नई दिल्लीः देश में लगातार बढ़ रही डीजल और पेट्रोल कीमतों के बीच आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने राज्य में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में दो रुपये की कटौती किए जाने का ऐलान किया है। बता दें कि दिल्ली में अब पेट्रोल 23 पैसा महंगा होकर 80.73 रुपये लीटर, जबकि डीजल 22 पैसा बढ़कर 72.83 रुपये लीटर हो गया है।

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू द्वारा ऐलान किया गया है कि राज्य में मंगलवार से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में दो रुपये की कटौती की जाएगी। आपको यह भी बता दें कि आंध्र प्रदेश सरकार पेट्रोल पर 36.42 पर्सेंट और डीजल पर 29.12 पर्सेंट टैक्स (सेल्स टैक्स/वैट) वसूलती है।

विवार को राजस्थान सरकार ने तेल की कीमतों में राहत देने का फैसला किया था। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने पेट्रोल-डीजल पर राज्य सरकार द्वारा वसूले जानेवाले वैल्यू ऐडेड टैक्स (वैट) को 4 प्रतिशत कम करने का ऐलान किया। बता दें कि सभी राज्यों में तेल के दाम आसमान छू रहे हैं। इस तेजी से राजस्थान भी अछूता नहीं हैं। जयपुर में पेट्रोल-डीजल क्रमश: 83.54 और 77.43 रुपये लीटर पहुंच गई थी।