक जा सकते हैं. ऐसे में अयोध्यावासियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वहां पर सेना को तैनात किया जाना चाहिए.बता दें कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को देखते हुए इन दिनों सपा अध्यक्ष अखिलेश यादब अपने प्रत्याशियों के लिए प्रचार के काम में जुटे हुए हैं. एमपी के पन्ना में रैली को संबोधित करने के बाद अखिलेश यादव ने पत्रकारों से बातचीत में यह बयान दिया.