नई दिल्लीः अयोध्या राम मंदिर निर्माण व प्रधानमंत्री को अयोध्या बुलाने की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठे तपस्वी छावनी के उत्तराधिकारी महंत परमहंस दास को देर रात स्वास्थ्य खराब होने के नाम पर पुलिस ने अनशन स्थल से उठाकर एंबुलेंस में जबरन लाद लिया, और अज्ञात स्थान के लिए रवाना हो गए। इस दौरान अनशन स्थल पर बैठे लोगों ने उन्हें जबरन ले जाने का विरोध भी किया लेकिन किसी ने एक नहीं सुनी। उल्टा वहां मौजूद पुलिस अधिकारियों ने लोगों को डांट कर चुप करा दिया।

औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना अनशन स्थल से जैसे ही रवाना हुए , भारी संख्या में पुलिस बल वहां पहुंचने लगा। बड़ी संख्या में फोर्स को देख कर लोगों को अंदेशा हो गया था कि महंत परमहंस दास का अनशन जबरन तुड़वाने की तैयारी हो गई है। जब तक लोग कुछ समझ पाते उससे पहले पुलिस अधिकारियों की टीमें अनशन स्थल पर पहुंची और देखते- देखते चार जवान सादी वर्दी में आगे बढ़े और उन्होंने महंत को यह कहते हुए कि बाबा तबीयत खराब हो गई स्थल से उठा लिया एंबुलेंस में बैठा दिया । इस बीच अनशन स्थल पर अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष डॉक्टर प्रवीण भाई तोगड़िया के समर्थक उनके आने की प्रतीक्षा अनशन स्थल पर कर रहे हैं।